WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Ignou से B.Ed करने में कितना फीस लगता है?

Last updated on July 5th, 2024 at 08:28 am

Ignou से B.Ed करने में कितना फीस लगता है? किसी कोर्स के लिए एडमिशन कराने जाते समय छात्रों के मन में पहला सवाल यह होता है की कोर्स कम्प्लीट करने में कितना खर्च लगता है | उन्हें यह लगता है की कहीं कोर्स को पूरा करने में ज्यादा पैसे न लगाना पड़े |

अलग -अलग Collage और कोर्स के अनुसार कोर्स कम्प्लीट करने में फीस कम या ज्यादा हो सकता है लेकिन यहाँ पर इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Ignou) के बारे में बताने वाला हूं जिससे आपको पता चल जायेगा बी.एड कम्प्लीट करने में कितना खर्च लगता है |

ignou-se-b-ed-karne-me-fees-kitna-lagta-hai
ignou BACHELOR OF EDUCATION कोर्स का फीस

BACHELOR OF EDUCATION कोर्स का फीस

जैसा की आप जानते है प्राइवेट कॉलेज में B.Ed करने में लाखों रुपए से अधिक पैसों का भुगतान करना होता है | जिसके लिए सभी छात्र सक्षम नहीं होते है | अगर आप बी.एड कर लेते है तो टीचर के जॉब प्राप्त करने के लिए नौकरी कर सकते है |

ignou-fees-check
ignou fees check

B.Ed. Programme में इग्नोऊ द्वारा 2 वर्षीय कोर्स पूरा करने में 55,000 रुपए भुगतान करने होते है | यानि की Indira Gandhi National Open University (Ignou) में बी.एड कम्प्लीट करने में एक बार में पचपन हजार रुपए ऑनलाइन मोड से भुगतान करना होता है | (इसे भी पढ़िए विद्यालय चलो केंद्र (Vidyalaya Chalo Kendra) के बारे में फुल जानकारी)

बी.एड में रजिस्ट्रेशन कराने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए की  B.Ed में एडमिशन कराने से पहले एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है जिसका पंजीकरण शुल्क 1,000 रुपए भुगतान करना होता है | इसके अलावा परीक्षा शुल्क के लिए कुछ फीस भुगतान करना होता है | वहीँ कुल फीस की बात करें तो इग्नोऊ से बी.एड करने में पंजीकरण से लेकर नामांकन और बी.एड कम्प्लीट करने में 60,000 रुपए तो खर्च हो ही जाते है |

B.Ed Course Duration

Ignou से B.Ed Course पूरा करने में 2 वर्ष का समय लगता है वहीं किसी भी प्रकार के गड़बड़ी की वजह से 5 वर्ष तक भी B.Ed कम्प्लीट कर सकते है | मान लीजिए किसी वजह से आपका परीक्षा छुट गया है या आप परीक्षा में असफल हो गए है उस स्थिति में 5 साल तक बी.एड कम्प्लीट कर सकते है |

Eligibililty Of Bed

Bed Course पूरा करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट होना चाहिए | अगर आप B.Ed करना चाहते है तो 2 वर्षीय B.Ed के लिए स्नातक में 50% मार्क्स होना चाहिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top