Dukaan (दुकान) App के बारे में फुल जानकारी और पैसे कमाने का तरीका

Last updated on January 8th, 2024 at 11:21 am

Dukaan (दुकान) App के बारे में फुल जानकारी और पैसे कमाने का तरीका हिंदी में जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में दूकान ऐप से पैसे कैसे कमाए – Dukaan App Kya Hai In Hindi का फुल इनफार्मेशन शेयर किया गया है |

जैसा की आप जानते है आज के समय में लगभग सभी चीजे ऑनलाइन मौजूद है | यानि की आप अपने पसंद की चीजे घर बैठे खरीद सकते है | ऑनलाइन खरीदने का मतलब यह है की आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है | आप अपने घर पर किसी भी प्रोडक्ट को माँगा सकते है |

लेकिन इस पोस्ट में खरीदने के साथ – साथ ऑनलाइन Dukaan बनाने की बात कर रहा हूँ | यदि आपके पास किसी भी प्रकार के शॉप है तो आप अपने दूकान को ऑनलाइन ला सकते है | ऑनलाइन का मतलब है की आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन बढ़ा पाएंगे | इसके लिए आपको Dukaan App इनस्टॉल करना होगा |

दूकान एप्प क्या है (Dukaan App Kya Hai In Hindi)

dukaan app kya hai hindi

ऑनलाइन शौपिंग साईट की तरह ही Dukaan ऐप्प एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है | Play Store के अनुसार दूकान ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड व इनस्टॉल कर चुके है | इस App का इस्तेमाल कर आप अपने दुकान को ऑनलाइन लगाकर अपना प्रोडक्ट सेल कर पाएंगे |

इस ऐप को गूगल यूजर द्वारा 4.5 का Reting भी प्राप्त है | Dukaan (दुकान) App का यूज कर के बहुत सारे लोग अपना सामान ऑनलाइन बेच रहें है | ऑनलाइन दुकान खोलने के लिए इस ऐप पर पंजीकरण करना होगा | पंजीकरण करते ही आप अपने प्रोडक्ट्स को Add कर पायेंगे |

इसके साथ – साथ दुकान ऐप को कई सोशल मीडिया साईट पर शेयर करना होता है | ऐसा करने से लोग आपके Product को आर्डर करते है तो आपका सेल ज्यादा होगा और आपका बिज़नस में ऑनलाइन बढ़ोतरी होगी |

Dukaan App पर अकाउंट कैसे बनाये?

दूकान ऐप पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है | अकाउंट बनाने के लिए स्टेप बाई स्टेप को समझना होगा |

स्टेप 1

सबसे पहले Google Play Store पर जाये और Dukaan App डाउनलोड व इनस्टॉल करें |

दूकान एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें |

एप्लीकेशन ओपन करते ही दूकान एप्प का लोगो दिखाई देगा, और दूकान एप्प ओपन हो जाता है | आगे बढ़ने के लिए Get Started के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 2

यहां पर आपसे Login करने के लिए कहा जायेगा | आप अपने जरुरत के अनुसार 4 प्रकार से Login कर सकते है जो इस प्रकार है |

  • Mobile Number
  • Continue With Email
  • Continue With Google
  • Continue With Facebook

यहां पर मै गूगल अकाउंट से Login करने वाला हूँ इसीलिए आगे बढ़ने के लिए Continue With Google के ऑप्शन पर क्लिक करता हूँ |

स्टेप 3

यहां पर ईमेल आइडी का चुनाव करने के लिए कहाँ जायेगा | यदि आपके मोबाइल में बहुत सारे ईमेल से Login है तो किसी एक ईमेल का चुनाव करें , मतलब की एक ईमेल पर क्लिक करें |

स्टेप 4

यहां पर बिज़नस का नाम दर्ज कर Finish बटन पर क्लिक करें |

इस तरह दूकान ऐप्प पर अकाउंट क्रिएट किया जा सकता है |

दूकान एप्प की विशेषताएं जानिए |

यहां पर दूकान ऐप की विशेषताएं बताने वाला हूँ | यदि आप दूकान App यूज करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए |

Dukaan App द्वारा कितने की आर्डर सेल हो रही है इन सभी चीजो को आसानी से ट्रैक कर सकते है |

सबसे खास बात यह है की दूकान ऐप के लिए बैनर, Whatsapp स्टोरीज और बिजनेस कार्ड क्रिएट कर पायेंगे |

किसी भी प्रकार के कमीशन नहीं देना होता है |

आप अपने जरुरत के अनुसार एक्सेल और पीडीऍफ़ में रिपोर्ट को निकल सकते है |

सबसे खास बात यह है की इसके माध्यम से आप Qr कोड भी जारी कर सकते है |

इसे भी पढ़िए | 

दूकान एप्प इस्तेमाल करने का तरीका

दूकान ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है | आप अपने मोबाइल फोन और डेस्कटॉप से घर बैठे आर्डर की स्थिति और सभी स्थिति को देख पायेंगे |

ऐप के Home बटन पर क्लिक करने से सभी डिटेल्स जैसे : ओवरव्यू, शेयर करने की लिंक मौजूद रहता है |

आर्डर पर क्लिक करके आप अपने दूकान के आर्डर देख सकते है की आपके दूकान के लिए कितने आर्डर बुकिंग किए गए है | यहां से आप यह भी देखेंगे की आपका आर्डर कितना पेंडिंग पड़े हुए है |

आप जितने भी प्रोडक्ट्स सेल करने के लिए ऐड करेंगे उन सभी प्रोडक्ट्स को Products आइकॉन पर क्लिक कर देख सकते है |

Manage पर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट्स, डिस्काउंट आर्डर, My कस्टमर , दुकान मार्केटिंग, Delhivery और Store Qr कोड के बारे में डिटेल्स पता कर सकते है |

आर्डर बनाने के लिए आर्डर फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

एड्रेस पर क्लिक कर दूकान के एड्रेस को आसानी से चेंज भी किया जा सकता है |

आर्डर डिलीवरी करने के लिए क्या करें?

आर्डर डिलीवरी करने के लिए आपके पास इन अभी चीजों का होना अति आवश्यक है |

  • आपके स्टोर का पूरा नाम
  • फुल एड्रेस
  • राज्य का नाम
  • जिला का नाम
  • शहर का नाम
  • पोस्टल एड्रेस
  • Gst नंबर

अकाउंट में Login करने के बाद आर्डर पर क्लिक कर आर्डर को एक्सेप्ट करना होगा | आर्डर को एक्सेप्ट करने के बाद Ship Order पर क्लीक कर आप अपने आर्डर को डिलीवरी Confirm करा सकते है |

निष्कर्ष

वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में Dukaan App के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की कैसे आप ऐप को इनस्टॉल करने के साथ – साथ आर्डर एक्सेप्ट करेंगे | आप अपने स्टॉक के अनुसार आर्डर को रिजेक्ट भी कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top