Last updated on January 2nd, 2024 at 02:43 pm
Download Government Documents On Whatsapp : जिस तरह से Digilocker से डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है उसी प्रकार Whatsapp का इस्तेमाल कर ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते है.
जैसा की आप जानते है Digilocker App पर डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए 1 GB फ्री स्पेस गवर्नमेंट द्वारा दिया जाता है. ऐसे में सुरक्षित तरीके से दस्तावेज रखना चाहते है तो Digilocker App पर Upload कर सकते है.
लेकिन Digilocker से डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने के लिए Digilocker Account में Login करना होता है. Login करने के लिए Digilocker App का सहारा ले सकते है. पर इस बार के अपडेट में मात्र Whatsapp का इस्तेमाल कर Government Documents Download कर सकते है.
व्हाट्सएप से डॉक्यूमेंट डाउनलोड कैसे करें – Download Government Documents On Whatsapp
व्हाट्सऐप से Digilocker का Document Download करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें.
स्टेप 1
सबसे पहले मोबाइल फ़ोन में इस नंबर (+91 9013151515) को सेव करें. इस मोबाइल नंबर को किसी भी नाम से Save कर सकते है. क्यूंकि यह गवर्नमेंट का ही नंबर है. ट्रस्ट करने के लिए इस नंबर के सामने ग्रीन टिक लगा हुआ है.
स्टेप 2
अब आपको Whatsapp ओपन करना है. Whatsapp को ओपन करने के बाद इस Whatsapp नंबर को सर्च करें.
स्क्रीन पर यह नंबर दिखाई देगा. आगे बढ़ने के लिए Hi लिखकर Message सेंड करें.
स्टेप 3
आपके Whatsapp पर एक Message प्राप्त होगा. यहां से आगे बढ़ने के लिए Digilocker Services सिलेक्ट करें.
स्टेप 4
आपके स्क्रीन पर एक और Message प्राप्त होगा. यहां पर कहा जा रहा है की क्या आप Document Download करना चाहते है.
यहां से आगे बढ़ने के लिए Yes बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5
अगले स्क्रीन पर आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जायेगा. इस प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए 12 डिजिट का आधार नंबर सेंड करें.
स्टेप 6
आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा. इस Otp को Whatsapp पर सेंड करें.
स्टेप 7
इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक और Message प्राप्त होगा. यहां से आगे बढ़ने के लिए Menu बटन पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 8
यहां पर सर्विस का चुनाव करने के लिए कहा जायेगा. आप अपने जरुरत के अनुसार किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है.
यहां पर मै Covid 19 सर्टिफिकेट डाउनलोड करने वाला हूं. इसलिए आगे बढ़ने के लिए Co – Win Services पर क्लिक करता हूं.
स्टेप 9
यहां पर कहा जा रहा है की आप किस प्रकार के मदद लेना चाहते है. इस पेज से मुझे डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना है.
Message में दिए गए ऑप्शन के अनुसार 2 नंबर दर्ज कर Message सेंड करता हूं.
स्टेप 10
इस स्क्रीन पर भी कहा जा रहा है की आप कौन सा सर्विस लेना चाहते है. यहां पर भी मै 2 दर्ज करता हूं. आप अपने समझ के अनुसार ही नंबर सेंड करें.
इसके बाद हमारे स्क्रीन पर Covid 19 Certificate दिखाई देगा, जिसको गैलरी में कभी भी डाउनलोड या शेयर कर सकते है.
इन्हें भी पढ़ें.
- पोस्ट ऑफिस बैंक से वर्चुअल डेबिट कार्ड एक्टिवेट कैसे करें.
- बिना एमुलेटर के लैपटॉप में एंड्राइड ऐप कैसे चलाये?
- Fake Aadhaar Card की पहचान कैसे करें
- लॉटरी टिकट कहां से खरीदें? (Where To Buy Lottery Tickets)
Whatsapp से Digilocker का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के फायदे |
यदि आप Digilocker App डाउनलोड किये बिना Digilocker का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते है तो Whatsapp के मदद से कभी भी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है.
इस प्रक्रिया में Digilocker App की जरुरत नहीं होती है. सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए मात्र आधार का Otp की आवश्यकता होती है जो बिलकुल सरल है.
निष्कर्ष
वेबसाइट Hindi.Com के आर्टिकल में व्हाट्सएप से डॉक्यूमेंट डाउनलोड कैसे करें – Download Government Documents On Whatsapp के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की बिना Digilocker के सर्टिफिकेट इशु कराने का प्रोसेस क्या है.
इस पोस्ट में यूटूब विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर आप अपने ज्ञान को तीब्र कर सकते है. अगर आप ज्यादा समझना चाहते है तो Youtube विडियो देखें. आप हमारे वेबसाइट हिंदी Youtube Channel को Subscribe भी कर सकते है.