Future Generali Policy Surrender: फ्यूचर जेनराली पालिसी सरेंडर (बंद) कैसे करें?

Last updated on January 16th, 2024 at 06:16 pm

किसी भी बढियां कंपनी के पालिसी खरीदना हर व्यक्ति का सपना होता है. ऐसे में मार्किट में अनेकों कंपनियां है जो लुभावने ऑफर के साथ पालिसी बेचती है. लेकिन इस पोस्ट में यह बताऊंगा की Future Generali Policy Surrender कैसे करें |

Insurance Policy एल आई सी (Life Insurance Corporation Of India) से हो या फ्यूचर जेनराली (Future Generali India Life Insurance Co Ltd) से, पालिसी क्लोज कराने के लिए ब्रांच में जाना ही पड़ता है |

Future Generali Policy Surrender.jpg

फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का पालिसी Surrender करने के लिए Original Documents कॉपी और Original Policy Bond जैसी दस्तावेजों को सामिल करना पड़ता है. आइये जानते है “Future Generali Policy Surrender” करने के प्रोसेस क्या है |

Future Generali Policy Surrender Documents : पालिसी आत्मसमर्पण करने हेतु दस्तावेज

फ्यूचर जेनेरली का पालिसी बंद कराकर Maturity Amount लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार निम्नलिखित है. इस दस्तवेज को लेकर नजदीकी फ्यूचर जेनराली ब्रांच (Office) में जाना होगा |

  • Original Copy Of Id (आइडेंटिटी कार्ड (पैन कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / वोटर कार्ड )
  • Address Proof (आधार कार्ड / पासपोर्ट / वोटर कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र / निवास प्रमाण पत्र )
  • Original Policy Bond (सभी Insurance कंपनियों द्वारा बोंड पेपर मिलता है)
  • Cancelled Cheque Leaf With Pre Printed Name (कैंसिल चेक जिसपर अकाउंट होल्डर का नाम होना चाहिए)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Email Id (ईमेल आईडी)
  • Photo (पालिसी होल्डर का पासपोर्ट साइज़ फोटो)
  • Signature (हस्ताक्षर)
  • Attestation For Thumb Impression (अंगूठे का निशान)
  • Payee Bank Account Details (पालिसी होल्डर का अकाउंट नंबर व डिटेल्स)
  • SRN No. (सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (Service Request Number)

इसे भी पढ़िए |

फ्यूचर जेनराली पालिसी को सरेंडर कैसे करें?

फ्यूचर जेनराली पालिसी को बंद कर पालिसी कंपनी से अमाउंट निकलना मुस्किल है तो Terms & कंडीशन के अनुसार आसान भी है |

स्टेप 1

सबसे पहले पालिसी होलेर को पोस्ट में बताये गए सभी डाक्यूमेंट्स जुटाना होगा . क्यूंकि पालिसी सरेंडर करते समय Original Id प्रूफ का भी होना जरुरी है |

स्टेप 2

इस पैराग्राफ के निचे दिए गए डाउनलोड बटन से Policy Surrender Form डाउनलोड करें | इस फॉर्म और डाक्यूमेंट्स के साथ नजदीकी Future Generali ऑफिस में जाये | ऑफिस में जाकर आपको कहना है की मै पालिसी सरेंडर करना चाहता हूँ |

Download Policy Surrender Form

इसके बाद पालिसी प्रबंधक द्वारा आपके आवेदन के अनुसार कार्यवाही कर कुछ ही दिनों में आपके अकाउंट में पालिसी का रकम ट्रान्सफर कर दिए जाते है | कुछ स्थितियों में कंपनी द्वारा चेक के माध्यम से Maturity Amount भुगतान किया जाता है |

इसके अलावा कस्टमर Support Team से कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Policy Surrender करने के फायदे व नुकसान

  • किसी भी कंपनी के पालिसी सरेंडर करने के बहुत बड़ा नुकसान है तो कुछ स्थितियों में फायदे भी हो सकता है |
  • अगर आप पालिसी को सरेंडर करना चाहते है तो Maturity Amount बहुत ही कम मिलता है.
  • Maturity पूरा पैसा नहीं मिलता है. क्यूंकि सही समय से पहले आप पालिसी सरेंडर कर देते है |
  • पॉलिसी सरेंडर करने से पालिसी अमाउंट पर मिलने वाला ब्याज नहीं मिलता है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में फ्यूचर जेनराली पालिसी सरेंडर (बंद) कैसे करें? (Future Generali Policy Surrender) के बारे में बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की पालिसी क्लोज कराने का प्रोसेस क्या है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top