किसी भी सिम पर हेलो ट्यून सेट कैसे करें?

Hello Tune: सिम पर हेलो ट्यून सेट करना बहुत ही आसान है | यदि आप अपने सिम पर हेलो ट्यून सेट करने के बारे में सोच रहे हैं इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |
इस आर्टिकल में एक वीडियो भी लगाया हूँ जिसको देखने के बाद एयरटेल, जिओ, बीएसएनएल सिम पर हेलो ट्यून सेट कर सकते हैं |

आज के समय में हर कोई मंथली रिचार्ज करता है, जिसमें हेलो ट्यून सेट करने का फ्री ऑफर भी दिए जाते हैं | यदि आपको हेलो ट्यून के बारे में पता नहीं है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर हेलो ट्यून सेट कर पाएंगे |

Hello-Tune
Hello Tune

Hello Tune: हेलो ट्यून क्या है?

हेलो ट्यून एक साउंड है जो सिम पर सेट किया जाता है | अगर कोई आपके फोन पर कॉलिंग करता है तो फोन करने वाले व्यक्ति के पास हेलो ट्यून सुनाई देगा |

Hello Tune म्यूजिक फॉर्मेट में होता है जो आप अपने पसंद के टोन सेट कर सकते हैं | यानी कि आप कह सकते हैं कि फोन करने वाले के फोन पर हेलो ट्यून सुनाई देता है |

Hello Tune Set Kaise Karen

Hello Tune Set करने का अनेकों माध्यम है जिसमें से दो माध्यम बताने वाला हूं |

ऐप के द्वारा हेलो ट्यून सेट करना

गूगल प्ले स्टोर पर अनेको प्रकार के एप मौजूद है जहां से आप हेलो ट्यून सेट कर सकते हैं |

यहां पर मैं Wynki Aap इंस्टॉल करने के बारे में बताने वाला हूं |

इस ऐप के द्वारा आप अपने फोन पर पसंद के हेलो ट्यून सेट कर सकते हैं |

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और Wynki ऐप को डाउनलोड करें |

ऐप इंस्टॉल होने के बाद मोबाइल नंबर से Login करें |

आप जिस म्यूजिक को हेलो ट्यून बनाना चाहते हैं उस म्यूजिक को सर्च बॉक्स में सर्च करें |

आपके सामने सर्च किए गए म्यूजिक दिखाई देगा | सर्च किए गए गाने पर क्लिक करके हेलो ट्यून सेट कर सकते हैं |

नोट: यहां पर ऐड चल सकता है तो आपको इतने समय तक इंतजार करना होगा, जितने समय तक विज्ञापन दिखाई देगा |

कस्टमर केयर से हेलो ट्यून सेट कैसे करें

यदि आप किसी ऐप से हेलो ट्यून सेट नहीं करना चाहते हैं तो कस्टमर केयर से हेलो ट्यून सेट करवा सकते हैं |

जिस कंपनी का सिम यूज करते हैं उस कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करें |

ऑप्शन के अनुसार हेलो ट्यून सेलेक्ट करें और 9 दबाकर कस्टमर केयर से बात करें |

कस्टमर केयर से कहें कि मुझे हेलो ट्यून सेट करना है, यह हेल्लो ट्यून को आप सेट करना चाहते हैं उस सॉन्ग का नाम बताएं |

दिए गए टर्म्स एंड कंडीशन के साथ हेलो ट्यून सेट कर दिए जाते हैं |

ये भी पढ़ें: जियो पोस्टपेड प्लान कौन सा लें?

हेलो ट्यून सेट करने के फायदे?

किसी भी सिम पर हेलो ट्यून सेट करने से थोड़ा सा टोन प्रोफेशनल लगने लगता है |

और जो कोई आपके फोन पर कॉल करता है तो उस व्यक्ति को टोन सुनाई देगा |

यहां से कस्टम टोंस भी सेट किए जा सकते हैं |

वेबसाइट हिंदी के इस आर्टिकल में हेलो ट्यून सेट कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं |

यदि आप हेलो ट्यून सेट करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानना चाहते हैं तो यूट्यूब वीडियो जरूर देखें | लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top