WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Gun License कैसे बनवाएं

Last updated on May 13th, 2022 at 01:34 pm

बंदूक का लाइसेंस कैसे बनवाएं योग्यता और ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका: How To Apply For Gun License In Hindi ? अगर आप खुद का गन रखना चाहते है तो Arms licence online apply 2021 में कर सकते है |

दुनियां में बहुत लोगो का शैक गन रखने का होता है | अगर आप खुद को सुरक्षित रखने के लिए बंदूक रखना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है  लेकिन जानकारी के आभाव में कुछ लोग लाइसेंस लेने में असफल हो जाते हैं |

बंदूक-का-लाइसेंस

अगर आप किसी खतरा या ट्रस्ट , कंपनी के लिए बंदूक रखना चाहते है तो लाइसेंस आपके लिए Important है | इसके साथ – साथ होमगार्ड के नौकरी के लिए भी Gun Licence होना अनिवार्य है | आइये जानते है बंदूक का लाइसेंस कैसे बनवाएं – Gun Ka Licence Kaise Banawaye

बंदूक का लाइसेंस कैसे बनवाएं योग्यता और ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

गन / बंदूक का लाइसेंस बनवाने के लिए एक आवेदन करना होगा | यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे Apply कर सकते है | आवेदन करने के बाद आपको एक रिफरेन्स नंबर प्राप्त होता है |

इस रिफरेन्स नंबर से आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है | अगर आपके द्वारा दिए गए जरुरी डॉक्यूमेंट सही पाया जाता है तो आपका फॉर्म Approved हो जाता है |

gun-ka-licence
gun licence

गन का लाइसेंस लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

Gun / बंदूक का लाइसेंस लेने के लिए आपके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है | इसमे से किसी भी डॉक्यूमेंट की कमी होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है | डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Condition को पढना होगा |

आवेदक करने के लिए जरुरी दस्तवेज में वोटर कार्ड / पहचान पत्र , आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पिछले तीन वर्ष का इनकम टैक्स Return कॉपी, करैक्टर सर्टिफिकेट, फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज़ फोटो की जरुरत होती है |

लाइसेंस बनवाने की फीस

गन का लाइसेंस बनवाने से पहले लोगो की मन में बहुत सारे सवाल घूमता है कि ऑनलाइन लाइसेंस बनवाने के लिए कितने पैसे भुगतान करना होता है | आपको जान कर हैरानी होगी की Banduk का Licence लेने में बहुत ही कम पैसे भुगतान करना होता है |

शॉट गन , स्पोर्टिंग गन तथा एंड गन लेने के लिए आवेदक को दस रुपये से सौ रुपये तक भुगतान करना होता है | अगर आप गन को रेनुअल करना चाहते है तो पांच रुपये भुगतान करना होता है |

youtube विडियो देखें |

बंदूक का लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

बंदूक का लाइसेंस भारत के कोई भी व्यक्ति कर सकता है | Apply Online करने के लिए विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ | साईट पर जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन भर सकते है | (इसे भी पढ़ें लीप डे क्या होता है? लीप वर्ष (Leap Day) से मनुष्य पर प्रभाव)

आवेदन करने के लिए स्टेप बाई स्टेप को पढ़ें |

स्टेप 1

आवेदन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

Go to Online Website Apply Now

Apply Online आप्शन पर क्लिक करें |

Apply-Online

स्टेप 2

इस पेज पर Apply Here के आप्शन पर क्लिक कीजिए |

Apply-Here

स्टेप 3

इस पेज पर कुछ आप्शन को सेलेक्ट करना है | (इसे भी पढ़ें Yelo App क्या है ? लोन और क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किस प्रकार उपयोगी है |)

  1. Category: अगर आप अपने सुरक्षा के लिए Gun लेना चाहते है तो Individual सेलेक्ट करें |
  2. State:    राज्य का नाम सेलेक्ट करें |
  3. District: जिला का नाम सेलेक्ट करें |
  4. Name Of The Licensing Authority: लाइसेंस की अथॉरिटी का चुनाव करें |
  5. Service: अगर आप New Licence बनवाना चाहते है तो Application Form -A सेलेक्ट करें |
banduk-ka-licence
licence

स्टेप 4

यहाँ पर एक पेज खुलता है | इस पेज पर पर्सनल इनफार्मेशन और स्थाई पता , अस्थाई पता सही – सही Filled करें | फॉर्म को भरने के बाद Captcha देखकर भरिए |

अगर आपको लगता है की आवेदन कम्प्लीट भरा गया है तो Next पर क्लिक करें |

बंदूक-का-लाइसेंस

स्टेप 5

इस स्क्रीन पर एडिशनल डिटेल्स Submit करना है | आप अपने जरुरत के अनुसार सेलेक्ट करें | (इसे भी पढ़ें दमबेल क्या है? Dambel के फायदे और नुकसान hindi me)

  1. यहाँ पर Ruls को सेलेक्ट करना है जिसके तहत आप प्रोटेक्शन लेना चाहते है |
  2. गाँव, एरिया का अनम भरिए |
  3. Captcha कोड दर्ज कीजिए |
  4. Next पर क्लिक कीजिए |
गन-का-लाइसेंस
gun

स्टेप 6

इस पेज पर Licence Specific Details भरकर Submit करें | (इसे भी पढ़ें The Kapil Sharma Show में कैसे जाये?)

आपको तय करना है की आप कौन सी बंदूक का लाइसेंस लेना चाहते है? और क्यों | यहाँ पर जरुरत के अनुसार बंदूक का नाम सेलेक्ट करें |

सभी डिटेल्स सही-सही भरे जाने के बाद Finish बटन पर क्लिक कीजिए |

gub-licence-in-hindi

 

स्टेप 7 

अगले स्क्रीन पर फोटो और signature upload करना है | फोटो और signature upload करने के बाद submit करें | आपके स्क्रीन पर एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर दिखाई देता है | जरुरत के अनुसार रिफरेन्स नंबर से आवेदन का स्थिति चेक कर सकते है |

signature

गन का लाइसेंस के लिए भरे गए आवेदन का Status चेक कैसे करें |

अगर आप गन का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन Submit कर दिए है तो आसान तरीको से स्थिति भी देख सकते है |

सबसे पहले इसी वेबसाइट पर जाये और Application Status के आप्शन पर क्लिक करें |

Application Status

Status जानने के लिए एप्लीकेशन नंबर और Date Of Birth दर्ज कर Captcha Filled करें और Submit बटन पर क्लिक करें |

gun-registration-hindi

यहाँ पर आप देखेंगे की आवेदन का स्थिति दिखाई देगा |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटHindi.Com के पोस्ट में बंदूक का लाइसेंस कैसे बनवाएं योग्यता और ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका: How To Apply For Gun License In Hindi ? Banduk Ka Licence Banane Ka Tarika बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की रिवाल्वर लाइसेंस ऑनलाइन कैसे करें?

मुझे उम्मीद है यह जानकारी Revolver Pistol Rifle Licence Online Application Form कैसे भरे अच्छा लगा होगा | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top