Last updated on September 7th, 2024 at 01:37 pm
How To Download Ignou Assignment: यदि आप The Indira Gandhi National Open University (Ignou) से पढाई कर रहें है तो असाइनमेंट डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है.
वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में Master’s Degree, Bachelor’s Degree, P.G. Diploma, Diploma, Certificate, P.G. Certificate, Appreciation Programmes का Assignment Download करने का लिंक शेयर किया हूं ताकि आप घर बैठे असाइनमेंट डाउनलोड कर सकते है.
इग्नोऊ असाइनमेंट डाउनलोड कैसे करें? (How To Download Ignou Assignment)
स्टेप 1
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के किसी भी कोर्स का असाइनमेंट डाउनलोड करने के लिए https://webservices.ignou.ac.in/assignments ऑफिसियल लिंक पर जाये.
Ignou Assignment Download | Click Here |
यहां पर इग्नोऊ का सभी प्रोग्राम दिखाई देगा. जिस Programme (कोर्स) का असाइनमेंट डाउनलोड करना चाहते है उस प्रोग्राम के लिंक पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 2
इस पेज पर Bachelor’s Degree Programmmes के सभी कोर्स का नाम दिखाई दे रहा है. आप जिस कोर्स के असाइनमेंट डाउनलोड करना चाहते है उस कोर्स पर क्लिक करें.
स्टेप 3
इस पेज पर इग्नोऊ का सभी सब्जेक्ट कोड दिए गए है. जिस विषय के असाइनमेंट डाउनलोड करना चाहते है , तो अपने भाषा के अनुसार Hindi पर क्लिक करते है तो असाइनमेंट पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा.
असाइनमेंट जमा कहाँ करें?
इग्नोऊ में असाइनमेंट जमा करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दो माध्यम है. लेकिन कुछ ही स्टडी सेंटर पर ऑनलाइन असाइनमेंट अपलोड करने के लिए कहा जाता है. वहीं इग्नोऊ के अधिकतम स्टडी सेंटर पर ऑफलाइन असाइनमेंट बनाकर असाइनमेंट जमा करना होता है.
इसे भी पढ़ें: Ignou Exam June 2023 Form Apply – Full Process In Hindi
निष्कर्ष
इस लेख में इग्नोऊ असाइनमेंट डाउनलोड कैसे करें? (How To Download Ignou Assignment) और असाइनमेंट बनाकर जमा कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं.
अगर आप इग्नोऊ के स्टूडेंट है तो आपको कहीं जाने के जरुरत नहीं है. किसी भी कोर्स से संबंधित जानकारी जानने के लिए वेबसाइट हिंदी साईट पर कमेंट करें. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe कर सकते है.