WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

ग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card) क्या है ? और कंप्यूटर  में ग्राफिक कार्ड चेक करने का तरीका

ग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card) क्या है ? और कंप्यूटर  में ग्राफिक कार्ड चेक करने का तरीका : – अगर आपके पास कंप्यूटर / लैपटॉप होगा तो ग्राफ़िक कार्ड का नाम जरुर सुने होंगे |

कंप्यूटर एक माध्यम है जिसके द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्य सरलता से होती है | ऐसे में फोटो, विडियो, Game अच्छे Quality में देखने के लिए ग्राफ़िक कार्ड की जरुरत होती है | कंप्यूटर / लैपटॉप में जितना अच्छा ग्राफ़िक कार्ड लगा होगा उतना ही क्लीन तस्बीर देख सकते है | आइये जानते है ग्राफ़िक कार्ड क्या है ?

Graphic Card in hindi

जानिए ग्राफ़िक कार्ड क्या है ? What Is A Graphic Card?

ग्राफ़िक कार्ड , लैपटॉप/कंप्यूटर के Motherboard में लगा एक पार्ट हैं | इसे आप कंप्यूटर का हार्ड ड्राइव भी कह सकते है | कंप्यूटर में ग्राफ़िक कार्ड इनस्टॉल रहने से फोटो , विडियो साफ – साफ दिखाई देता हैं | जितने भी अच्छे कंप्यूटर होते है सभी में बढियां ग्राफ़िक कार्ड लगा होता है |

कंप्यूटर में ग्राफ़िक कार्ड चेक कैसे करें ? – How To Check Graphic Card In Computer

किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर में ग्राफ़िक कार्ड चेक करने के लिए स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें |

स्टेप 1

सबसे पहले कंप्यूटर Open करें और My Computer पर Right Click कर Manage पर क्लिक करें |

How To Check Graphic Card In Computer
Check Graphic Card
स्टेप 2

इस पेज पर भी बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे |

ग्राफ़िक कार्ड के बारे में जानने के लिए Device Manager पर क्लिक करें |

Device Manager
Device Manager
स्टेप 3

पहले वाला पेज पर एक Popup पेज खुलेगा | यहाँ पर Display Adapters पर क्लिक करें | इसके बाद आपके ग्राफ़िक कार्ड के बारे में जानकारी मिलेगा |

आप image में Intel (R) HD Graphics 630 नाम से ग्राफ़िक कार्ड देख सकते हैं |

Display Adapters

इस लेख में ग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card) क्या है ? – (What Is A Graphic Card In Hindi) और कंप्यूटर / लैपटॉप में ग्राफ़िक कार्ड चेक कैसे करें के बारे में जानकरी शेयर किया गया है | अगर आप लैपटॉप / कंप्यूटर में फोटो , विडियो क्लीन देखना चाहते है तो अच्छे क्वालिटी का ग्राफ़िक कार्ड इस्तेमाल जरुर करें |


इसे भी पढ़ें |

गूगल में फोटो अपलोड कैसे करें ? –

साइबर क्राइम की रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे करें ?

गूगल में 5 बातें भूलकर भी सर्च न करें |

बिना तराजू के मोबाइल का वजन कैसे देखें?

सिम कार्ड का सीरियल नंबर कैसे निकले ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top