-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमInternetग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card) क्या है ? और कंप्यूटर  में ग्राफिक कार्ड...

ग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card) क्या है ? और कंप्यूटर  में ग्राफिक कार्ड चेक करने का तरीका

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card) क्या है ? और कंप्यूटर  में ग्राफिक कार्ड चेक करने का तरीका : – अगर आपके पास कंप्यूटर / लैपटॉप होगा तो ग्राफ़िक कार्ड का नाम जरुर सुने होंगे |

कंप्यूटर एक माध्यम है जिसके द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्य सरलता से होती है | ऐसे में फोटो, विडियो, Game अच्छे Quality में देखने के लिए ग्राफ़िक कार्ड की जरुरत होती है | कंप्यूटर / लैपटॉप में जितना अच्छा ग्राफ़िक कार्ड लगा होगा उतना ही क्लीन तस्बीर देख सकते है | आइये जानते है ग्राफ़िक कार्ड क्या है ?

Graphic Card in hindi

जानिए ग्राफ़िक कार्ड क्या है ? What Is A Graphic Card?

ग्राफ़िक कार्ड , लैपटॉप/कंप्यूटर के Motherboard में लगा एक पार्ट हैं | इसे आप कंप्यूटर का हार्ड ड्राइव भी कह सकते है | कंप्यूटर में ग्राफ़िक कार्ड इनस्टॉल रहने से फोटो , विडियो साफ – साफ दिखाई देता हैं | जितने भी अच्छे कंप्यूटर होते है सभी में बढियां ग्राफ़िक कार्ड लगा होता है |

कंप्यूटर में ग्राफ़िक कार्ड चेक कैसे करें ? – How To Check Graphic Card In Computer

किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर में ग्राफ़िक कार्ड चेक करने के लिए स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें |

स्टेप 1

सबसे पहले कंप्यूटर Open करें और My Computer पर Right Click कर Manage पर क्लिक करें |

How To Check Graphic Card In Computer
Check Graphic Card
स्टेप 2

इस पेज पर भी बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे |

ग्राफ़िक कार्ड के बारे में जानने के लिए Device Manager पर क्लिक करें |

Device Manager
Device Manager
स्टेप 3

पहले वाला पेज पर एक Popup पेज खुलेगा | यहाँ पर Display Adapters पर क्लिक करें | इसके बाद आपके ग्राफ़िक कार्ड के बारे में जानकारी मिलेगा |

आप image में Intel (R) HD Graphics 630 नाम से ग्राफ़िक कार्ड देख सकते हैं |

Display Adapters

इस लेख में ग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card) क्या है ? – (What Is A Graphic Card In Hindi) और कंप्यूटर / लैपटॉप में ग्राफ़िक कार्ड चेक कैसे करें के बारे में जानकरी शेयर किया गया है | अगर आप लैपटॉप / कंप्यूटर में फोटो , विडियो क्लीन देखना चाहते है तो अच्छे क्वालिटी का ग्राफ़िक कार्ड इस्तेमाल जरुर करें |


इसे भी पढ़ें |

गूगल में फोटो अपलोड कैसे करें ? –

साइबर क्राइम की रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे करें ?

गूगल में 5 बातें भूलकर भी सर्च न करें |

बिना तराजू के मोबाइल का वजन कैसे देखें?

सिम कार्ड का सीरियल नंबर कैसे निकले ?

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post