WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

हैकर बनने के लिए क्या करें ?

Hacker कैसे बने ? (What is Hacking) हैकर से फायदा और नुकसान : यह सवाल बहुत अजीब है क्यूंकि ऐसे बहुत लोग जो हैकर बनकर पैसा कमाई करना चाहते है . परन्तु इसमें भी अच्छाई है तो बहुत सारी बुरी आदतें भी हो सकती है |

किसी भी व्यक्ति को हैकर बनने के लिए ऑनलाइन नेट , डाटा बेस, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, कंप्यूटर का ज्ञान, Hosting का अधिक ज्ञान होना चाहिए | हैकर, अच्छा और बुरा सभी काम करता है | हैकर के दिमाग में बहुत सारी बाते घूमता रहता है . परन्तु आपको इस तरह के कार्य करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लेना होगा | ऑनलाइन संबंधित हर डिवाइस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद हैकिंग का काम कर सकते है | इस पोस्ट में हम कभी नहीं कहेंगे की आप दुसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाए |

Hacker kaise bane
Hacker kaise bane

हैकर बनने के लिए क्या करें ?

हम पहले ही बता चुके है की हैकर जैसी कार्य करने के लिए ऑनलाइन इन्टरनेट तथा कंप्यूटर , प्रोग्रामिंग भाषा का ज्ञान होना जरुरी है |

कंप्यूटर का ज्ञान

किसी भी हैकर को कंप्यूटर का Basic Knowledge या पूर्ण ज्ञान होना चाहिए | एक अनुभवी कंप्यूटर (computer hacker a computer expert) ऑपरेटर को हर तरह के Command की जरुरत होती है | आपको यह भी जानना चाहिए की Dos Command क्या होता है ? और इसे इस्तेमाल कैसे करते है | इन्टरनेट कैसे चलाते है और इससे किसी चीज को Modified कैसे करते है वो सभी जानकारी जानना जरुरी होता है तभी आप हैकिंग की ओर कदम रख सकते है |

Basic Knowledge hindi
Basic Knowledge

नेटवर्किंग का ज्ञान – Networking Knowledge

हैकर बनने के लिए Net Working के बारे में जानकारी होना आवश्यक है | अगर आप नेटवर्किंग में TCP/IP, Subnet, Ipv4, Ipv6, Topology, Hub को जानते है तो आप हाकिंग का काम कर सकते है | दुनियां में बहुत लोग किसी वेबसाइट को हैक करने की कोशिश करते है |

Networking Knowledge
Networking Knowledge

प्रोग्रामिंग Language का ज्ञान

कंप्यूटर सिखने के बाद प्रोग्रामिंग भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है | तभी आप वेबसाइट या एंड्राइड एप को हैक कर सकते है |

Language

डाटा बेस

एक हैकर बनने के लिए डाटाबेस बहुत बड़ी पार्ट है जिसको समझना अति आवश्यक है | जब कोई वेबसाइट क्रिएट करता है तो उसके अंदर Data Base होते है जो Control Panel / Hosting से कनेक्ट होता है | इसके बाद आप हैकिंग जैसे कार्य कर सकते है |

Data Base

इंस्टिट्यूट द्वारा पढाई

अगर आपके पास Knowledge की कमी है तो किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेकर बहुत आसानी से प्रोग्रामिंग भाषा , बेसिक कंप्यूटर , C++ , के बारे में जानकारी ले सकते है |

इस पोस्ट में हैकर कैसे बने ? (How To Become A Hacker in hindi) के बारे में जानकारी दिया गया है | अगर आप हैकर बनना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़कर मदद ले सकते है |


इसे भी पढ़ें |

ईपीएफ बैलेंस चेक कैसे करे ?

Yelo App क्या है ? लोन और क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

Best Audio Interface With Cubase Software Buy Amazon | यहां से खरीदें ऑडियो इंटरफ़ेस

ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे देखें ?

Sbi rewards point क्या है ? rewadz का यूज करने का तरीका [एक्स्ट्रा फायदा]

Scroll to Top