WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इन्टरनेट क्या है ? इन्टरनेट यूज करने के फायदा और नुकसान

Last updated on December 10th, 2020 at 03:35 pm

Internet क्या है ? (Internet Kya Hai Hindi) यह जानना आज के युवा के लिए बहुत जरुरी है क्यूंकि ऑनलाइन की बात करे तो बैंक, ऑफिस, Whatsapp, फेसबुक, पेमेंट App इत्यादि इन्टरनेट पर ही निर्भर हैं |

दुनियां में जब से इन्टरनेट का आगमन हुआ है तब से सभी काम आसन हो गए हैं | इसी के सहारे सभी ऑनलाइन वर्क हो रही है | आप रहते है एक दुसरे से दूर लेकिन घर बैठे जुड़े रहते है जिससे कभी एहसास नहीं होता है और इन्टरनेट के आगे दुनियां छोटी पड़ जाती हैं | हम यहाँ पर बिस्तर से जानते है की इन्टरनेट क्या होता है ? (What Is Internet In Hindi)

internet kya hai hindi
internet

इन्टरनेट क्या है ? Intranet Kya Hai

इन्टरनेट एक ऐसा माध्यम है जिसके वजह से दुनियां के हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं क्यूंकि यह सूचनाओं को आदान- प्रदान करने के लिए TPC/IP PROTOCOL के माध्यम से एक से अधिक कंप्यूटर के बिच संबंध स्थापित करता है |

इन्टरनेट एक प्रकार का महाजाल है जिसके माध्यम से पूरी दुनियां इसके नेटवर्क से जुडी हुई है | जितने भी कंप्यूटर जैसे डिवाइस एक दुसरे तक सुचना पहुंचाते है उनका अलग – अलग पहचान होता है | जिसको Ip Address कहा जाता है |

जानिए कैसे काम करता है इन्टरनेट ? Know how internet works

जैसा की ऊपर बताया गया है इन्टरनेट एक तरह का महाजाल होता है जिसमें सभी कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े होते है | दुनियां का सभी डाटा Server पर Save रहता है | इन्टरनेट से जुड़ने के लिए एक इन्टरनेट सेवा प्रदाता (Internet Service Provider) की जरुरत होती है | इन्हें आवश्यकता अनुसार कुछ शुल्क भुगतान करके कनेक्शन Allow करवाना पड़ता है |

कुछ वर्षो पहले इन्टरनेट चलाने के लिए उपग्रहों का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब सस्ते और मजबूत Optical Fiber Cable का यूज समुन्द्र के रास्ते किया जाता है जिससे हम इन्टरनेट Fast यूज कर सकतें हैं | ये कहना गलत होगा की पूरा इन्टरनेट ऑप्टिकल फाइबर केबल द्वारा ही Access किया जाता है दुनियां में खुफिया एजेंसियां उपग्रह से ही एक्सेस करतें है |

kya hai internet
kya hai internet

जब हम किसी के बारे में जानना चाहते है तो सबसे पहले लैपटॉप/कंप्यूटर/मोबाइल में इनस्टॉल Browser द्वारा Google में Search करते है . फिर यह रिक्वेस्ट “इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर” के पास जाता है | इसी जानकारी को जानने के लिए इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर, Server पर Search करता है |

विवरण मिलते ही Server > Internet Service Provider > Browser ही जानकारी हमे प्राप्त हो जाता है |

इन्टरनेट इस्तेमाल करने के फायदे – Advantages of using internet

आजकल इन्टरनेट से फायदा ही फायदा है क्यूंकि जहां देखों वहां कंप्यूटर, मोबाइल, डाटा, पैक, को यूज में लेने से लाभ ही मिलता है |

  • आज के युवा Social Media साईट जैसे Facebook, Twitter, Instagram, Youtube, Whatsapp, Desivid App, एजुकेशन को इस्तेमाल करते है ये इन्टरनेट से ही चलता है |
  • ब्राउज़र जैसे Chrome, Opera Mini, Firefox, Microsoft Edge का इस्तेमाल इनफार्मेशन ढूंढने में किया जाता है |
  • आज के युवा पढाई करने के लिए इन्टरनेट का सहारा ले रहें है |
  • ऑनलाइन खरीदारी, लेन देन करने के लिए Shopping साईट और बैंकिंग सर्विस का बहुत बड़ा योगदान हैं |
  • ऑडियो कॉल और Video Call करने के लिए कहीं न कहीं इन्टरनेट का उपयोग हो रहा है |
  • इनफार्मेशन और पर्सनल डाटा शेयर करने के लिए Email Id और Google Drive का उपयोग अनिवार्य हो गया है |
  • ऑनलाइन आवेदन तथा अन्य सुविधाएँ उपलब्ध है जिसके लिए इन्टरनेट अनिवार्य है |

इन्टरनेट से हानि – Loss from internet

जहां इन्टरनेट यूज करने से अधिक लाभ हैं वहीँ कुछ हानि भी हो सकती है |

  • #इन्टरनेट यूज करते वक्त सावधानी वरतना जरुरी हैं क्यूंकि गलत तरीके से यूज करने पर Hackers द्वारा डाटा चोरी हो सकता है |
  • कुछ लोग मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया साईट यूज करते है जिसका कमजोरी लत लगना हैं | इन्टरनेट का लत लगने से कीमती समय बर्बाद होता है |
  • किसी भी डिवाइस में Virus एक बहुत बड़ी बीमारी है जिसके वजह से सारा डाटा खराब हो सकता है |
  • इन्टरनेट पर कुछ ऐसे Video (Mms) मौजूद है जिसके वजह से 18 से कम उम्र के बच्चे के लिए हानिकारक हैं |
  • फर्जी वेबसाइट पर पर्सनल इनफार्मेशन डालने से आपका डाटा लिक हो सकता है |

इस लेख में इन्टरनेट क्या है ? (Internet Kya Hai Hindi)  तथा इसके लाभ और हानि समझ में आ गया होगा | इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए Websitehindi.Com पर अन्य पोस्ट पढ़ें |


इसे भी पढ़ें |

एमपीएल (Mpl App) क्या है ? हजारों रुपये कमाई करने का मौका

एंड्राइड फोन और आई.फोन के बिच अंतर – पूरा जानकारी हिंदी में !

जानिए क्यूँ मुस्लिम बहुल देश के नोट पर गणेश भगवान का फोटो लगाया जाता है

नोवोपे हेल्थ इन्सुरांस से फॅमिली प्रोटेक्ट करने के लिए तीस हजार रुपये का फायदा

NERIWALM Tezpur के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु बम्पर भर्ती 2020

1 thought on “इन्टरनेट क्या है ? इन्टरनेट यूज करने के फायदा और नुकसान”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top