WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

गैस एजेंसी कैसे खोले? गैस एजेंसी डीलरशिप लेकर बिजनेस शुरू करने का तरीका

Last updated on November 19th, 2021 at 01:58 pm

गैस एजेंसी कैसे खोले? गैस एजेंसी डीलरशिप लेकर बिजनेस शुरू करने का तरीका हिंदी में जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में Gas Agency Dealership से संबंधित फुल जानकारी शेयर किया गया है |

आज के समय में गैस का इस्तेमाल हर घर में होता है जिससे इसका यूज बहुत ज्यादा है | अगर आप किसी बिजनेस को करना चाहते है तो गैस एजेंसी आपके लिए गुड आप्शन हो सकता है |

gas-agency-dealership-hindi

बहुत सारे लोग गैस का एजेंसी खोलना चाहते है लेकिन जानकारी के अभाव में उन्हें पता नहीं होता है की डीलरशिप कहाँ से ले ताकि एलपीजी गैस का व्यवसाय खोल सके |  आइये जानते है Gas Agency Dealership लेने का प्रोसेस क्या है और क्या करना होता है |

भारत में कौन – कौन सी कंपनियां डीलरशिप देती है?

भारत में तीन कम्पनीयां है जो मुख्य रूप से काम करती है | अगर बात करें कंपनी की तो तीनो Best Lpg Gas कंपनी है |

 

इंडेन गैस, एच पी और भारत गैस

ये तीनो कंपनियां देश में पॉपुलर है जहाँ से इस देश के कोई भी नागरिक डीलरशिप ले सकता है |

एलपीजी गैस (Gas Agency Dealership) की एजेंसी लेने का तरीका

अगर आप एलपीजी गैस एजेंसी लेना चाहते है तो आपको बता दू इसमें बहुत सारे कठिनाइयों का सामना करना होता है | अगर आप आसानी से गैस का डीलरशिप लेना चाहते है तो यह सही नही है | (इसे भी पढ़िए अपने गाने को सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर कैसे अपलोड करें?)

आज के समय में डीलरशिप लेने के लिए पहुँच के साथ – साथ पैसे की जरुरत होती है | अगर आप बिजनेस शुरुआत करने के लिए निवेस करना चाहते है तो आपका काम आगे बढ़ सकता है |

गैस का एजेंसी लेने के लिए योग्यता

भारत में एलपीजी गैस से संबंधित काम करने वाली कंपनी से एजेंसी लेने के लिए व्यक्ति को भारतीय नागरिक होना चाहिए | अगर आप भारतीय नागरिक है तो आसानी से डीलरशिप लेने के योग्य है |

अगर आप पुरुष है या स्त्री तो समझ लीजिए आप एजेंसी के लिए आवेदन भर सकते है | क्यूंकि कोई भी व्यक्ति एजेंसी ले सकता है |

एजेंसी लेने के लिए व्यक्ति को 10 वीं या 12 वीं पास होना चाहिए | इसके साथ – साथ उत्तीर्ण करने का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है |

गैस का एजेंसी लेने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष होना चाहिए | यानि की आप आवेदन कर सकते है |

अगर आपके ऊपर किसी भी प्रकार के केस दर्ज है तो आप आवेदन करने के योग्य नहीं है | इसमें आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों को क्रिमिनल केस से दूर रहना होगा |

एलपीजी गैस सिलेंडर रखने के लिए आपके पास प्रयाप्त मात्रा में जगह होना चाहिए अगर आपके पास गोदाम है तो आसानी से आवेदन भर सकते है |

एलपीजी गैस की एजेंसी लेने में कितना शुल्क लगता है?

गैस एजेंसी के लिए आवेदन करने के लिए कुछ पैसो की जरुरत होती है | अगर आप पैसे Invest करना चाहते है तो आसानी से आवेदन भर सकते है | आवेदन करते समय आप जो पैसा जमा करेंगे वो हमेशा के लिए कंपनी के पास रह जाता है |

गैस एजेंसी के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दू श्रेणी के अनुसार तीन हजार से दस हजार रुपये लग सकता है | सामान्य वर्ग के व्यक्ति के लिए आठ हजार से 10 हजार रुपये तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को पांच हजार रुपये देना होता है |

एजेंसी के लिए सिक्यूरिटी डिपाजिट कितना लगता है?

अगर आपका आवेदन Accept हो जाता है उसके बाद उम्मीदवारों को एक Deposit देना होता है | यानि की आपको सिक्यूरिटी के तौर पर 4 लाख से 5 लाख रुपये देना होगा | इसके साथ डाक्यूमेंट्स देना होता है |

 

Gas Agency Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

एलपीजी गैस के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आपको उस कंपनी का चुनाव करना होगा जिस कंपनी से आवेदन करना चाहते है | जिस कंपनी से Gas Agency Dealership लेना चाहते है उस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन भर सकते है | (इसे भी पढ़िए TIN और PAN में क्या अंतर है? फुल जानकारी हिंदी में |)

 

सबसे पहले उस कंपनी के वेबसाइट पर जाये जिस कंपनी से डीलरशिप लेना चाहते है | अब आपको उस कंपनी के वेबसाइट पर ईमेल और मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होगा |

अकाउंट बनाते वक्त पर्सनल डिटेल्स और अन्य डिटेल्स भरने के साथ – साथ Otp से वेरीफाई करना होगा | इसके बाद आसानी से आवेदन पत्र भरकर सबमिट कर सकते है | इसके साथ आपको लगाने वाले शुल्क का भी भुगतान करना होगा |

Lpg Gas एजेंसी लेते समय सावधानी

अगर आप एलपीजी गैस का एजेंसी लेना चाहते है तो आपको बता दू आवेदन करते समय हर तरह से गलतियां पर बिशेष ध्यान रखना चाहिए | अगर आप कहीं गलती कर देते है तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है |

कभी भी आवेदन करते समय गलतियाँ न करें | इसके अलावा जरुरी दस्तावेजों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए | अब आपको उतना ही पैसे की आवश्यकता होगी जितने में आपका बिजने शुरू हो सके | यानि की आपको 15 लाख से 20 लाख रुपये अपने पास रखना होगा | बिजनेस की शुरुआत करने के लिए ये सब करते है तो आपका आवेदन स्वीकृत हो सकता है |

Youtube विडियो देखिए : LPG GAS AGENCY

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में गैस एजेंसी कैसे खोले? गैस एजेंसी डीलरशिप लेकर बिजनेस शुरू करने का तरीका हिंदी में बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Gas Agency Dealership लेने के लिए क्या – क्या करना होता है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको Lpg Gas एजेंसी से संबंधित जानकारी अच्छा लगा होगा तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर कीजिए ताकि अन्य लोगो तक यह जानकारी हो सके | आप हमारे Desivids Youtube चैनल और Websitehindi Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top