WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आईएफएस ऑफिसर (IFS) कैसे बने? सैलरी, योग्यता अन्य जानकारी हिंदी में |

Last updated on June 28th, 2023 at 03:21 pm

क्या आप जानते है IFS Officer Kaise Bane और इस पोस्ट पर जाने के लिए क्या – क्या करना होता है | वेबसाइटहिंदी के इस पोस्ट में IFS Full Form In Hindi, IFS Meaning In Hindi, IFS Kya Hota Hai और IFS Eligibility के बारे में फुल जानकारियां शेयर किया गया है |

इसके पहले आपको इस तरह के बहुत सारे नाम सुनने को मिले होंगे जैसे आईएएस और आईपीएस (IAS & IPS) जो की दोनों ही सिविल सर्विस है | इस तरह के सर्विस प्राप्त करने के लिए बहुत सारे कठिनाइयों का सामना करना होता है |

ifs-officer-kaise-bane-hindi
IFS Officer

इसी तरह Civil Service जैसा ही IFS होता है जिसको पाने के लिए उम्मीदवारों के पास लगन और मन में रुची होनी चाहिए | अब बात होती है परीक्षा की तो आपको बता दू इस तरह के परीक्षा में बैठने का मतलब आपको UPSC Exam क्लियर करना होगा | आइये Websitehindi.Com के पोस्ट में जानते है IFS Officer Kaise Bane और IFS Meaning In Hindi क्या होता है?

आईएफएस क्या है? IFS Kya Hai

आईएफएस के Full Form से ही पता चलता है की इसका मतलब देश – विदेशो से है | यह सर्विस विदेश के नीतियां बनाने में सहयोग करता है | ऐसे देखा जाये तो इसके भी अलग – अलग जगह पर अर्थ बदल जाता है जैसे भारतीय वन विभाग में Indian Forest Service कहा जाता है | लेकिन यहां पर बात हो रही है विदेशी सर्विस की जिसकी Full Form : Indian Foreign Service होता है |

अगर आप अपने देश से बाहर रहकर अच्छे पोस्ट पर जाना चाहते है तो आपके लिए यह Best ऑप्शन हो सकता है | अगर आप विदेशी सेवा के बारे में नहीं जानते है तो पूरी जानकारी आपके लिए है |

IFS Full Form In Hindi

अगर आप टॉप रैंक वाला पोस्ट पाना चाहते है तो आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करना होगा | जिसको हिंदी में भारतीय विदेश सेवा के नाम से जानते है | IFS Full Form “Indian Foreign Service” होता है | अब आप समझ गए होंगे आई.एफ.एस ऑफिसर क्या ओता है |

आईएफएस के लिए योग्यताए

आईएफएस की नौकरी करने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए | अगर आप भारतीय नागरिक है और ग्रेजुएशन किये है तो आप आसानी से नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

इसके अलावा आपके ऊपर किसी भी प्रकार के कोई मुकदमा नहीं होना चाहिए | अगर आप किसी मुक़दमे में फंसे हुए है तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है | 👉(इसे भी पढ़िए एमबीए (MBA Course) क्या है? योग्यता, फीस तथा परीक्षा की तैयारी)

 

आईएफएस ऑफिसर के लिए यू सीमा

अगर आप आईएफएस ऑफिसर बनना चाहते है तो आपको बता दू इस पद के लिए अलग – अलग श्रेणी के अनुसार आयु सीमा में अंतर हो सकता है जो इस प्रकार है |

सामान्य वर्ग : 21 से 32 वर्ष

अन्य पिछड़ा वर्ग : 21 से 35 वर्ष

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति : 21 से 37 वर्ष

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 21 वर्ष से 32 वर्ष

विकलांग : 21 वर्ष से 42 वर्ष

IFS Officer Kaise Bane : आईएफएस ऑफिसर कैसे बने?

 

अगर आप IFS Officer बनने के बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दू इसके लिए Union Public Service Commission (UPSC) का परीक्षा पास करना होता है | इसमें आपको यह भी जानना होता है की कितने पद मौजूद होतें है जिसके लिए आप UPSC में आवेदन करने से पहले जान सके |

यही नहीं Union Public Service Commission के तहत परीक्षा देने से पहले यह कम्प्लीट जानना आवश्यक है की आप किस पद के लिए परीक्षा देना चाहते है उन Upsc परीक्षा के साथ कितने परीक्षा होतें है |

UPSC – के तहत – List Of Group A Services

यहां पर ग्रुप बने होतें है जिसमें दिया रहता है की किस ग्रुप में कौन सी सर्विस को रखा गया है |

जब आप Upsc का आवेदन करते है तो आपको यह चुनाव करना होता है की आप किस पद के लिए परीक्षा देना चाहते है | आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहें है उस पद को चुन कर आवेदन Submit कर सकते है | अगर आप आईएफएस का पद हासिल करना चाहते है तो आपको आईएफएस के सामने टिक करना होगा |

Indian Foreign Service – IFS

Indian Police Service (IPS)

Indian Administrative Service (IAS)

Indian Civil Accounts Service

Indian Railway Traffic Service

Indian Revenue Service (I.T.) Or IRS

Indian Railway Accounts Service

Indian Railway Personnel Service

Indian Revenue Service (Customs And Central Excise)

Indian Defence Accounts Service

Indian Defence Estates Service

Indian Information Service (Junior Grade)

Indian Trade Service, Group ‘A’ (Gr. III)

Indian Railway Protection Force (Assistant Security Commissioner)

Indian Corporate Law Service

Indian P & T Accounts & Finance Service

Indian Audit And Accounts Service

Indian Ordnance Factories Service (Assistant Works Manager, Administration)

Indian Postal Service

UPSC – के तहत – List Of Group – B Services

Armed Forces Headquarters Civil Service

Pondicherry Civil Service

Pondicherry Police Service

Delhi, Lakshadweep, Andaman & Nicobar Islands, Daman & Diu And Dadra & Nagar Haveli Civil Service

Delhi, Lakshadweep, Andaman & Nicobar Islands, Daman & Diu And Dadra & Nagar Haveli Police Service

IFS Officer Kaise Bane In Hindi

“आईएफएस ऑफिसर कैसे बने” जानने के लिए आपको इसके बारे में यह जानकारी होना चाहिए की Upsc की परीक्षा कितने चरण में होते है यानि की Upsc में क्या करना होता है तो आपको बता दू Upsc में तीन स्तर से गुजरना होता है | अगर आप इन सभी में पास हो जातें है तो आपका चयन आसानी से हो जाता है |

Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

यह परीक्षा Upsc का पहला परीक्षा होता है जिसमें 200 अंको में अच्छे नंबर लाकर पास करना पड़ता है | इस परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है जिसके चार विकल्पों में से एक सही हो सकता है |

यह भी जान लेना चाहिए की इसमें जनरल एबिलिटी टेस्ट और सिविल सर्विस ऑपरेटेड टेस्ट लिए जाते है | अगर आप सही अंकों से पास होतें है तो आपको अगले परीक्षा का तैयारी करना होता है |

Mains Exams (मुख्य परीक्षा)

इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न या वस्तुनिष्ठ प्रश्न नहीं पूछे जाते है जिससे यह परीक्षा भी बहुत ही कठिन होता है | जब आप प्रारम्भिक परीक्षा दे देते है तो आपको मुख्य परीक्षा में शामिल होना होता है |

सबसे मुख्य बात यह होता है की इस परीक्षा में सभी प्रश्नों का उत्तर आप अपने मन से लिख सकते है |इसके अलावा आपको अपने लेखन पर भी ध्यान देना चाहिए | अगर ऐसा करते है तो आप इस परीक्षा में सफल हो सकते है |

Interview (इंटरव्यू)

दोनों परीक्षाओं से गुजरने के बाद अंतिम में इंटरव्यू होता है  | इंटरव्यू में कहीं से भी कोई भी प्रश्न पूछे जा सकते है इसलिए यह जरुरी है की आपको कड़ी से कड़ी मेहनत करना चाहिए | अगर आप इंटरव्यू में सफल हो जाते है तो आपकी नौकरी लग जाती है |

आईएफएस के लिए योग्यताएं

आईएफएस की नौकरी करने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए | अगर आप भारतीय नागरिक है और ग्रेजुएशन किये है तो आप आसानी से नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 👉(इसे भी पढ़िए Top 5 Paise Kamane Wale App – पैसे कमाई करने वाला ऐप)

इसके अलावा आपके ऊपर किसी भी प्रकार के कोई मुकदमा नहीं होना चाहिए | अगर आप किसी मुक़दमे में फंसे हुए है तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है |

IFS Officer Salary

अगर आप वेतन के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दू नौकरी करने वाला हर व्यक्ति नौकरी का फॉर्म भरने से पहले अपने सैलरी के बारे में जानना चाहता है | अगर वेतन की बात करें तो आपको जान लेना चाहिए की अलग – अलग विभाग में पदों के अनुसार उम्मीदवारों के लिए अलग -अलग सरणी में सैलरी रखा गया है | अगर आप उच्च स्तर पर कार्य करते है तो आपकी सैलरी ज्यादा हो सकती है |

अब सैलरी की बात करे तो आईएफएस ऑफिसर की सैलरी जूनियर स्केल से लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी तक कम या ज्यादा हो सकता है | इस तरह आप समझ सकते है की आईएफएस के तहत इनकी सैलरी 10,000 रुपये से लाखों रुपये दिए जाते है | अब सवाल यह होता है की आप किस पद पर जाना चाहते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में IFS Officer Kaise Bane, IFS Full Form In Hindi, IFS Meaning In Hindi, IFS Kya Hota Hai के बारे में फुल जानकारियां शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की इस पद पर नौकरी करने के लिये उम्मीदवारों को सैलरी कितना मिलेगा |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा | अगर आप “IFS Officer Kaise Bane” से संबंधित कुल जानकारी जान गए है तो Facebook, Whatsapp पर शेयर कीजिए ताकि अन्य व्यक्ति भी आवेदन करने से पहले इस तरह का जानकारी प्राप्त कर सके | आप हमारे Desivid Youtube Channel और वेबसाइट-हिंदी Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है | #IFSOfficerKaiseBane

यह भी पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top