Create New Ads Campaigns In Hindi – फर्स्ट काम्पैग्न्स क्रिएट कैसे करें?

Create New Ads Campaigns In Hindi : क्या आप दुकान, वेबसाइट, एप या बिजनेस को प्रमोट करना चाहते है | अगर हाँ तो वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में Adwords पर Ads बनाने के बारे में बताया गया है |

विज्ञापन द्वारा बिजनेस की प्रचार करने की जरुरत तब पड़ती है जब आप एप को प्रमोट करना चाहते है | Google एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा मात्र कम पैसो में दुनियां भर में अलग-अलग प्लेटफार्म पर विज्ञापन दिखा सकते है |

create-new-ads-campaigns-in-hindi

गूगल Ads द्वारा आप अपने किसी भी विज्ञापन को Google में दिखा सकते है | अगर अप एप इनस्टॉल करवाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है |

नए विज्ञापन बनाने के लिए क्या करना होगा?

किसी भी बिजनेस को Promote करने के लिए आपके पास Gmail Account होना चाहिए | सबसे पहले Ads.Google.Com पर जाकर अकाउंट क्रिएट करें | साईट पर जाने के वाद Login पर क्लिक कर डायरेक्ट लॉग इन कर सकते है |

अगर आपके पास पहले से अकाउंट है तो अच्छी बात है जल्दी से Login करें | यह पोस्ट websitehindi.com पर पढ़ रहें है |

Create New Ads Campaigns In Hindi – फर्स्ट काम्पैग्न्स क्रिएट कैसे करें?

Ads.Google.Com साईट पर जाने के बाद Homepage दिखाई देगा | आसानी से Campaigns बनाने के लिए स्टेप को Follow कीजिए | (इसे भी पढ़ें कच्चा या अधपका अंडा क्यों नहीं खाना चाहिए?)

स्टेप 1

होमपेज पर आने के बाद Ads बनाने है |

यहाँ पर Campaign पर क्लिक कर Plus के आइकॉन पर क्लिक करें |

googleads

स्टेप 2

यहाँ पर Popup पेज दिखाई देगा | New Campaigns पर क्लिक करें |

NewCampaigns

स्टेप 3

इस पेज पर Create A Campaigns Without A Goal’s Guidance पर क्लिक करें |

Create-A-Campaigns

अब आपको उन आप्शन को चुनना है जिसका आप विज्ञापन दिखाना चाहते है | यहाँ पर हम App पर क्लिक करते है | (इसे भी पढ़ें बचत खाता क्या है? Saving Account खुलवाने के फायदे |)

  1. App Installs: अगर अप एप इनस्टॉल करवाना चाहते है तो इस आप्शन पर टिक करें |
  2. Android:- आपका एप जिस टाइप का है उसके अनुसार इप्तिओं Choose करें | अगर आपका एप एंड्राइड है तो Android सेलेक्ट करें |
  3. Look Up Your App:- इस बॉक्स में एप का नाम Search करके सेलेक्ट करें |
  4. Continue के आप्शन पर क्लिक करें |

save

स्टेप 4

  1. Campaign Name:- में Campaign का नाम लिखें |
  2. Location: यहाँ पर लोकेशन सेलेक्ट करें जहाँ आप Ads दिखाना चाहते है |
  3. Language: भाषा का चुनाव करें |
  4. Budget: बजट टाइप कीजिए की एक दिन में आप कितना देना चाहते है |
  5. Target Cost For Install: एक क्लिक का रेट जितना देना चाहते है वो टाइप कीजिए |
  6. Save And Continue: पर क्लिक करें |

 

adwords

स्टेप 5 

अगले पेज पर कुछ डिटेल्स Add करना है | (इसे भी पढ़ें Google Assistant क्या है? गूगल असिस्टेंट फोन में on कैसे करें इन हिंदी)

  1. Headlines : वेबसाइट या एप के बारे में कुछ हैडलाइन या टैग दर्ज कीजिए |
  2. Descriptions: एप के बारे में 5 डिस्क्रिप्शन टाइप कीजिए |
  3. Image: यहाँ पर स्क्रीन Short फोटो Upload करें |
  4. Save And Continue: यहाँ पर क्लिक करें |

vigyapan

 

स्टेप 6 

इस पेज पर continue to campaign पर क्लिक करें |

 

ad

अब आपका Ads क्रिएट हो गया है | इस तरह से कभी भी विज्ञापन क्रिएट कर सकते है |

Conclusion

 

वेबसाइटहिदी.कॉम के पोस्ट में Create New Ads Campaigns In Hindi के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की बिजनेस को प्रमोट करने के लिए Google के लिए Add कैसे बनाते है |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top