गूगल में फोटो अपलोड कैसे करें ? –

Last updated on December 1st, 2022 at 12:00 pm

गूगल में फोटो अपलोड कैसे करें ? (How To Upload Photos On Google In Hindi) : सभी चाहते है हमारा फोटो Google में Search करने पर दिखाई दें | अगर आप इन्टरनेट पर Image Upload करना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें |

गूगल में किसी नेता, हीरो का नाम सर्च करने पर तुरंत (Internet Par Photo Upload Karna) दिखाई देने लगता है क्यूंकि उस नाम से फोटो पहले से Upload किया गया है | इसी तरह से कोई भी व्यक्ति अपना फोटो फ्री में अपलोड कर सर्च इंजन में देख सकता है |

How To Upload Photos On Google In Hindi
Upload Photos On Google

दुनियां की सबसे बड़ी सर्च Engine Google में फोटो दिखाने के लिए आपको , अपना फोटो सभी Social साईट पर Same नाम से Upload करना होगा . क्यूंकि सोशल साईट पर फोटो अपडेट करने पर अधिकतर Image Google में Index होतें है तो आइये जानते है गूगल में फोटो अपलोड करने का सही तरीका (Google Par Photo Kaise Save Kare) | हाउ टू अपलोड फोटोज ऑन गूगल इन हिंदी?

गूगल में फोटो अपलोड करने का सही तरीका |

अगर आप Google में फोटोज डालना चाहते है तो डायरेक्ट गूगल में Image Upload करने का कोई आप्शन नहीं है | इसके लिए विभिन्न वेबसाइटो का सहारा लेना होगा |

⇒Social Media साईट पर फोटो Upload करें |

अगर आप अपना फोटो Google में Index कराना चाहते है तो सभी Social साईट पर अलग – अलग टाइप से फोटो Upload करें | सोशल मीडिया (फेसबुक. ट्विटर, Instagram, Tumbler, Linkdin) पर एक ही नाम से Id बनाये और फोटो Upload करें . इससे आपका फोटो बहुत जल्दी Google में Index होगा  |

वेबसाइट के द्वारा

अगर आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो उस वेबसाइट पर फोटो Upload कर Google में Index करा सकते है | फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए Blogger का इस्तेमाल करें | अन्य सभी साईट जैसर Flicker पर भी फोटो Upload करें |

फोटो Upload करते समय ध्यान रखने योग्य बाते |

अगर आप Google या बिंग (Bing) Search Engine में फोटो डालना चाहते है तो कुछ बातों पर ध्यान होना आवश्यक है |

  • कभी भी फोटो Social साईट पर अपलोड करते समय Public सेलेक्ट करें | पब्लिक रखने से आपका इमेज Google Image में दिखाई देगा |
  • यह जरुरी नहीं की Social साईट पर फोटो डालते ही Search Image में आपका फोटो दिखाई देगा | इसके लिए हप्तो या महीनो इंतिजार करना पड़ सकता है |
  • जहाँ पर अप फोटो डाल रहें है उस फोटो के साथ नाम लिखना ना भूले | अगर अप वेबसाइट (Google Main Photo Upload) पर Upload कर रहें है तो Alt में उस नाम को लिखें जिस नाम से फोटो इंडेक्स करवाना चाहते है |

इस पोस्ट में गूगल में फोटो अपलोड कैसे करें ? (How To Upload Photos On Google In Hindi) के बारे में सभी टिप्स दिया गया है | अगर आप Image Google में देखना चाहते है तो सभी सोशल साईट पर Image अपडेट करें |


इसे भी पढ़ें | 

शौचालय योजना लिस्ट 2020 में नाम कैसे देखें ?

ओडिशा वन विकास निगम (OFDC) के तरह विभिन्न पदों पर भर्ती 2020

Abhishek Kumar Bhakti Song Download 2020

एंड्राइड मोबाइल में नंबर ब्लॉक & अनब्लॉक कैसे करे ?

Top 10 Free News Apps For Smartphone In Hindi टॉप दस न्यूज़ एप जिसे फ्री में इस्तेमाल किया जाता है

व्हाट्सएप डीपी हाईड (Lock) कैसे करे ?

1 thought on “गूगल में फोटो अपलोड कैसे करें ? –”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top