Ignou Exam June 2023 Form Apply – Full Process In Hindi

Last updated on December 22nd, 2023 at 02:03 pm

Ignou Exam June 2023 Form Apply – Full Process In Hindi: इग्नोऊ से एडमिशन लेने के बाद परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म भरना अनिवार्य होता है.

यदि आप परीक्षा का फॉर्म नहीं भरते है तो कैंडिडेट्स के परीक्षा का हॉल टिकेट जारी नहीं किया जाता है. यानि की आप परीक्षा से निष्काषित किए जायेंगे. वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में जून 2023 में परीक्षा फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस बताया हूं ताकि आपको Ignou Exam June का फॉर्म भरने में दिक्कत न हो सके.

इस लेख में एक यूटूब विडियो भी लगाया गया है ताकि Ignou Examination Form भरने में सभी कैंडिडेट को मदद मिल सके. आइये जानते है इग्नोऊ परीक्षा जून 2023 का फॉर्म कैसे भरें.

Ignou Exam June 2023 Form Apply
Ignou Exam June 2023 Form Apply

Ignou Exam June 2023 Form Apply – Full Process

इग्नोऊ (Indira Gandhi National Open University (IGNOU) द्वारा लिए गए परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए स्टेप बाई स्टेप फॉलो कीजिए. इसके अलावा अच्छे से समझने के लिए Youtube Video देखें.

स्टेप 1

जून 2023 का फॉर्म भरने के लिए इग्नोऊ के ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ignou.ac.in पर जाये. डायरेक्ट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये.

Ignou_Exam_June 2023

स्टेप 2

इस पेज पर परीक्षा फॉर्म का Declation को एक्सेप्ट करें.

आगे बढ़ने के लिए Proceed To Filled Online Examination Form के बटन पर क्लिक करें.

Online Examination Form Submission
Online Examination Form Submission

इसे भी पढ़ें: सामुदायिक स्वस्थ्य (Nios) से प्रक्षिक्षण प्राप्त करने वाले ग्रामीण चिकित्सक को नौकरी दे!

स्टेप 3

इस पेज पर Enrollment नंबर दर्ज कर प्रोग्राम सेलेक्ट करें.

Captcha दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.

ignou examination june 2023
ignou examination june 2023

स्टेप 4 (Online Examination Form Tee June – 2023)

इस पेज पर सभी डिटेल्स को सेल्क्ट करना होगा.

(1.) Select Examination Centre:परीक्षा का सेंटर सेलेक्ट कीजिए. जिस शहर में परीक्षा देना चाहते है.

(2.) Do You Want To Change Communication Address: यदि आप एड्रेस बदलना चाहते है तो Yes करें वरना No सेलेक्ट कीजिए.

(3.) Date Of Birth: अभ्यर्थी का जन्म तिथि सेलेक्ट करें.

(4.) Gendre: लिंग सेलेक्ट कीजिए.

(5.) Email: ईमेल आईडी दर्ज करें.

(6.) Mobile Number: मोबाइल नंबर दर्ज करें.

(7.) Are You A PWD Candidate: यदि आप हैंडीकैप है तो Yes /No सेलेक्ट करें.

(8.) Course Code For Which Appearing For The Firdt Time Or Failed In The Earlier Tees: जिस कोर्स का परीक्षा देना चाहते है उस कोर्स को सेलेक्ट कीजिए.

(9.) Submit: सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit पर क्लिक करें.

ignou june form
ignou june form

स्टेप 5

इस पेज पर सभी डिटेल्स का प्रीव्यू दिखाई देगा.

पेमेंट करने के लिए एक Getway सेलेक्ट करें.

आगे बढ़ने के लिए Pay Now पर क्लिक करें.

इसके बाद डेबिट कार्ड, Upi, नेट बैंकिंग से पैसे भुगतान कर सकते है.

ज्यादा से ज्यादा समझने के लिए Website Hindi Youtube चैनल का विडियो देखें.

इस लेख में इग्नोऊ (Ignou Exam June 2023 Form Apply – Full Process In Hindi) का परीक्षा फॉर्म कैसे भरे से संबंधित जानकारी शेयर किया गया है इस लेख में एक विडियो भी लगाया गया है ताकि इग्नोऊ के स्टूडेंट को मदद मिल सके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top