WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

IBPS Clerk Recruitment For Clerks Post 2022

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पेर्सोंनेल सिलेक्शन (Institute Of Banking Personnel Selection (IBPS) के तहत CRP CLERKS-XII पदों पर आवेदन आमंत्रित है | यदि आप योग्यता रखते है तो दिए गए रिक्ति विवरण –  6035 पदों पर आवेदन कर सकते है |

ऑनलाइन आवेदन करने की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में मौजूद है | Clerks पोस्ट में रूचि रखने वाले उम्मीदवार अधिकारिक नियमो द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे | इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर आवेदन करने का तरीका जान सकते है |

ibps clerk recruitment.jpg

IBPS Clerk Recruitment For Clerks Post 2022

क्लर्क पदों पर आवेदन करते समय केटेगरी , आयु सीमा , योग्यता और एक्टिविटी पर ध्यान देना आवश्यक है | आइये जानते है CRP CLERKS-XII For Vacancies Of 2023-24 में आवेदन करने के लिए क्या करें |

Important Dates For Clerks Post – महत्वपूर्ण तिथियां

क्लर्क पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 01 जुलाई 2022 और आवेदन करने के अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 है | वहीं पेमेंट करने के लिए 01 जुलाई से 21 जुलाई 2022 तक आवेदन शुल्क भुगतान करने का तारीख तय है |

फॉर्म भरने के बाद प्री एग्जाम का कॉल लैटर अगस्त में डाउनलोड होगा |

प्री एग्जाम ट्रेनिंग अगस्त 2022 में होगा | वहीं ऑनलाइन परीक्षा की तिथि सितम्बर – अक्टूबर में आयोजित किया जायेगा | सबसे अंतिम में अप्रैल 2023 में Provisional Allotment होगा |

इसे  भी पढ़िए |

Age Limit For IBPS – आयु सीमा

CRP Clerks -XII पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 01 जुलाई 2022 को 20 वर्ष से 28 वर्ष होना चाहिए | यदि आपकी आयु अठाईस वर्ष से कम है तो आसानी से क्लर्क पदों पर आवेदन कर पाएंगे |

Application Fee For Clerk – आवेदन शुल्क

क्लर्क पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग को 850 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और विक्लांग उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा |

Educational Qualification – एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

 

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक)।

भारत की या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता।

उम्मीदवार के पास वैध मार्क-शीट / डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए कि वह पंजीकरण के दिन स्नातक है और ऑनलाइन पंजीकरण करते समय स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत का संकेत देता है।

 

कंप्यूटर साक्षरता: कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग और कामकाजी ज्ञान अनिवार्य है यानी उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर संचालन / भाषा में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री होनी चाहिए / हाई स्कूल / कॉलेज / संस्थान में एक विषय के रूप में कंप्यूटर / सूचना प्रौद्योगिकी का अध्ययन किया जाना चाहिए।

रिक्ति विवरण

क्लर्क6035

 

Clerk Post Apply Online Kaise Kare

आई.बी.पी.एस द्वारा क्लर्क पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | वेबसाइट पर जाने के बाद अधिसूचना डाउनलोड कर पढ़िए | इस पैराग्राफ के निचे Apply Online करने का लिंक भी मौजूद | आवेदन करने हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

आवेदन करेंपंजीकरण / लोगिन
अधिसूचना डाउनलोडयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

 

Scroll to Top