Last Updated on 10 महीना by Abhishek Kumar
भारतीय स्टेट बैंक (state bank of india) खाताधारक को एस.बी.आई रिवॉर्ड पॉइंट (Sbi rewards point) के बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है | अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारी (Account holder) है तो फ्री में Rewadz points का यूज कर सकते है |
भारतीय स्टेट बैंक में ऑनलाइन खरीदारी या देन देन करने पर Banks के तरफ से कुछ Points मिलता है | सीधी सी बात है आप भारतीय स्टेट बैंक के ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करते है तो आपको पुरस्कृत किया जाता है | इस पॉइंट का वैलिडिटी होता है |
अगर आप इसे यूज करना चाहते है तो रिचार्ज, होटल बुकिंग, dth रिचार्ज, s.b.i ग्रीन पॉइंट, शौपिंग, करने के लिए रिवॉर्ड का इस्तिमाल कर सकते है |
Sbi rewards point का यूज करने का तरीका
Rewadz को यूज में लेने के लिए YONO SBI app से login करें | एप्लीकेशन में लॉग इन करने के बाद स्क्रोल कर के निचे जाए और sbi Rewads पर क्लिक करें |
इस पेज पर आपके पास जितने भी रिवॉर्ड पॉइंट होगा वह दिखाई देगा |
पॉइंट को इस्तिमाल करने के लिए Redeem now पर क्लिक करें |
यहाँ पर Disclaimer का popup पेज खुलेगा | I Agree पर क्लिक करें |
अब आप SBI Rewardz के वेबसाइट पर रेडिरेक्ट हो चुके है |
नोट:- योनो एप्लीकेशन से rewardz में अलग से लॉग इन करने की जरुरत नहीं होता है | yono app से आप डायरेक्ट rewardz sbi पर पहुँच जायेंगे |
इस पेज से आप अपने आवश्यकता अनुसार पॉइंट का यूज कर सकते है |
अगर आपको समझ में नहीं आये तो youtube विडियो देखकर रिवॉर्ड का यूज कर सकते है |
इस तरह से Sbi rewards point का यूज कर सकते है | अगर आपको इससे संबंधित कोई परेशानी हो तो कमेंट कर सकते है |
#websiteinhindi #websitehindi #sbirewards #howtousesbirewards
संबंधित पोस्ट
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले ?
Paynearby से किसी भी बैंक अकाउंट में money (पैसे) Transfer कैसे करें
पी.एम किसान सम्मान निधि योजना हेतु आवेदन कर 6000 हजार रुपये प्राप्त कैसे करें !
राशन कार्ड ई-कूपन हेतु दिल्ली निवासी फ्री में आवेदन कैसे करें
Covid-19 epass ऑनलाइन कैसे बनवाए e pass प्राप्त करने का तरीका
अब Paynearby के रिटेलर भी कर करेंगे रेलवे टिकेट बुकिंग
When reedm the point it show update address and not update,then push the delivery it show something is wrong.