WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Ignou Admission Status Check Kaise Kare? इग्नोऊ एडमिशन का स्थिति चेक कैसे करे |

Last updated on December 16th, 2024 at 09:10 am

Ignou Admission Status Check Kaise Kare? इग्नोऊ द्वारा लिए गए एडमिशन का स्थिति चेक करने का तरीका जानने के लिए वेबसाइटहिंदी पोस्ट को पढ़िए और जानिए कोर्स के लिए पंजीकरण कराने के बाद Status चेक कैसे करे?

सभी Student को इस बात का ख्याल रहता है की उनका एडमिशन Confirm हुआ या नहीं | अगर रजिस्ट्रेशन कराने के हप्ते, दो हप्ते के अंदर Status में Confirmed दिखाई न दे तो बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना होता है |  एडमिशन का स्टेटस सही नही होने से इस बात का भी डर बना रहता है की आवेदन करते समय किसी भी प्रकार के गड़बड़िया तो नही हुई है | वही किसी प्रकार के प्रॉब्लम होने पर फिर से डाक्यूमेंट्स Upload कर Submit करने होते है | सबसे मुख्य बात यह होता है की फॉर्म में किसी भी प्रकार के गलती होने पर इग्नोऊ द्वारा Solve करने का तरीका भी बताया जाता जाता है |

ignou Admission Status

Ignou Admission Status चेक करने के लिए आवश्यक चीजे |

अगर आप पहले से इग्नोऊ में कीसी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर पेमेंट कर चुके है तो आपको बता दू आवेदन का स्थिति देखना बहुत ही जरुरी बन जाता है | (इसे भी पढ़िए Kendriya Vidyalaya Admission 2022 Class-1 New Update)

– इग्नोऊ वेबसाइट पर Login करने के लिए Username और पासवर्ड होना चाहिए |

– आपके पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर होना चाहिए |

– वेबसाइट मैनेज करने के लिए इन्टरनेट की जरुरत होती है |

Ignou Admission Status Check Kaise Kare? इग्नोऊ द्वारा लिए गए एडमिशन का स्थिति चेक कैसे करें |

स्टेप 1

इग्नोऊ द्वारा एडमिशन का स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले Ignou Login Page पर जाये | इग्नोऊ के वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़िए इग्नोऊ से Volunteering For A Better World – VBW पाठ्यक्रम तीन महीने में कम्प्लीट – पूरा विवरण देखें !)

✅ check Status : ignouadmission.samarth.edu.in/

स्टेप 2

Ignou Website पर जाने के बाद Login पेज दिखाई देगा |

  1. Registered Username : इस बॉक्स में Username टाइप कीजिए |
  2. Password : यहाँ पर पासवर्ड दर्ज करें |
  3. Type The Text : इस बॉक्स में Captcha दर्ज करें |
  4. Login : यहाँ पर Login बटन पर क्लिक करें |
ignou-admission

Know Your Status – IGNOU Online Admission

स्टेप 3

अब आप देखेंगे की इग्नोऊ के वेबसाइट पर Login हो गए है | Status चेक करने के लिए My Applications के ऑप्शन पर क्लिक करें |

my-application

स्टेप 4

Application Summary

इस पेज पर एप्लीकेशन का सभी डिटेल्स दिए हुए है | इसी पेज पर Application Status दिया हुआ है | अगर Fresh Application दिया है तो इसका मतलब यह है की आपका एप्लीकेशन अभी Pending में है | वहीँ एडमिशन के लिए आवेदन Accept होने पर आपका एडमिशन Confirm हो जाता है |  नामांकन Confirm होने के बाद स्टेटस में Admission Confirned दिखाई देता है | इसके अलावा Id Card डाउनलोड करने का बटन भी दिया रहता है |

ignou-admission-2022

Youtube विडियो देखिए | Ignou Admission Status

निष्कर्ष (Conclusion)

Wbsite Hindi के पोस्ट में Ignou Admission Status Check Kaise Kare? इग्नोऊ द्वारा लिए गए एडमिशन का स्थिति चेक कैसे करें | के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की आवेदन करने के बाद आवेदन (एडमिशन) का स्थिति चेक कैसे किया जाता है |

इसके अलावा इस पोस्ट में यूटूब विडियो ऐड किया हुआ है जिसको देखने के बाद आसानी से समझा जा सकता है | आप हमारे Desivids Youtube Channel और Website Hindi Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top