Heat Protector का यूज बालों पर कैसे करते है?

Last updated on June 21st, 2024 at 04:46 pm

Heat Protector का यूज बालों पर कैसे करते है? क्या यंग लड़के को हीट प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए , इन सभी सवालों का जबाब वेबसाइटहिंदीडॉटकॉम के आर्टिकल में मिलेगा | इस पोस्ट में यह भी जानेंगे की बेहतर बालों के लिए हीट प्रोटेक्टर का यूज कैसे करते हैं (Heat Protector Ka Yuj Kaise Karte Hain)

जैसा की आप जानते है आज के फैशन में हर कोई अपने बालों को मुलायम और स्ट्रेट करना चाहता है | ऐसे में टीवी और इन्टरनेट पर तरह – तरह के विज्ञापन देखकर लोग अलग – अलग प्रकार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहें है | Products इस्तेमाल करने का मतलब यह है की जिस आयल या स्प्रे का यूज कर रहें है क्या वह आपके बालों के लिए ठीक है |

यदि आपको Heat Protector मिल भी जाता है तो जरुरी नहीं आपके बालों में सेट ही करेगा | किसी भी प्रोडक्ट को बालों में यूज करने से पहले इस्तेमाल करने का तरीका आना चाहिए | आपको Best Heat Protection Spray के बारे में भी सही जानकारी पता होना चाहिए | यदि आपके पास कोई हीट प्रोटेक्टर आयल है तो सबसे पहले उसके मैन्युअल गाइड पढ़िए |

Heat-Protector-websitehindi
Heat Protector

Heat Protector: बढियां हीट प्रोटेक्टर कहां से ख़रीदे |

कभी भी बालों में स्ट्रेटनर या Hair Dryer का इस्तेमाल करने से पहले किसी भी हीट प्रोटेक्टर का यूज करना चाहिए | इसके पहले आपको तय करना होगा की आपको कौन सा  Heat Protection Spray खरीदना चाहिए | यहां पर amazon.in से खरीदने के लिए कुछ प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर रहा हूँ | इस प्रोडक्ट को आप अपने आवश्यकता अनुसार Buy कर सकते है |

(1.) Natural Hair Heat Protection Spray For Hair

यदि आप बालों में लगाने के लिए Spray ढूँढ रहें है तो Natural Hair Heat Protection Spray आपके लिए Best Hair Spray हो सकता है | यह Spray Amazon के अलावा Flipkart पर भी मौजूद है | ऑफर के अनुसार 200 मिलीलीटर बोतल का कीमत 299 रुपये है |

इस Spray को पुरुष और महिलाएं सभी प्रकार के बालों में लगा सकते है क्यूंकि इस प्रोटेक्टर को यूज करने पर आपका हेयर सिल्की और स्मूथ बनता है | सबसे खास बात यह है की इससे आपका बाल डैमेज नहीं होता है | इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

Vellasio Natural Hair Heat Protection SprayBuy now for amazon

Easy To Use Heat Protector Spray

बालों में हीट प्रोटेक्टर का यूज करना बहुत ही आसान है | यदि आप Hair Straightener या Hair Dryer को यूज करना चाहते है तो सबसे पहले किसी हीट प्रोटेक्शन आयल का इस्तेमाल करें |

स्टेप 1

सबसे पहले बालों में शैम्पू लगाकर सफाई करें | बालों में Shampoo अच्छे क्वालिटी का यूज करें ताकि आपका बाल डैमेज होने से बच सके | इसके अलावा बालों में कंडीशनर का यूज कर सकते है |

कहने का मतलब यह है की बालों को अच्छे से सफाई करें |

स्टेप 2

बालों को Shampoo करने के बाद मुलायम तौलियां या कपडे से बालों को साफ करें ताकि बालों से पानी अलग हो जाये | याद रखिए यह काम बिलकुल सावधानी से करना होता है |

स्टेप 3

बालों को सीधा करने व बालों को एक दुसरे से अलग करने के लिए ब्रश का यूज कर सकते है |

स्टेप 4

इस हीट प्रोटेक्टर को सिर से 8 इंच दुरी से बालों पर Spray करें | Spray करते समय मुलायम त्वचा और आँखों को बचाना अति आवश्यक है |

स्टेप 5

अब आप अपने आवश्यकता अनुसार Hair Dryer का यूज कर सकते है | इसके अलावा बहुत सारी लड़कियाँ Hair Straightener का यूज करती है |

इसे भी पढ़िए |

Best Heat Protector यूज करने के फायदे |

बेहतर कंपनी के हीट प्रोटेक्टर यूज करने के बालों में फायदे है तो कुछ नुकसान भी है | लेकिन इस पोस्ट में हीट प्रोटेक्टर से होनेवाले लाभ के बारे में बात कर रहा हूँ |

किसी भी Hair ड्रायर का इस्तेमाल करने से पहले बालों में हीट प्रोटेक्शन यूज करने से बालों को डैमेज होने से बचाता है |

यदि आपका बाल घुंघुराले है तो आप अपने बालों को सीधा स्ट्रेट कर सकते है | कुछ स्थितियों में सीधे बालों को राउंड – राउंड किया जा सकता है |

वातावरण में होनेवाले प्रदुषण से बचने के लिए Hair Spray प्रोटेक्शन का यूज कर सकते है |

सूरज की किरणे से बचने के लिए हीट प्रोटेक्शन Spray का यूज किया जाता है |

Hair Heat Protector Spray न यूज करने के नुकसान

यदि आप बालों में Hair Dryer यूज करते समय हेयर हीट प्रोटेक्शन का इस्तेमाल नहीं करते है तो नुकसान ही नुकसान है |

बालों में किसी भी Hair Straightener या हेयर ड्रायर का यूज करने से पहले प्रोटेक्शन आयल का यूज नही करते है तो आपका बाल 100 % डैमेज हो सकता है |

हीट प्रोटेक्टर यूज नही करने से आपका बात अच्छे से स्ट्रेट नहीं होगा | यानि की आप बालों में हेयर ड्रायर यूज करने से पहले Spray का इस्तेमाल नही करते है तो आपका बाल आपके पसंद का नही बनेगा |

हेयर ड्रायर बनाने वाली कंपनियां भी सबसे पहले हीट प्रोटेक्शन यूज करने का सलाह देती है |

निष्कर्ष

वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में Heat Protector का यूज बालों पर कैसे करते है? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की बालों में Hair Dryer का इस्तेमाल करने से पहले हीट प्रोटेक्शन का यूज क्यूँ करना चाहिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top