Contents
hide
11
निम्नलिखित व्यक्ति सीटीईटी में उपस्थित होने के पात्र हैं।
सीटीईटी क्या है ? (What is CTET )- Central Teacher EligibilityTest ( अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो c.t.e.t के बारे में पूरी जानकारी जानना आवश्यक हैं |
हमारे भारत देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है |
यहाँ पर उतना ही बेरोजगार लोग घूम रहे है जितना किसी other देश में जनसँख्या भी नहीं है |
इसीलिए स्वयं को देखभाल करने के लिए कुछ work करना अनिवार्य हैं |
अगर आप भी पढ़े लिखे उम्मीदवार है तो Central Teacher EligibilityTest से गुजर सकतें हैं | अध्यापक बनना सौभाग्य की बात है | सी टी ई टी परीक्षा पास कर लेने से आप एक अच्छा शिक्षक / शिक्षिका बन सकते हैं |
जानिए बी.एड कोर्स क्या है ?
c.t.e.t क्या हैं ? Central Teacher EligibilityTest
CTET का पूरा नाम Central Teacher EligibilityTest है जिसको हिंदी में केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड कहते हैं |
सीटीईटी से गुजरने के लिए शिक्षा समिति द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती हैं
ताकि शिक्षक बनने वाले उम्मीदवार की योग्यता परखा जा सके | इसकी परीक्षाएँ उच्च लेवल की होती है |
उद्देश्य
शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों को मानशिक व व्यवहारिक ज्ञान को जानना इसका मुख्य उद्देश्य होतें हैं |
इस परीक्षा से यह पता चलता है की कौन से उम्मीदवार अध्यापक बनने के बाद
बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाएंगे ताकि हमारे देश में शिक्षा व्यवस्था पूर्णरूप से बनी रहे |
आयु
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष हो |
Apply कैसे करें
ctet के लिए एप्लीकेशन submit करने https://ctet.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा | इसके बाद आप योग्यता के अनुसार फॉर्म भर सकते हैं |
निम्नलिखित व्यक्ति सीटीईटी में उपस्थित होने के पात्र हैं।
कक्षा I-V: प्राथमिक चरण के लिए शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम योग्यताएं
वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके बराबर) कम से कम 50% अंकों के साथ और प्राथमिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण (किसी भी नाम से हो )
एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियम, 2002 के अनुसार, प्राथमिक माध्यमिक (या जो भी नाम से जाना जाता है)
में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में कम से कम 45% अंक के साथ sr. s (या इसके समकक्ष) ।
उच्च माध्यमिक (या इसके बराबर) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 साल के प्राथमिक
शिक्षा स्नातक (बीईएल.एड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या प्रदर्शित हो रहे हैं।
Senior Secondary (या इसके बराबर) कम से कम 50% अंकों के साथ और Education में 2 साल के diploma के अंतिम वर्ष में पास या प्रदर्शित (विशेष शिक्षा)
स्नातक स्तर और secondary शिक्षा में दो साल के डिप्लोमा (जो भी नाम से जाना जाता है) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या प्रदर्शित हो रहा है।
एम ए क्या है ?
कक्षा VI-VIII के लिए शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम योग्यता: प्राथमिक चरण
प्राथमिक शिक्षा में 2 साल के डिप्लोमा (जो भी नाम ज्ञात है) के स्नातक स्तर पर उत्तीर्ण या उत्तीर्ण होना।
कम से कम 50% अंक के साथ स्नातक और शिक्षा में 1 वर्षीय बैचलर (बीएड) में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियमों के अनुसार,
कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा में 1 वर्षीय बैचलर (b.ed) में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके बराबर) कम से कम 50% मार्क्स के साथ और प्राथमिक
शिक्षा में बी-वर्षीय ग्रेजुएशन (बीईएल.एड) के अंतिम साल में उत्तीर्ण या प्रदर्शित हो रहे हैं।
उच्च माध्यमिक (या इसके बराबर) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 साल b.a /
बीएससीईडी या बीए.एड / बीएससीईडी के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण
कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 साल बी.एड. में उत्तीर्ण
abhishek bhaiya mere ko kuch help karo blogger me .jaise hm log kuch post karte hai use google me kaise dekhe
us post ko google me search kijiye
D.el.d ke bad hi ctet ke exam ke patra ho sakte hai sir ye bataye ki privdt se d..
El.d thik rahega
yes, institute manyta prapt hona chahiye
12 th ke bad b . Ad kar sakti hai
yes
please sir help me d. el.d kaha se thik rahega kuchh privet institute ke name bataie
abhi bihar me online ho rha tha . aap jis state me rahte hai usi state me try kijiye
Kya arts wale students ke liye ctet ka paper different aata h science wale students se
no
Me bsc.kr rha hu kya me de skta hu ye exam
आपके पास बी.एड या deled होना चाहिए
Sir divorce Ka bhi arakshan hai is exam Mai air kavl b.e.d Kiya hai m.a. nhi to kya 1level Ka exam de sakte hai
yes, aap apply kar sakte hai.