Last Updated on 4 वर्ष by websitehindi
दोस्तों आज के समय बहुत डिजिटल हो गया है की सबके पास इन्टरनेट हो गया है | होगा क्यूँ नही इन्टरनेट का युग है ही | सभी चाहते है की इन्टरनेट पर लोग मुझे जाने – पहचाने | और सभी ईमेल gmail facebook, वेबसाइट , आदि सोसिस्ल नेटवर्क पर छाये रहना चाहता है | तो दोस्तों समय को बर्बाद न करते हुए | आइये जानते है की facebook account कैसे बनाये |
facebook account कैसे बनाये
facebook account बनाने के लिए आपके पास ईमेल id का होना बहुत जरुरी है | इसके साथ साथ मोबाइल नंबर account वेरिफिकेशन के लिए बहुत जरुरी है |
अगर नही है तो यहाँ click करके gmail account बना ले
अगर आप email id बना लिया है तो कुछ करने की जरुरत नही है |
facebook.com पर जाये |
facebook साईट पर जाने के बाद signup पर click करे | फिर एक न्यू पेज खुलेगा इस पेज मी नाम पासवर्ड जैसी इनफार्मेशन भरनी है | इस इमेज को देखकर step by step फॉलो करे |

- First name बॉक्स में अपना पहला नाम लिखे तथा surename बॉक्स में अपना सरनाम यानि की नाम का last अक्षर |
- इस बॉक्स में मोबाइल नंबर या ईमेल इंटर करे |
- Re- enter में भी ईमेल लिखे |
- इस बॉक्स में न्यू पासवर्ड डाले | धयान रहे स्ट्रोंग पासवर्ड ही इंटर करे |
- फिर यहाँ पर जन्म तारीख सेलेक्ट करे |
- male female जो भी हो इंटर करे |
- last में credit an account पर click करे | फिर एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर इमेल को conform करने के लिए conect to gmail पर click करे |
अब अगर मोबाइल वेरिफिकेशन करने का आप्शन आये तो करे या next पर click करके आगे बढ़ जाये | आपको फोटो ऐड करने का आप्शन आएगा | फोटो लोड करना है तो करे या skip पर click करते जाये | अंत में continue facebook पर click करे | लीजिये आपका facebook account बन गया |
Read also
ब्लोगिंग कैसे करे और पैसा कमाए
blogger पर free account कैसे बनाये
WordPress पर पोस्ट कैसे करे हिंदी में
Facebook account ko delete kaise kare in hindi
jio 4g के लिए कौन सा मोबाइल ख़रीदे
Nice
sir apka blog bahut hi aacha hai, isiliye hmne apke blog ko apne tab me bookmark krke rakha hai, thanks for sharing.