-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 27, 2026
होमInternetHighrich Free Registration कर Membership लेने का तरीका

Highrich Free Registration कर Membership लेने का तरीका

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Highrich Free Registration कर Membership लेने का तरीका : क्या आप जानते है फ्री में पंजीकरण करने के बाद कमाई करने का प्लान क्या है? क्या Highrich कंपनी द्वारा ऑनलाइन घर बैठे कमाई किया जा सकता है |

जैसा की आपको पता है आज के समय में कई कंपनियां Highrich Free Registration मार्किट में प्रोडक्ट सेल कर रही है | ऐसी ही हाईरिच कंपनियां है जो अपने ग्राहक को हर तरह के प्रोडक्ट प्रदान करने की कोशिश करता है |

highrich-free-registration-kare

इस साईट पर सबसे पहले पंजीकरण करना होता है | अगर आप इस पोस्ट को पढ़ लेते है तो मात्र 2 मिनट में Highrich Free Registration किया जा सकता है | आइये जानते है Highrich Membership Id क्रिएट कैसे करें?

Highrich.Net (Highrich Free Registration) साईट पर मेम्बर बनने के लिए आवश्यक चीजे |

अगर आप अकाउंट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास जरुरी चीजे भी होना चाहिए जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़िए Phonepe Gpay से बिना इन्टरनेट के पेमेंट कैसे करें?)

– मोबाइल नंबर

– ईमेल आईडी

– स्पोंसर आइडी

– एड्रेस

Highrich Free Registration कर Membership लेने का तरीका

स्टेप 1

हाईरिच अकाउंट पर फ्री रजिस्टर होने के लिए सबसे पहले Google में Highrich.Net सर्च करें | आपके सामने जो सर्च रिजल्ट में वेबसाइट दिखाई देगा उसके Homepage पर जाना होगा |  यहाँ पर Login पेज ओपन होगा | फ्री में पंजीकरण करने के लिए Free Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Free Registration

स्टेप 2 Create A New Account

अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको एक फॉर्म भरने होंगे | (इसे भी पढ़िए Copyright Free Image डाउनलोड करने के 5 Website In Hindi 2022)

(1.) Sponsor Userid : यहां पर Upline का स्पोंसर आईडी टाइप कीजिए |

(2.) Name ( As Per The Bank Pass Book ) : जिस तरह से आपके बैंक अकाउंट में नाम दर्ज है वही नाम इस बॉक्स में दर्ज करें |

(3.) Address : इस बॉक्स में एड्रेस टाइप कीजिए |

(4.) Country : यहां पर देश का नाम सेलेक्ट करें , यहां पर India सेलेक्ट कर रहा हूं |

(5.) Mobile Number : इस बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज करें |

(6.) Email Address : यहां पर ईमेल Id टाइप कीजिए |

(7.) State : राज्य का नाम सेलेक्ट करें |

(8.) District : जिला का नाम दर्ज करें |

(9.) Zipcode : पिन कोड टाइप कीजिए |

(10.) Sign Up : लास्ट में Sign Up बटन पर क्लिक करें |

highrich-create-account

 

स्टेप 3 Registration Confirmation

इस फॉर्म पर आपका सभी डिटेल्स दिया हुआ है | अगर सबकुछ सही है तो Next बटन पर क्लिक करें |

registration

स्टेप 4

इस पेज पर आपका रजिस्ट्रेशन Successfull हो जाता है |

इस पेज पर पासवर्ड और यूजर Id दिया हुआ है | इसके अलावा आपके मोबाइल नंबर पर भी यूजर Id और पासवर्ड प्राप्त होगा |

registration-member

स्टेप 5

यहाँ पर आपको Login पेज पर जाना है| इसके बाद User Id और Password दर्ज कर Login करें |

login

स्टेप 6

यहां पर आपको पासवर्ड सेट करने होंगे | दोनों बॉक्स में पासवर्ड सेट कर Save Changes पर क्लिक करें |

member-id

स्टेप 7

अगले स्क्रीन पर Updated Transaction Password Successfully का Message दिखाई देगा | आपका अकाउंट बनकर Ready हो गया है | अब आप आसानी से मेम्बर बना सकते है |

Updated Transaction Password Successfully

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में Highrich Free Registration कर Membership लेने का तरीका बताया गया हूँ | पोस्ट में यह भी बताया हूँ की अकाउंट क्रिएट करने का पूरा Process क्या है | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें | आप हमारे websitehindi youtube चैनल और desivids को subscribe कर सकते है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US