WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

HDFC Credit Card Pin Generation For 4 Method: क्रेडिट कार्ड पिन बनाये?

Last updated on December 26th, 2023 at 01:08 pm

HDFC Credit Card Pin Generation For 4 Method: एचडीएफसी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने के बाद सबसे पहला काम पिन बनाना होता है. अगर आप HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर चुके है तो चार तरीका (4 Method) से Pin Generate कर सकते है.

एच.डी.एफ.सी बैंक द्वारा “HDFC Credit Card” मिलने पर बिना एटीएम जाये ही Pin Generation किया जा सकता है. वहीं Atm Machine द्वारा भी New Pin Code बनाया जा सकता है.

घर बैठे एटीएम Pin बनाने की जरुरत तब होती है जब एटीएम ब्रांच आपसे दूर हो. इस लेख में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का न्यू पिन कोड बनाने के बारे में पूरा प्रोसेस बताने वाला हूं. How Do I Put A 4 Digit PIN On My Credit Card?

hdfc-credit-card-pin-generation

एचडीएफसी बैंक से क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये (How Can I Generate My ATM PIN For HDFC Credit Card?)

एचडीएफसी बैंक से HDFC Credit Card का पिन बनाने के चार तरीका बताने वाला हूं जो इस प्रकार निम्नलिखित है.

इसे भी पढ़ें: भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में फुल जानकारी |

मेथड: 1 (Using IVR – Call: 18602660333)

क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के लिए मेथड 1 बहुत ही उपयोगी है. यदि आप एटीएम ब्रांच में नहीं जाना चाहते है तो आप घर बैठे टेलीफोन द्वारा 4 डिजिट का Pin Create कर सकते है.

एटीएम Pin बनाने के लिए पेड़ नंबर 18602660333 पर कॉल करना होगा.

नोट: फोन करने के लिए मोबाइल में कम से कम 10 रुपये होना चाहिए. क्यूंकि यह Toll Free नंबर नहीं है. इस नंबर पर कॉल करने के लिए शुल्क देना होता है.

  • सबसे पहले 18602660333 नंबर पर कॉल लगाये.
  • कॉल रिसीव करने के बाद कंप्यूटर द्वारा आवाज सुनाई देगा. यहां पर भाषा सेलेक्ट करना होगा. आप अपने जरुरत के अनुसार हिंदी या English का चुनाव कर सकते है.
  • यहां पर Hindi भाषा के लिए 2 बटन दबाये.
  • HDFC Credit Card का कार्ड नंबर इंटर करने के बाद # दबाएं.
  • New Pin बनाने के लिए 1 दबाएं.
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड प्राप्त होगा. Otp प्राप्त करने के लिए 1 दबाएं.
  • आपके मोबाइल नंबर जो कोड प्राप्त होता है उसे मान्य करने के लिए 1 दबाये.
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होता है. इस Otp को इंटर करें.
  • यदि आप न्यू पिन बनाना चाहते है तो आप अपने पसंद के 4 डिजिट अंक टाइप करने के बाद # दबाएं.
  • फिर से उसी 4 डिजिट न्यू Pin को इंटर करने के बाद # दबाएं.

Congratulations: आपके कार्ड का पिन बनकर तैयार हो गया है. अब आप कभी भी क्रेडिट कार्ड को यूज में ले सकते है.

इसे भी पढ़ें: Onecard Credit Card Review: वनकार्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे व नुकसान

मेथड 2 (By Using Netbanking)

क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के लिए इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है. इन्टरनेट बैंकिंग ऐसा माध्यम है जिसको इस्तेमाल करके बैंक से संबंधित 90 % कार्य किया जा सकता है.

  • सबसे पहले Net Banking में Login करें.
  • लॉग इन करने के बाद Cards या Request सेक्शन में जाएं.
  • Instant Pin Generation का चुनाव कीजिए.
  • कार्ड नंबर सेलेक्ट कर 4 Digit Pin बनाइये.

(नोट: यह प्रोसेस तभी काम करेगा जब आपके बैंक अकाउंट के तहत क्रेडिट कार्ड भेजा जायेगा. यदि आपके पास पहले से HDFC में अकाउंट नहीं है तो क्रेडिट कार्ड का पिन बनाना असंभव है. )

इसे भी पढ़े: क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है?

मेथड 3 (Using Mobilebanking App)

कार्ड का Pin बनाने के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐसा माध्यम है जिसको इस्तेमाल करके क्रेडिट कार्ड का 4 Digit Pin बनाया जा सकता है.

  • सबसे पहले HDFC Mobile Banking में Login करें.
  • Mobile Banking में Login करने के बाद Cards के ऑप्शन में जाये.
  • यहां पर Card का चुनाव कीजिए, जिसके लिए न्यू पिन बनाना चाहते है.
  • Change Pin के ऑप्शन पर क्लिक कर 4 डिजिट पिन सेलेक्ट कीजिए.

इसे भी पढ़ें: बैंक कर्मचारी की शिकायत कहां करें?

मेथड 4 (Using ATM)

अगर आपके नजदीकी गाँव / शहर में hdfc का एटीएम मौजूद है तो एटीएम मशीन का इस्तेमाल कर 4 डिजिट का pin आना सकते है. न्यू pin बनाने के लिए आपके पास कार्ड और मोबाइल नंबर मौजूद होना चाहिए. मोबाइल नंबर से otp verify करने के बाद ही pin create किया जा सकता है.

  • सबसे पहले एटीएम मशीन के पास जाने के बाद कार्ड को स्वाइप कीजिए.
  • आगे बढ़ने के लिए screen पर देखकर प्रोसेस को फॉलो कीजिए.
  • यहाँ पर कार्ड सेलेक्ट कीजिए.
  • change pin पर क्लिक कर pin का निर्माण कीजिए.

इसे भी पढ़ें: Paytm Personal Loan 3 Lakh डायरेक्ट बैंक अकाउंट में कैसे ले?

इस लेख में HDFC Credit Card (HDFC Credit Card Pin Generation) का पिन बनाने के लिए 4 मेथड बताया हूं. इस पोस्ट में एक विडियो भी बनाया हूं जिसको देखने के बाद सही मेथड का इस्तेमाल कर सकते है.

यदि आप क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो सीधे ब्रांच में जाये. इसके अलावा बहुत सारे एजेंट भी मौजूद है जिसके जरिये क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कर सकते है. (नोट: किसी भी एजेंट से संपर्क करने से पहले सोंच समझकर ही आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top