-4.2 C
New York
गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमInternetफ्री होस्टिंग पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने का फायदा और नुकसान

फ्री होस्टिंग पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने का फायदा और नुकसान

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
क्या आप Free Hosting लेकर वेबसाइट सेटअप करना चाहते है | दुनिया में अनेक लोग  है जो फी  में लाभ लेना चाहते है | फ्री service  में फायदा के साथ नुकसान होती है | इन्टरनेट पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए अनेक  प्लेटफार्म है | जिसपर हम फ्री ब्लॉग / वेबसाइट बना सकते है |
बहुत सारे ब्लॉग बनाने के सर्विस में से कुछ सर्विस है जो पोपुलर है | जैसे blogger पर फ्री में ब्लॉग बनाकर पैसा earn कर सकते है |  यह google के प्रोडक्ट होने के चलते अच्छा भी  है क्यूंकि गूगल बढियां सर्विस प्रदान करता है |  ब्लॉगर पर भी वेबसाइट डिजाईन करके कमाई कर सकते है |
अगर आपके पास पैसा है तो pad होस्टिंग खरीद सकते है | ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए wordpress सबसे पोपुलर वेबसाइट है | यहाँ से आप बिना कोडिंग के सबकुछ डिजाईन कर सकते है |
free-histing

Free Hosting पर ब्लॉग बनाने का फायदा 

  • Free ब्लॉग बनाने का बहुत सारे फायदा है | ऐसे तो फ्री का माल फ्री जैसा ही रहता है | फ्री ब्लॉग बनाने से कुछ मस्ती हो जाता है | और इन्टरनेट पर जान पहचान बढ़ जाती है |
  • फ्री ब्लॉग में होस्टिंग नही लेना पड़ता है | आप जब चाहो तब ब्लॉग creat कर सकते हो | इसमे कोई प्रॉब्लम नही होता है | एक ब्लॉग के साथ – साथ दो , चार , पाच , ब्लॉग फ्री में यूज कर सकते है |
  • blogger पर फ्री ब्लॉग बनाकर पैसा भी कमाई  कर सकते है | ऐसे तो दुनिया में बहुत सारे लोग है जो blogger पर फ्री ब्लॉग बनाकर लाखो रुपये earn कर रहे है | blogger का सर्विस कोई भी यूज कर सकता है |
  • यहाँ पर Free  में  domain नाम भी मिल जाता है लेकिन फ्री डोमेन के अंत में google ने अपने service का नाम दिया है |
  • अगर आप नए है तो सिखने के लिए free hosting पर वेबसाइट create कर सकते है |

फ्री सर्विस यूज करने का नुकसान 

  • Free होस्टिंग में मन पसंद service नहीं मिलता है |
  • फ्री होस्टिंग कभी भी  बंद हो सकता है ब्लॉग बंद होने पर पता भी नही चलता है |
  • फ्री का ब्लॉग मनोरंजन के लिए बहुत अच्छा है | अगर service गूगल का है तो आप अच्छे से manage कर सकते है वरना किसी और का सर्विस पर भरोसा नहीं करना चाहिए |
  • फ्री ब्लॉग पर कभी बढ़िया उम्मीद न करें |
  • फ्री ब्लॉग का होस्टिंग कभी भी ख़तम हो सकता है और आपको पता भी नही चलेगा | इसलिए चाहिए की पेड सर्विस ही यूज करे | अब आपको पता हो गया होगा की फ्री सर्विस यूज करने में क्या फायदा है या नुक्सान |

ये भी पढ़ें: Bihar Electricity Quick Bill Payment – मात्र एक मिनट में

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post