Last Updated on 3 years by websitehindi
भारतीय स्टेट बैंक (state bank of india) खाताधारक को एस.बी.आई रिवॉर्ड पॉइंट (Sbi rewards point) के बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है | अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारी (Account holder) है तो फ्री में Rewadz points का यूज कर सकते है |
भारतीय स्टेट बैंक में ऑनलाइन खरीदारी या देन देन करने पर Banks के तरफ से कुछ Points मिलता है | सीधी सी बात है आप भारतीय स्टेट बैंक के ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करते है तो आपको पुरस्कृत किया जाता है | इस पॉइंट का वैलिडिटी होता है |
अगर आप इसे यूज करना चाहते है तो रिचार्ज, होटल बुकिंग, dth रिचार्ज, s.b.i ग्रीन पॉइंट, शौपिंग, करने के लिए रिवॉर्ड का इस्तिमाल कर सकते है |
Sbi rewards point का यूज करने का तरीका
Rewadz को यूज में लेने के लिए YONO SBI app से login करें | एप्लीकेशन में लॉग इन करने के बाद स्क्रोल कर के निचे जाए और sbi Rewads पर क्लिक करें |
इस पेज पर आपके पास जितने भी रिवॉर्ड पॉइंट होगा वह दिखाई देगा |
पॉइंट को इस्तिमाल करने के लिए Redeem now पर क्लिक करें |
यहाँ पर Disclaimer का popup पेज खुलेगा | I Agree पर क्लिक करें |
अब आप SBI Rewardz के वेबसाइट पर रेडिरेक्ट हो चुके है |
नोट:- योनो एप्लीकेशन से rewardz में अलग से लॉग इन करने की जरुरत नहीं होता है | yono app से आप डायरेक्ट rewardz sbi पर पहुँच जायेंगे |
इस पेज से आप अपने आवश्यकता अनुसार पॉइंट का यूज कर सकते है |
अगर आपको समझ में नहीं आये तो youtube विडियो देखकर रिवॉर्ड का यूज कर सकते है |
इस तरह से Sbi rewards point का यूज कर सकते है | अगर आपको इससे संबंधित कोई परेशानी हो तो कमेंट कर सकते है |
#websiteinhindi #websitehindi #sbirewards #howtousesbirewards
संबंधित पोस्ट
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले ?
Paynearby से किसी भी बैंक अकाउंट में money (पैसे) Transfer कैसे करें
पी.एम किसान सम्मान निधि योजना हेतु आवेदन कर 6000 हजार रुपये प्राप्त कैसे करें !
राशन कार्ड ई-कूपन हेतु दिल्ली निवासी फ्री में आवेदन कैसे करें
Covid-19 epass ऑनलाइन कैसे बनवाए e pass प्राप्त करने का तरीका
When reedm the point it show update address and not update,then push the delivery it show something is wrong.