Last updated on December 21st, 2023 at 03:09 pm
इग्नोऊ से एडमिशन लेने के बाद असाइनमेंट बनाना अनिवार्य होता है. अगर आप Ignou Course में नामांकन करा चुके है तो आप सही वेबसाइट पर है. इस लेख में Ignou Assignment Front Page Kaise Banaye के बारे में जानकारी शेयर किया हूं.
Websitehindi.Com के पोस्ट में यह भी बताया हूं की इग्नोऊ में असाइनमेंट के लिए किस प्रकार का कागज (पेपर) इस्तेमाल करें (Ignou Assignment Front Page in hindi)
इस लेख में इग्नोऊ असाइनमेंट (Ignou Assignment In Hindi) बनाने का पूरा प्रोसेस बताया हूं. यदि आप सभी अपडेट जानना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी के Telegram Channel जॉइन करें.
इग्नोऊ में असाइनमेंट का फ्रंट पेज कैसे बनाये (Ignou Assignment Front Page Kaise Banaye)
इग्नोऊ का असाइनमेंट के फ्रंट पेज A4 Paper पर होना चाहिए. यदि आप खुद से असाइनमेंट के फ्रंट पेज बनाना चाहते है तो डेस्कटॉप पर Photoshop सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें.
वहीं मोबाइल पर इग्नोऊ का फ्रंट पेज बनाने के लिए Picart App का इस्तेमाल करें. यहां पर Ignou Assignment Front Page लेकर आया हूं. इस पेज को प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Ignou Assignment Front Page Download
Ignou में असाइनमेंट बनाने के लिए कौन सा पेपर यूज करें?
इग्नोऊ के असाइनमेंट बनाने के लिए A4 Size Paper का इस्तेमाल करें. इस (Assignment A4 Paper – Both Side Ruled) टाइप के पेपर नजदीकी Stationery Shop पर मिल जायेगा.
यदि आप किसी शॉप पर नहीं जाना चाहते है तो भी आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि यहां पर अलग – अलग शौपिंग साईट का यूआरएल शेयर किया हूं जहां से इस्तेमाल करके Assignment A4 Paper Buy कर सकते है.
इसे भी पढ़ें: इग्नोऊ असाइनमेंट डाउनलोड कैसे करें? (How To Download Ignou Assignment)
Best 3 Ignou Assignment Paper In Amazon.In
इस पोस्ट में सबसे बढियां इग्नोऊ के 3 असाइनमेंट रुल टाइप के पेपर का लिंक शेयर किया हूं जो इस प्रकार है.
(1.) Lakeer A4 Ruled White Project Sheets
अमेज़न साईट पर 100 शीट वाला A4 Paper मौजूद है. पेपर का वजन 65-70 Gsm Weight Paper के होने से आपको ज्यादा शीट मिल जायेगा. आप अपना नोट बनाने के लिए या असाइनमेंट तैयार करने के लिए इस पेपर का इस्तेमाल कर सकते है.
(2.) A4 Size One Side Ruled
अगर आप बैचलर डिग्री / मास्टर डिग्री साइंस का असाइनमेंट बनाना चाहते है तो इस पेपर को Amazon.In से Buy कर सकते है. यदि आप सक्षम नहीं है तो मार्किट से भी इस टाइप के पेपर खरीद सकते है.
A4 Size के Ruled Paper खरीदने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये.
(3.) A4 Ruled White Project Sheets
A4 साइज़ के पेपर के तलाश में है तो A4 Ruled White Project Sheets खरीदने के लिए अमेज़न साईट पर जाये. इस लिंक से अनेकों प्रकार के Both Side Ruled पेपर खरीद सकते है.
ए4 साइज़ के पेपर डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये.
इस पोस्ट में इग्नोऊ असाइनमेंट फ्रंट पेज कैसे बनाये (Ignou Assignment Front Page Kaise Banaye) इग्नोऊ असाइनमेंट पेपर कहाँ से खरीदें (Ignou A4 Size Assignment Paper Use Kaise Kare) के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं.
यदि आप इग्नोऊ के स्टूडेंट है तो Websitehindi से असाइनमेंट पेपर डाउनलोड जरुर करें. इसके अलावा ज्यादा समझने के लिए यूटूब विडियो भी देखें. आप हमारे Website Hindi चैनल को Subscribe जरुर करें.