captcha verify कर पैसे कैसे कमाए?

Last updated on June 26th, 2024 at 08:59 pm

Captcha verify Kar Paisa Kaise Kamaye: जैसा की आप जानते है जीमेल अकाउंट बानाते समय captcha solve करना पड़ता है. इसके अलावा ऑनलाइन फॉर्म भरते समय captcha वेरीफाई करने की जरुरत होती है. कैप्त्चा वेरिफिकेशन करने का मतलब की बिना वेरीफाई किये आगे नहीं पढ़ सकते है.

इस आर्टिकल में captcha verify कर पैसे कमाने की बात कही गयी है. कहने का मतलब यह है की इन्टरनेट पर अनेकों वेबसाइट मौजूद है जिसको इस्तेमाल कर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है.

इन्टरनेट पर आज भी अनेको व्यक्ति महीने के कम से कम 10 हजार रुपये कमाई कर रहें है. इस तरह से captcha typing कर पैसे कमाने का website लांच किया गया है जिसको इस्तेमाल कर Captcha verify से पैसे कमा सकते है.

captcha verify and solve hindi

कैप्चा क्या है (what is captcha verify in Hindi)

वेबसाइट पर captcha का ऑप्शन लगाने का मतलब यह है की वह पहचानना चाहता है की वेबसाइट को एक्सेस करने वाला व्यक्ति रोबोट है या इन्सान. captcha का मतलब (फुल फॉर्म) CAPTCHA (Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart) है.

एक प्रकार के यह चुनौतियां होती है. जिसे इन्सान द्वारा solve किया जाता है. यह पता करने के लिए कहीं रोबोट द्वारा तो एक्सेस नही किया जा रहा है. यह इसलिए किया जाता है क्यूंकि रोबोट और कंप्यूटर इसको सभी भी solve नहीं कर सकते है.

captcha को इमेज के रूप में नंबर, अंक या इमेज के तरह दिखाया जाता है. इस तरह के कैप्त्चा को देखकर केवल इन्सान ही वेरीफाई कर सकता है.

कैप्चा वेरीफाई कर पैसे कैसे कमाए (Captcha verify (Click) Kar Paise Kaise Kamaye in hindi)

captcha solve कर पैसे कमाई करने के लिए captcha से पैसे देने वाली website पर जाना होगा. वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कैप्त्चा दिखाई देगा. जिसको इमेज में देखकर टाइप करना होगा.

इसके पहले पैसे कमाने वाली वेबसाइट पर account क्रिएट करना होगा. account बनाने के बाद आपके account में बहुत सारे captcha दिखाई देगा. जिसको आप solve कर पैसे कमा सकते है.

वहीं ऑनलाइन payment लेने के लिए paypal का इस्तेमाल कर सकते है. वहीँ कुछ वेबसाइट पर मल्टीप्ल ऑप्शन दिए होते है. लेकिन फ़ौरन साईट पर paypal का ऑप्शन मौजूद होता है. जिसके बाद डायरेक्ट बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

Captcha verify  करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट

इन्टरनेट पर captcha verify कर पैसे देनेवाली अनेकों वेबसाइट दिखाई देंगे. लेकिन आपको उनमे से फ्रॉड को छोड़कर सही वेबसाइट का चयन करना चाहिए. कैप्त्चा से पैसे देनेवाली website पर हर रोज 4 घंटे वर्क कर महीने के 15 हजार रुपये तक कमाई किया जा सकता है.

यहां पर कुछ वेबसाइट का नाम शेयर कर रहा हूं जिसको इस्तेमाल कर हर रोज पैसे कमाई कर सकते है.

best website for captcha verify website in hindi

इस पैराग्राफ में पांच captcha solve website का नाम शेयर कर रहा हूँ जिसको इस्तेमाल कर आप आसानी से पॉकेट मनी कमाई कर सकते है.

(1.) 2captcha : इस वेबसाइट को इस्तेमाल कर ऑनलाइन पैसे कमाई कर सकते है.

आज के समय में 2captcha वेबसाइट ट्रेंडिंग में चल रही है. इस वेबसाइट पर अनेकों प्रकार के captcha मौजूद है. यदि आप हर दिन 3 घंटे कैप्त्चा वेरीफाई करते है तो एक हजार captcha verify करने पर 0.30 डॉलर से 1 डॉलर तक कमाई कर सकते है.

यह वेबसाइट उनलोगों के लिए बनाया गया है. जो लोग खाली टाइम में टाइम पास करते है उन लोगो के लिए यह वेबसाइट वरदान सा है. इस वेबसाइट को इस्तेमाल कर हर रोज 3 डॉलर से ज्यादा पैसे कमा सकते है.

(2.) MegaTypers : मेगाट्य्पेर्स का इस्तेमाल कर कुछ पैसे कमा सकते है.

captcha से पैसे देनेवाली वेबसाइट में से एक MegaTypers साईट भी है. जिसको boy और girl दोनों पैसे कमा सकते है. यहां तक की घर में बैठी हाउस वाइफ भी पैसे कमाई करने के लिए पात्र है.

यह एक प्रकार के पार्ट टाइम जॉब की तरह ही है. यानि की आप हर रोज 400 रुपये तक online money earning कर सकते है. छात्र हो या छात्रा सभी पॉकेट मनी निकलने के लिए इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है.

यदि आप एक हजार कैप्त्चा को हल करते है तो आपको ०.45$ से लेकर 1 $ तक कमाई हो सकता है. यदि आप इस पैसे को बैंक में ट्रान्सफर करना चाहते है तो paypal.com का इस्तेमाल कर बैंकों में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

(3.) VirtualBee : इस वेबसाइट का यूज कर ऑनलाइन पॉकेट मनी निकाल सकते है.

कैप्त्चा टाइप करने के अलावा डेटा एंट्री करके पैस कामाने का मौका दिया जाता है. इस साईट को यूज कर आप घर बैठे पॉकेट मनी तो निकाल ही सकते है.

छात्र- छात्रा के अलावा घर में बैठी हाउस वाइफ भी कुछ टाइम को खपत कर पॉकेट मनी निकाल सकती है. यह वेबसाइट उन लोगो के लिए बहुत ही बढियां है जो लोग घर बैठे बोरिंग महसूस करते है.

कहने का मतलब यह है की captcha को वेरिर्फ्य करने का मतलब यह है की उनको एक टेक्स्ट से गुजरना पड़ता है. इसी टेस्ट को captcha solve करने की प्रक्रिया कहा जाता है.

(4.) Kolotibablo : इस वेबसाइट से 1 हजार captcha पर 1 $ तक कमाई करने का मौका मिल जाता है.

सबसे पुरानी और विश्वशनीय वेबसाइट Kolotibablo को 2007 में लांच किया गया था, इस वेबसाइट को इस्तेमाल कर अनेकों यूजर ऑनलाइन पैसे कमा रहें है.

यदि आप हर रोज 1000 कैप्त्चा सोल्व करते है तो आपको एक डॉलर तक पैसे दिए जाते है. इसमें हानि की बात यह है की अगर आप कुछ गड़बड़ करते है तो आपका अकाउंट ससपेंड भी हो सकता है.

वहीं पैसे withdrawal करने के लिए Bitcoin, Payza का इस्तेमाल कर सकते है. यानि की बेरोजगार व्यक्ति कुछ पैसे कमाई कर सकते है.

(5.) Captcha2Cash : इस साईट का इस्तेमाल करने के बाद 1000 captcha पर एक डॉलर तक पैसे कमाई होती है.

जिस तरह से डेटा एंट्री करके पैसे कमाई किया जाता है उसी प्रकार captcha entry करने के बाद कुछ पैसे कमा सकते है.

पैसे कमाने के लिए Captcha2Cash एक विश्वशनीय वेबसाइट है जिसको इस्तेमाल करना गलत नहीं होगा. पर किसी भी वेबसाइट को इस्तेमाल करने से पहले पैसे कमाई कर सकते है.

इन्हें भी पढ़िए 

Captcha verify: निष्कर्ष (conclusion)

इस आर्टिकल में captcha verify कर पैसे कैसे कमाए?  के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की best 5 captcha website कौन – कौन है. अगर आप घर बैठे बेकार पड़े है तो आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. इस वेबसाइट पर यह भी बताया हूँ की Captcha verify  करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट कौन – कौन है.

याद रखिए इन सभी वेबसाइट को इस्तेमाल करके घर का पूरा खर्चा तो नही चलाया जा सकता है पर आप पॉकेट खर्च तो निकाल ही सकते हो. आप हमारे website hindi यौतुब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top