आज के समय में 2025 में इग्नू में एडमिशन लेने के लिए DEB unique ID की जरूरत होती है यदि आप DEB ID नहीं क्रिएट किए हैं तो इग्नू में एडमिशन नहीं ले सकते हैं
DEB ID CREATE करने से पहले इस पोस्ट में दिए गए यूट्यूब वीडियो को जरूर देखें क्योंकि वीडियो में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी शेयर की गई है
सबसे मुख्य बात यह है कि DEB ID क्रिएट करने के लिए एबीसीडी ID की जरूरत होती है | ABC NOMBER होने पर ही DEB ID create Hindi कर सकते हैं |
DEB unique ID Create: इग्नू में एडमिशन लेने से पहले डब आईडी बनाये?
D.E.B I.D create करने के लिए सबसे पहले इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और एडमिशन के लिए अकाउंट बनाकर लॉगिन करें |
लोगिन करने के बाद फॉर्म भरते समय DEB unique ID की जरूरत पड़ती है और वहीं पर एक लिंक मिल जाता है जहां से DEB ID Creat कर सकते हैं
नोट: DEB ID क्रिएट करने के लिए दिए गए यूआरएल पर जाएं | डायरेक्ट क्लिक करके DEB ID क्रिएट कर सकते हैं
सबसे पहले डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन करें और DEB ID क्रिएट करें | DEB unique ID create करने के लिए पूर्व वर्ष के जो भी पाठ्यक्रम में एडमिशन कराए होंगे, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, डिटेल की जरूरत होती है जिसके बाद आप DEB unique ID क्रिएट कर सकते हैं
जैसा के ऊपर में बताया हूं DEB ID क्रिएट करने के लिए abc की जरूरत होती हैं | ABC NO. डालने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करते ही DEB ID क्रिएट हो जाएगा
ये भी पढ़ें
Abc Id Card सभी स्टूडेंट को बनाना है जरुरी |
इग्नू में एडमिशन कैसे कराये? |
Ignou Re-Registration क्या है? इग्नू री रजिस्ट्रेशन किसको करना चाहिए | |
Ignou Assignment Online जमा कैसे करें? |
DEB ID FULL FORM IN HINDI
DEB का फुल फॉर्म Distance Education Bureau होता है | इस आईडी में स्टूडेंट का पूरा डिटेल्स रहता है | इसके पहले अनेको प्रकार के फर्जी पंजीकरण किए जा रहें थे, जिससे बचने के लिए भी Distance Education Bureau id बनायीं जा रही है |
इससे यह होगा की वही छात्र/छात्रा आवेदन करेंगे जो ओरिजिनल में किसी न किसी कॉलेज का स्टूडेंट है | यदि आप इस आईडी को बनाना चाहते है तो यूट्यूब विडियो देखकर abc id के साथ डी.ई.बी अकाउंट बना सकते है |
यदि आपको DEB unique ID create करने में किसी भी तरह के समस्याएं हो रही हैं तो यूट्यूब वीडियो को जरूर देखें और लेटेस्ट अपडेट के लिए चैनल को सब्सक्राइब करके जरूर रखें |
DEB unique ID Website | Click Here |
Ignou Website | Click Here |