Last Updated on 11 महीना by Abhishek Kumar
Buy Cooling Pad Online At Low Prices In India: लैपटॉप के लिए किस टाइप के कुलिंग पैड खरीदना चाहिए. यदि आपके पास लैपटॉप है तो आपको कुलिंग फैन (Cooling Fan) की जरुरत तो होगी ही.
यदि आप लैपटॉप में कुलिंग पैड नहीं लगाते है तो बढ़ते तापमान के वजह से आपके लैपटॉप में खराबी आ सकती है. जैसा की आप जानते है लैपटॉप को गर्मी सहन करने की शक्ति 35 % C तक होती है. इससे ज्यादा गर्मी हो तो तुरंत लैपटॉप के निचे Cooling Pad लगाना चाहिए.
वेबसाइट हिंदी.कॉम के आर्टिकल में कुछ कुलिंग फैन का यूआरएल शेयर किया हूँ. इस लिंक से क्लिक कर Cooling Fan Buy करते है तो आपको Best Deal में उपलब्ध मिलेगा. आइये जानते है Best Cooling Pad कहां से खरीदें?
Best Buy Cooling Pad In Amazon India
जैसा की आपको पता है अमेज़न.इन (Amazon.In) पर भारत में Best Deal में प्रोडक्ट आते रहते है. वहीं दशहरा, दिवाली, छठ पूजा के समय कुछ भी खरीदते है तो आपको 70 % ऑफ पर सामान मिल जायेंगे.
यहां पर मै Laptop Cooling Pad की बात कर रहा हूँ. जिसको आप देखते ही खरीद सकते है. इस कुलिंग पेड की कीमत थोडा ज्यादा तो है लेकिन लैपटॉप के लिए स्ट्रोंग होगा.
इसके पहले मैंने 1000 रुपये तक में कुलिंग पेड Buy किया हूँ लेकिन वह 1 वर्ष के अंदर में टूट गया. टूटने का मतलब यह है की लैपटॉप का भार वह सहन न कर सका. अंत में मुझे Gum से चिपकाना पड़ा.
(1.) Laptop Aluminum Cooling Pad
यदि आप लम्बे समय के लिए Cooling Pad Buy करना चाहते है तो आपके पास मेटल के कुलिंग पैड होना जरुरी है. कहने का मतलब यह है की प्लास्टिक के Cooling Paid जल्दी टूट जाता है.
इस कुलिंग पेड में 2 Usb लगे हुए है जिसको देखने के बाद आप खरीदना पसंद करेंगे. इसके अलावा लैपटॉप के Usb से ऑपरेट होने की बात कही गयी है. इसमें सबसे ज्यादा मुझे Cooling Pad को Metal के होना पसंद आया.
इस Cooling Fan में लगभग 7 Height Adjustable Partable करने का Features दिए हुए है. यानि की आप अपने मर्जी से ऊपर या निचे कर पाएंगे.
वहीं खरीदने की बात करें तो आपको बता दूँ 2,000 रुपये के के निचे बजट में Cooling फैन Amazon पर उपलब्ध है. जिसको आप ऑनलाइन Buy कर सकते है. यहाँ पर कुलिंग फैन (पैड) का लिंक शेयर कर रहा हूँजिसको ऑनलाइन आर्डर कर सकते है.
Laptop Aluminum Cooling Pad | BUY NOW |
(2.) Dual Fan Cooling Pad
लैपटॉप कुलिंग फैन के साथ Dual USB लगे हुए Best Cooling Pad के तलाश में है तो इस पोस्ट को पढ़िए. क्यूंकि इस पोस्ट में सस्ते में मिलने वाली कुलिंग पैड के बारे में बताया हूँ.
Stainless Steel, Acrylonitrile Butadiene Styrene के मटेरियल से बने इस प्रोडक्ट को घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है.
सबसे मुख्य लाभ यह है की इस कुलिंग पेड में वैलुम कम या ज्यादा करने का आप्शन मौजूद है. यदि आप 1000 रुपये के अंदर स्टेनलेस स्टील से बने प्रोडक्ट (कुलिंग फैन) खरीदना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है.
इस कुलिंग फैन को Buy करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये.
Dual Fan Cooling Pad | BUY NOW |
इन्हें भी पढ़ें
- Image To PDF में convert कैसे करें?
- Malware In Hindi मैलवेयर क्या है? और इनके कितने प्रकार है!
- Operation Green Mission in hindi ऑपरेशन ग्रीन योजना क्या है?
- Bluetooth क्या है? ब्लूटूथ कैसे काम करता है!
- Post Office Recurring Deposit Scheme को Open कैसे करें?
- Windows 10 Home Upgrade To Windows 11 Pro में अपग्रेड कैसे करें?
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में सबसे बढियां कुलिंग पैड (Buy Cooling Pad Online At Low Prices In India) के बारे में बताया हूँ. इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की इस कुलिंग फैन को क्यूँ खरीदना चाहिए. यदि आप जल्दी टूटने वाले Cooling Pad से परेशान है तो आप इस पोस्ट में बताये गए Cooling Paid को Buy कर सकते है.
इससे भी सस्ते में मिलने वाले कुलिंग पैड का लिंक इस पोस्ट में मौजूद है जिसको Amazon से ख़रीदा जा सकता है. आप हमारे Desivids Youtube चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते है.