Indian Navy Recruitment 2020 [AA & SSR] भर्ती

Last updated on February 10th, 2021 at 06:34 pm

इंडियन नेवी रिक्रूटमेंट (Indian Navy Recruitment 2019) ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (Artificer Apprentice & Senior Secondary Recruits) के लिए भर्ती निकाला है  | इक्छुक उम्मीदवार AA SSR 2020 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

विभाग ने 6400 पदों पर आवेदन करने के लिए 10+2  में 60 % योग्यता वाले उम्मीदवार को आमंत्रित किया है | 10 जुलाई से पहले कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन कर लेना चाहिए |

इंडियन नेवी रिक्रूटमेंट भर्ती 2020

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि28 जून 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि10 जुलाई 2019
परीक्षा की तिथिसितम्बर 2019

आवेदन शुल्क

250 रुपये शुल्क आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करे सकते है |

आयु सीमा

उम्मीदवार का जन्म तिथि 01 फ़रवरी 2000 से 31 जनवरी 2003 के बिच होना चाहिए |

रिक्ति विवरण

पद का नाम कुल पद
Artificer Apprentice500
Senior Secondary Recruits2200
कुल पद2700

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://www.joinindiannavy.gov.in/ वेबसाइट पर जाये | नए कैंडिडेट को न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा | इसके बाद फॉर्म Filled कर सकता है |

निचे के लिंक पर क्लिक करके अधिसूचनाए डाउनलोड करें |

Download Notification Click Here

Sarkari Result / सरकारी नौकरी के बारे में अन्य Notification के लिए Website पर विजिट करें |

upsc cds online form 2019 कॉम्बिंड डिफेन्स सर्विस में Bachelor Degree का भर्ती

South Indian Bank Recruitment साउथ इंडियन बैंक में po और clerk पदों पर भर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top