भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से विदेश में ड्राइविंग करना कितना सही है?

Last updated on December 10th, 2020 at 03:36 pm

How true is driving abroad with Indian Driving Licence?

किसी भी जगह पर गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है | ड्राइविंग लाइसेंस यह प्रमाणित करता है की आप गाड़ी चलाने योग्य है |

गाड़ी को चलाने के लिए इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस (Indian Driving Licence) की जरुरत होती है जो नजदीकी RTO Office से बनवा सकतें है | भारत में हम भारतीय लाइसेंस द्वारा गाड़ी चलाते है तो क्या विदेशों में भी यह संभव है? तो इसका जबाब होगा हाँ , कुछ देशों में भारत के ड्राइविंग लाइसेंस को अधिकार मिला है |

Indian Driving Licence in hindi
Indian Driving Licence

किस देश में गाड़ी कैसे चलाये ?

भारतीय Driving Licence से विदेशों में गाड़ी चलाना संभव है लेकिन वाहन के ट्रैफिक नियमो के बारे में जानना होगा | भारत देश के अलावां अन्य देशों में गाड़ी के नियमों में बदलाव हो सकता है | भारतीय लोग रोड के बायीं ओर गाड़ी चलाते है तो अन्य देशों में दायी ओर गाड़ी चलायी जाती है |

देश का नामगाड़ी चलाने के नियम
अमेरिकाअमेरिका में सड़क के दायीं ओर गाड़ी चलायी जाती है |
मॉरीशसमॉरीशस में सड़क के बायीं ओर ड्राइविंग की जाती है |
न्यूजीलैंडयहाँ सड़क के बायीं ओर गाड़ी चलायी जाती है |
नॉर्वेनॉर्वे देश में सड़क के दायीं ओर ड्राइविंग किया जाता है |
जर्मनीजर्मनी में सड़क के दायी ओर गाड़ी चलायी जाती है |
फ़्रांसफ़्रांस देश में सड़क के दायीं तरफ गाड़ी चलायी जाती है |
ऑस्ट्रेलियांइस देश में सड़क के बायीं ओर ड्राइविंग की जाती है |
साउथ अफ्रीकासाउथ अफ्रीका में सड़क के बायीं ओर गाड़ी चलायी जाती है |
स्विट्जरलैंडइस देश में सड़क के दायीं ओर ड्राइविंग किया जाता है |

 

इस लेख में बताया गया है की आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस (Bhartiya Driving Licence) लेकर अन्य चुनिन्दा देशों में ड्राइविंग आसानी से कर सकतें है |


#driving_licence

इसे भी पढ़ें !

जानिए क्यूँ मुस्लिम बहुल देश के नोट पर गणेश भगवान का फोटो लगाया जाता है

भारत का ISRO तो पाकिस्तान की अंतरिक्ष एजेंसी का नाम क्या है?

टॉयलेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

कहीं आप नकली चावल तो नहीं खा रहें है तो ऐसे करें पहचान !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top