Dell Order Status चेक कैसे करें

Last updated on January 2nd, 2024 at 02:43 pm

Dell Order Status चेक कैसे करें: अगर आप Dell का लैपटॉप इस्तेमाल करते होंगे तो आपको कभी न कभी आर्डर की स्थिति चेक करना पड़ा होगा. अगर आप डेल के Customer है तो आर्डर के बारे में जानना आवश्यक है.

जैसा की आप जानते है Dell.Com से प्रोडक्ट खरीदने के बाद Dell कंपनी द्वारा आर्डर नंबर और आर्डर स्टेटस जांच करने के लिए लिंक दिए जाते है. ऐसे में आर्डर की स्थिति जांचने के लिए इस आर्टिकल को पढ़िए.

आर्डर चेक करने के लिए सभी कंपनियों का तरीका अलग – अलग होता है. डेल अपने यूजर को Dell Website पर ही स्टेटस चेक करने का लिंक प्रदान करता है. आइये जानते है Dell Order Status चेक कैसे करें.

Dell Order Status

How To Track Your Dell Order Status In India

Dell से आर्डर स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास आर्डर नंबर होना आवश्यक है. यदि आपके पास आर्डर नंबर मौजूद है तो स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें.

स्टेप 1

सबसे पहले आर्डर चेक करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Dell Order Status Here

स्टेप 2

आपके स्क्रीन पर Dell का Website दिखाई देगा. इस पेज पर एक बॉक्स मिलेगा जिसमें आर्डर नंबर दर्ज कर Enter बटन प्रेस करें.

इसके बाद आपके स्क्रीन पर डिटेल्स दिखाई देगा. इस तरह से आर्डर डिटेल्स चेक कर सकते है.

Dell कम्पनी का आर्डर स्टेटस देखने के फायदे

Dell Companey का आर्डर डिटेल्स देखने पर फायदे ही फायदे होता है. कहने का मतलब है की आप आर्डर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.

आपका प्रोडक्ट कहां आया है , कब प्राप्त होगा, इन सभी सवालों का जबाब स्टेटस चेक करने पर मिल जायेगा.

इन्हें भी पढ़िए 

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में Dell Order Status चेक कैसे करें के बारे में बताया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की डेल Status चेक करने के फायदे क्या है.

इस पोस्ट में Youtube विडियो भी अपलोड है यदि आप ज्यादा समझना चाहते है तो यूटूब विडियो देखें व Website Hindi यूटूब Channel को Subscribe करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top