WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

Last updated on August 1st, 2022 at 12:00 pm

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? How To Earn Money Online – यह सवाल सुनकर अजीब लगता होगा क्यूंकि जितना कहना आसान है उससे कही ज्यादा मेहनत है | उसी में से Online एअर्निंग का माध्यम भी अनेक है |

इन्टरनेट पर जितने भी न्यूज़ वेबसाइट, ब्लॉग, Youtube चैनल है वो सभी Adsense से Earning करते है परन्तु किसी वक्त Google Adsense नहीं रहे तो क्या होगा | क्या कोई अन्य प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से ऑनलाइन एअर्निंग किया जा सकता है |

How To Earn Money Online
How To Earn Money Online

गूगल अद्सेंस के अलावां अन्य कई माध्यम है जिसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन कमाई करने का मौका मिलता है लेकिन थोडा कठिन कार्य करना होगा | अन्य एअर्निंग प्लेटफार्म के साथ Google का Policy बहुत कड़क है | थोडा सा भी गड़बड़ होने पर विज्ञापन Disable हो सकता है |

 

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? – How To Earn Money Online Without Investment

घर बैठे पैसा कमाई करने का अनेक माध्यम है जिसमे से Google Adsense सबसे टॉप में है तो आइये जानने है वो सभी तरीका के बारे में जिसके द्वारा पैसा कमाई होता है |

एडसेंस

अगर आपके पास वेबसाइट या यूटूब चैनल है तो बिना देरी किये ऑनलाइन पैसा कमाई कर सकते है | एडसेंस से जुड़ने के लिए Google के सभी प्राइवेसी पालिसी Follow करना होता है | इसमे Policy का पालन करना होता है की वेबसाइट में कुछ भी कमी रहेगा तो आपका Request Approved नहीं होता है |  अगर आपका Adsense Disable है तो अन्य माध्यम से भी ऑनलाइन कमाई कर सकते है |

एडवरटाइजिंग नेटवर्क – Advertising Network

एडसेंस के अलावां अन्य बहुते एडवरटाइजिंग नेटवर्क है जिसके माध्यम से ब्लॉग, वेबसाइट पर Ads कोड लगा सकते है | Media.Net बहुत बड़ी Add Network है जिसके माध्यम से Google Adsense की तरह Online Earning करने का मौका मिलता है | इसी तरह से अन्य कंपनियां है जिसके माध्यम से Ads लगाया जा सकता है | यहाँ पर आप क्लिक के माध्यम से पैसे कमाई कर सकते है |

 

www.media.net

www.buysellads.com

www.vcommission.com

www.taskbucks.com

www.infolinks.com

एफिलिएट मार्केटिंग – Affiliate Marketing

अगर आप अन्य कंपनियां का प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमाई करना चाहते है तो एफिलिएट मार्केटिंग का सर्विस देनेवाली कंपनियां से ज्वाइन हो सकते है | ऑनलाइन बाजार में Flipkart Affiliate Program और Amazon Affiliate Marketing सबसे पॉपुलर नेटवर्क बन गया है | इन Shopping साईट का एफिलिएट लिंक बनाकर Social साईट या वेबसाइट पर शेयर करना होता है | जो व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा उस प्रोडक्ट के अनुसार कमीशन बनता है |

affiliate-program.amazon.com

affiliate.flipkart.com

www.bluehost.com

in.godaddy.com

www.cuelinks.com

इस लेख में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? How To Earn Money Online With Google के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाई करना चाहते है तो Advertising Network और Affiliate Marketing आपके लिए बहुत अच्छा आप्शन है |


इसे भी पढ़ें |

Motivational Quotes Top 10 App In World

यूटूब चैनल को अन्य गूगल अकाउंट पर ट्रान्सफर कैसे करें ?

सोसाइटी और ट्रस्ट में अंतर जानिए |

बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकले ?

बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकले ?

बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर (बी.आर्च ) कोर्स के बारे में पूरा जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top