Ear Itching Treatment कैसे करें? कान में खुजली होने पर घरेलु उपाय

Ear Itching Treatment In Hindi : कान में खुजली क्यों होती है? कानों में खुजली होने का घरेलु उपाय | इस पोस्ट में कान खुजलाने से छुटकारा पाने का घरेलु नुस्खे बताएँगे |

कान खुजलाने का अनेक वजह होती है | कानों में खुजली होने के फंगल इन्फेक्शन, बैक्टीरिया या संक्रमण जैसे कारण हो सकतें है | कान एक शरीर का Sensitive भाग होता है इसे घरेलु उपचार से ठीक किया जा सकता है | अगर खुजली अधिक हो तो डॉक्टर से दिखाए क्यूंकि कान के अन्दर खरोच या घाव भी हो सकतें है | इस लेख में कान के खुजलाहट दूर करने के लिए घरेलु ट्रीटमेंट के बारे में जानेंगे | Ear Itching Treatment In Hindi

ear-itching-treatment-in-hindi
Ear Itching Treatment In Hindi

 

Ear Itching Treatment In Hindi कान की खुजली का कारण लक्षण और घरेलु इलाज हिंदी में जानिए |

इस लेख में कानो में खुजली होने  के कारण, लक्षण और घरेलु नुस्खे सरल तरीका से बताया गया है जो निम्नलिखित है | (इसे भी पढ़ें जोड़ों में दर्द की दवा कारण, लक्षण और उपचार हिंदी में !)

कान में खुजली होने के सामान्य कारण

वातावरण में धुल, मिट्टी, अन्य हानिकारक पदार्थो का भंडार भरा है | ये महीन धुल कण आपके कानों में मैल की तरह बैठ जाता है | यही पदार्थ ज्यादा हो जाता है तो कान खुजलाने व दर्द करने जैसी समस्या होती है |
कान में कीड़ा काटने या घुसने से कान खुजलाने लगता है | (इसे भी पढ़ें Periods Me Chakkar क्यों आते है? पीरियड्स में सिर चकराने पर क्या करे?)
अधिकतर लोगो को नुकीली चीजे, गाड़ी की चाबी, उंगली से कान खुजलाने की आदत होती है जिसके वजह से कान में खरोच आ जाता है | इससे कान में दर्द और खुजलाहट बढ़ने लगती है |
बैक्टरिया और संकर्मन फैलने से कान में खुजली होने लगती है | ये संक्रमण आपके कानो को अपने चपेट में ले लेता है |
बहुत लोगो को तालाब, पोखर, नहर में नहाने व तैराकी करने की आदत होती है | नहाते समय कान में पानी घुसले से खुजली होने लगता है |
मौसम में परिवर्तन होने से कानों में फंगल होने की खतरा बना रहता है |
चर्म रोग कही भी किसी भी मौसम में हो सकता है | अगर आपके कान के उपरी त्वचा के पास चर्म रोग हुआ है तो अन्दर तक फैल सकता है | जैसे – खुजलाहट, दिनाय

 

कान में खुजली होने पर सामान्य लक्षण जानिए |

कान में भारीपन महसूस होना
कान में दर्द होना (इसे भी पढ़ें सर्दी जुकाम के लिए घरेलु नुस्खे हिंदी में)
कान में ठंड महसूस करना
सरसराहट महसूस करना
खुजली होना
कान का बहना
बुखार होना
कभी-कभी कम सुनाई देने लगता है |
धीरे-धीरे कान में झींगुर जैसा आवाज सुनाई देना |
कान को लाल होना व सूजन

 

Ear Itching Treatment In Hindi

गर्म तेल से कान की खुजली ठीक करने का उपाय

सरसों का तेल, नारियल का तेल का इस्तेमाल कान साफ़ करने व खुजली मिटाने के लिए अत्यंत लाभदायक है |

सबसे पहले तेल को गर्म करना है | तेल गर्म करने के लिए निम्न तरीका अपनाये | (इसे भी पढ़ें पांच तरीका से बैंक अकाउंट नंबर पता कैसे करें ? जानिए सरल तरीका |)

  • एक वर्तन में पानी गर्म करें | अब छोटी वर्तन में एक चम्मच तेल लेकर गर्म किये गए पानी पर रखे इस तरह से तेल गर्म किया जा सकता है |
  • तेल गर्म करने के लिए तेज धुप में रखें | तेज धुप से नारियल तेल या सरसों तेल गर्म होने लगेगा |

अब तेल को गुनगुना होने दें | गुनगुना चेक करने के लिए ऊँगली से छूकर देखें | गुनगुने तेल को रुई या ड्राप के माध्यम से एक-दो बूंद कानों में डालें | अगर कचड़ा-मैल होगा तो बाहर निकल जायेगा | (इसे भी पढ़ें योनि में खुजली क्यों होती है? कारण लक्षण और बचने के उपाय हिंदी में |)

अगर आप खुद से तेल निकलना चाहते हो तो रुई को लम्बा पुर कर कान में घुमाने से कान साफ हो जायेगा | और खुजली भी मिट जाएगी |

कान खुजलाने पर एलोवेरा का उपयोग

एलोवेरा में एंटी इन्फ्लैमेटेरी (Anti-Inflammatory) गुण पाया जाता है जो कानों के लिए लाभदायक होता है | अगर आपके कानों में खुजली हो रही है तो एलोवेरा जेल का रस एक-दो बूंद कान में डालिए | इससे आपको फायदा मिलेगा |

अगर आप एलोवेरा जेल खरीदना नहीं चाहते है तो गाँव – शहर में एलोवेरा का पौधा मौजूद रहता है | एलोवेरा पत्तियां को तोड़कर खरोच लें खरोचने के बाद जेल की तरह निकालने लगता है | अब आप जहाँ चाहे वहां इस्तेमाल कर सकतें है | (इसे भी पढ़ें ग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card) क्या है ? और कंप्यूटर  में ग्राफिक कार्ड चेक करने का तरीका)

कान खुजलाना मिटा सकता है पानी

कान में पानी जाने से समस्या होने की खतरा बना रहता है पर पानी को ट्रीटमेंट से जोड़ कर इस्तेमाल किया जाये तो फायदा ही फायदा है |

एक चम्मच अल्कोहल में दो चम्मच पानी मिलाये | अब रुई को पुर कर अल्कोहल और पानी के मिश्रण में डुबोना है | इसके बाद धीरे-धीरे कान में घुसाकर गोल-गोल घुमाये | अगर मैल या कीड़ा फंसा होगा तो आसानी से सफाई कर सकतें है | कान में अधिक मैल और कीड़े फंसने से कान खुजलाने लगता है | अब बताये की आपका कान खुजला रहा है या नहीं | (इसे भी पढ़ें सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? पूर्ण जानकरी हिंदी में !)

Fungal Infection In Ear Treatment In Hindi फंगल का इलाज

कान में खुजली का समस्या फंगल भी हो सकता है | अगर आपके कान में फंगल हो जाये तो एलोवेरा से सफाई करें या Clotrin Ear Drops या Candid Ear ड्रॉप्स का इस्तेमाल कर सकतें है | ये Drops 100% आपके कानों पर काम करेगा | अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सपर्क करें | (इसे भी पढ़ें कान की सफाई करने का सही तरीका नुस्खे |)

 

कान खुजलाने व दर्द से बचने के सामान्य उपाय

अगर आपके कानो में बार- बार समस्या आ रही है तो सामान्य उपाय से समस्या को मात दे सकतें है |

अक्सर देखा गया है कान में खुजली होने पर लोग नुकीला चीज से साफ करने लगते है मगर ऐसा न करें |

खुजली होने पर घरेलु नुस्खे अपनाये जिसके बारे में आपको पता हो या डॉक्टर से संपर्क कर सकतें है | (इसे भी पढ़ें हिलते दांत का उपचार घरेलु उपचार व नुस्खे |)

जब भी आपको कान साफ करने का मन करे तो मुलायम कपडे या रुई का इस्तेमाल करें |

नहर, तालाब में नहाते समय कानों में पानी जाने से बचाएं | इसके लिए ईयर प्लुग्स का इस्तेमाल कर सकतें है |

निष्कर्ष

इस लेख में कान में खुजली होने पर चिकित्सा कैसे करें? Ear Itching Treatment In Hindi के बारे में बताया गया है | अगर आपका कान में खुजली हो रही है तो पोस्ट में बताये गए उपाय को अजमाए | या नजदीकी कान के डॉक्टर से संपर्क करें |

1 thought on “Ear Itching Treatment कैसे करें? कान में खुजली होने पर घरेलु उपाय”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top