FAU-G Game क्या हैं ? भारतियों के लिए FauG किस प्रकार उपयोगी है |

क्या आप जानते है Fau G क्या है ? और Faug Vs Pubg में कितना बड़ा अंतर है क्यूंकि अभी हल ही में दुनियां का सबसे फेमस Game PUBG इंडिया में Ban हुआ है |

जैसा की आप जानते है दुनियां के बड़ी Game Pubg को भारत में प्रतिबंध होने से भारतीय गेमर्स उदास सा हो गए है इसी को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भारतीय गेमर्स का डिमांड पूरा करने के लिए FAU-G नामक एक भारतीय ऐप की घोषणा की है |

faug kya hai
faug kya hai

FAU-G क्या है ?

FAU-G का पूरा नाम Fearless And United Guards है | इसी Game का पोस्टर अक्षय कुमार (#Akshay Kumar) अपने Twitter Account पर Share किये है | पोस्टर देखकर लगता है की यह #Pubg के बदले में Alternative हैं | लगता है इस गेम के अन्दर फौजी की तरह ही खेल खेलने को मिलेगा |

fau g game kya hai
fau g game kya hai

यह Game भारतीय गेमर्स के लिए वरदान हो सकता है एफएयू-जी के फियरलेस और यूनाइटेड-गार्ड्स नामक एक्शन गेम, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मानिहार आंदोलन का समर्थन करने वाली एक पहल होगी | जब से Akshay Kumar अपने ट्विटर अकाउंट पर #FAU-G का पोस्टर शेयर किये है तब से Facebook, Twitter, Youtube तथा अन्य Social साईट पर जोरो की चर्चा हो रही है | ट्विट में यह भी लिखा गया है की Game से होनेवाली कमाई में से 20 % हिस्सा भारतीय बीर जवानों को मिलेगा |

FAUG Game Download व Install कैसे करें ?

इन्टरनेट पर बहुत लोग Search कर रहे है की FAUJI Game डाउनलोड कैसे करे ? तो आपको बता दें यह गेम न ही इन्टरनेट पर मौजूद है और न ही Play Store पर लेकिन जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर Available होनेवाला है | अन्य एप की तरह इसे भी Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है |

अभी कुछ लोग डुप्लीकेट फौजी फोटो को एडिट करके अलग – अलग वर्शन शेयर कर रहें है तो वो सभी गलत है | जब Fau G आएगा तो इन्टरनेट और Social Media साईट पर खबर मिलना मुस्किल नही होगा |

इस पोस्ट में FAU-G क्या है ? के बारे में छोटी सी जानकारी शेयर किया गया है | Fauji Game के चक्कर में कोई Fake गेम डाउनलोड न करें | FAUG को Release होने तक इन्तेजार करना होगा | Faug Vs Pubg के संबंधित आपका सुझाव क्या है कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें


इसे भी पढ़ें |

WordPress.Com Vs WordPress.Org में अंतर

जीडीपी (GDP) क्या हैं ? यह देश हित के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

आईएएस (IAS) ऑफिसर कैसे बने ? फुल जानकरी

42 वर्ष तक रात और दिन कहां होती है रोचक जानकारी |

टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं ? जानिए हिंदी में

फेसबुक का रंग नीला क्यों होता है ?

2 thoughts on “FAU-G Game क्या हैं ? भारतियों के लिए FauG किस प्रकार उपयोगी है |”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top