भारत देश में आधा जनसख्या से अधिक व्यक्ति बेरोजगार है और दुनियां में Coronavirus महामारी आने से 12 करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हो गए है | बेरोजगारी को देखते हुए दुनिया के बड़ी Search इंजन कंपनी गूगल ने एक Google Kormo Jobs App 18 अगस्त को लांच किया है |
गूगल क्रोमो जॉब्स एप के माध्यम से घर बैठे योग्यता के अनुसार जॉब खोज सकतें है | इस कोरोना वायरस महामारी में अनेक युवा बेरोजगार हो गए है उनके लिए यह एप वरदान साबित हो सकता है | जॉब Apps के द्वारा देश के बड़े – से बड़े शहर में नौकरी ढूँढ पायेंगे |
Google Kormo Jobs App क्या है ?
गूगल Kromo Jobs एप को मोबाइल जॉब पोर्टल कह सकते हैं | इस एप में Profile Setup करने के बाद क्वालिफिकेशन अनुसार जॉब Search कर पायेंगे | एप पर सभी बड़े शहर मौजूद है जो निम्नलिखित है | इसमें से मन पसंद श्रेणी का चुनाव करके Job Apply कर सकते है |
Bengaluru
Chennai
Gurugram
Hyderabad
Kolkata
Mumbai
Navi Mumbai
New Delhi
Noida
Pune
क्रोमो जॉब्स एप द्वारा नौकरी के लिए Apply कैसे करें ?
स्टेप 1
जॉब Apply करने के लिए सबसे पहले Kromo Jobs App डाउनलोड व Install करें |
निचे दिए गए लिंक से एप डाउनलोड कर सकते हैं |
स्टेप 2
एप Open करके Gmail Id से Login करना है | लोगिब करने के लिए Continue As Website पर क्लिक करें |
स्टेप 3
यहाँ पर जॉब Category का चुनाव करना है | आप जिस प्रकार का Job Vacancy सेलेक्ट करेंगे उसी से Related एप Open करने पर दिखाई देगा |
एक से तीन प्रकार का केटेगरी चुनने के बाद Continue पर क्लिक करें |
स्टेप 4
अब आप जहाँ जॉब प्राप्त करना चाहते है वहाँ के Location सेलेक्ट करें | यहाँ पर भी अधिकतम 3 Place ही सेलेक्ट कर पायेंगे |
स्टेप 5
यहाँ पर क्रोमो एप का Homepage दिखाई देगा | किसी भी सेक्टर में जॉब Apply करने से पहले Your Profile पर क्लिक कर विवरण कम्प्लीट करें | फिर जॉब के लिए Apply कर सकतें है |
प्राइवेट जॉब (Private Jobs In India) ढूंढने के लिए यह बढियाँ विकल्प हैं | इन्टरनेट पर अनेक एप / वेबसाइट मिल जायेगा लेकिन उन सभी पर ट्रस्ट नहीं कर सकते है |
आप यह भी जानते है की आसानी से (Sarkari Job Portal) 10Th , 12Th ,B.Sc, B.Tech, M.Tech, It, Iti, Degree Engineering, Diploma, Diploma Engg., Bank PO सरकारी जॉब मिलना कितना मुस्किल है | इसीलिए क्रोमो Apps से Try जरुर करें |
इस पोस्ट में Google Kormo Jobs App क्या है ? ऑनलाइन जॉब सर्च कैसे करे के बारे में जानकारी दिया गया है | यह एक ऐसा Apps है की इसके माध्यम से न्यूनतम योग्यता 8Th Pass Sarkari Job से उच्च योग्यता वाला नौकरी Search कर पायेंगे |
#kromo_jobs
इसे भी पढ़ें |
सोसाइटी और ट्रस्ट में अंतर जानिए |
Best 5 Music Apps के बारे में जानकारी जो यूजर के लिए उपयोगी हैं |
किरायेदार का ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करें !
ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे देखें ?
पुलिस मोबाइल फोन को कैसे ट्रैक करती है?
बिहार पुलिस के तहत Forest Range Officer पदों पर आवेदन आमंत्रित !
bahut is baar app bahut aachha jankari diy job ke liy