Last updated on December 17th, 2023 at 12:07 pm
Facebook Account Delete कैसे करें, पूरी जानकारी हिंदी में जानने के लिए इस लेख को पढ़िए , क्यूंकि इस पोस्ट में फेसबुक पेज डिलीट करने का प्रोसेस बताने वाला हूँ | Fb Account में मल्टीप्ल पेज क्रिएट करने व डिलीट करने का ऑप्शन मौजूद रहता है |
कभी – कभी हम आवश्यकता से अधिक Fb Page बना लेते है और फालतू होने की वजह से फेसबुक अकाउंट डिलीट करने की आवश्यकता होती है | अगर आप सही में फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक पढ़िए |
Facebook Account Delete कैसे करें?
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस फॉलो करें |
स्टेप 1
सबसे पहले Facebook App ओपन करें |
फेसबुक एप ओपन करने के बाद टॉप में तीन पड़ी लाइन पर क्लिक करें |
अगले स्क्रीन पर Settings & Privacy पर क्लिक करें |
Settings पर क्लिक करें |
स्टेप 2
इस पेज पर अलग सा ऑप्शन दिखाई देगा | Page Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
यहाँ पर इस पेज को स्क्रॉल डाउन करने के बाद Access And Control के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 4
डिलीट या डीएक्टिवेट करने के लिए Deactivation And Deletion के निचे Temporarilly Deactivation Or Permanently Delete Your Page के सामने > के निशान पर क्लिक करें |
स्टेप 5
इस पेज पर दो आप्शन दिखाई दे रही है | यदि आप पेज को कुछ टाइम के लिए रिमूव करना चाहते है तो Deactivate Page पर क्लिक करें | वहीं हमेशा के लिए फेसबुक पेज डिलीट करने के लिए Delete Page पर क्लिक करें |
स्टेप 6
इस पेज पर पेज डिलीट करने का रीजन सेलेक्ट करें | इसमें से किसी भी रीजन को सेलेक्ट करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 7
यहां पर डेटा डाउनलोड करने की बात कही गयी है . आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करें |
स्टेप 8
यहां पर Facebook प्रोफाइल पासवर्ड की जरुरत है | बॉक्स में पासवर्ड दर्ज करने के बाद Continue पर क्लिक करें |
इसके आगे भी Continue करें |
स्टेप 9
इस पेज पर डिलीट किए गए टर्म्स बताये गए है . यहां पर कहा जा रहा है की 30 दिन के अंदर पेज को रिकवर किया जा सकता है | आगे बढ़ने के लिए Delete Page पर क्लिक करें |
निष्कर्ष: इस पोस्ट में Facebook Page Delete कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आप विडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी का यूटूब विडियो जरुर देखें व सवाल या सुझाव के लिए कमेंट करें |
Youtube Video For Fb Page Delate
यह भी पढ़ें