-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमInternetईपीएफ बैलेंस चेक कैसे करे ?

ईपीएफ बैलेंस चेक कैसे करे ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Epf Balance Check Kaise Kare : अगर आप सरकारी व प्राइवेट कर्मचारी है तो EPF (Employees Provident Fund) के बारे में जरुर जानते होंगे . तो क्या उस Android App के बारे में जानना चाहेंगे जिसके माध्यम से पीएफ चेक करते है |

जब आप कहीं खाता खुलवाते है तो पैसा जमा निकासी करने के बाद बैलेंस चेक (Pf Balance Check On Mobile) जरुर किये होंगे | क्यूंकि जब भी पैसा का बात आती है हम सतर्क हो जाते है और बार – बार जमा रकम चेक करते है | उसी प्रकार Government Employee और प्राइवेट कर्मचारी का आधार Pf है | भविष्य में आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए Pf का पैसा बहुत काम आ सकता है | अगर आप पैसा मिलने के पहले कुल रकम जानना चाहते है तो Mobile Se Pf Check Kaise Kare जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़ें |

Epf Balance Check Kaise Kare

ईपीएफ बैलेंस चेक कैसे करे ? – How to do EPF balance check

शासकीय कर्मचारियों और प्राइवेट कर्मचारियों को Epf एक्टिवेट करने के बाद जानने की अच्छा होती है की Epf का बैलेंस कैसे चेक करें |

स्टेप 1

  1. Pf का पैसा चेक करने के लिए Umang App डाउनलोड करना होगा | इस एप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है |
  2. आप अपने आवश्यकता अनुसार भाषा सेलेक्ट करें |

 

स्टेप 2

इस पेज पर Umang App का Homepage खुलेगा | Epf देखने के लिए Epf के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | लेकिन आपको अलग से कोई वेबसाइट खोलने की आवश्यकता नहीं है |

  1. All Services पर क्लिक करें |
  2. यहाँ पर Umang App में दिए गए सभी सर्विस दिखाई देंगे | अब आपको Epf वाले आप्शन पर क्लिक करना है |
  3. View Passbook आप्शन पर क्लिक करें |
epf balance check kaise kare in hindi
epf balance check kaise kare in hindi

स्टेप 3

बैलेंस चेक तथा पासबुक का डिटेल्स जानने के लिए UAN नंबर से Login करना होगा |

  1. Enter UAN Number : बॉक्स में यु ए एन नंबर दर्ज करें |
  2. Get Otp : गेट ओटीपी पर क्लिक करें |
  3. Enter OTP : इंटर ओटीपी पर क्लिक करें |
  4. SUBMIT : सबमिट बटन पर क्लिक करें |
pf kaise dekhe in hindi
pf kaise dekhe in hindi

स्टेप 4

आप अपने Epf Account में Login हो चुके है |

District Education Officer Rohtas के निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

District Education Officer Rohtas
District Education Officer Rohtas

स्टेप 5

आपके Epf पासबुक का डिटेल्स दिखाई देगा | इस पेज पर आपके अकाउंट से संबंधित सभी विवरण दिया रहता है | पीडीऍफ़ प्राप्त करने के लिए डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करें |

Epf Balance Check
Epf Balance Check

इस पीडीऍफ़ में आपके खाता से संबंधित सभी स्टेटमेंट दिखाई देंगे | इस तरह से किसिं भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर वेरीफाई कर डिटेल्स देख (Pf Number Kaise Check Kare ) सकते है |

 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में Epf Balance Check कैसे करें ? के बारे में डिटेल्स दिया गया है | अगर आप इस एक प्राइवेट या गवर्नमेंट Employee है तो Umang एंड्राइड App के माध्यम से Pf का पैसा देख सकते है |


इसे भी पढ़ें |

व्हाट्सएप डीपी हाईड (Lock) कैसे करे ?

मार्कशीट लोन कैसे लें ?

ऑनलाइन होम्योपैथिक दवा कैसे खरीदें ?

Top gallery app for android (smartphone) 2020

पटवारी कैसे बने ? योग्यता सैलरी और कमाई

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US