BSF Group B recruitment 2022 apply online kaise kare

Last updated on January 23rd, 2024 at 11:14 am

BSF Group B recruitment 2022 apply online kaise kare : यदि आपका लम्बाई और पढाई सही है तो योग्यता के अनुसार BSF का नौकरी आपके लिए ही है | अगर आप इस पोस्ट के लिए पात्र है है तो 08 जून 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन जरुर करें |

बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (Border Security Force (BSF Group) के अंतर्गत 90 पदों पर रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है | यदि आपकी आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष तक  है तो sub इंस्पेक्टर और जूनियर इंजिनियर के पदों पर आवेदन सबमिट कर पायेंगे |

bsf-group-b-recruitment-2022-apply-online-kaise-kare

BSF Group B recruitment 2022 apply online kaise kare

BSF Group B recruitment पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | बीएसएफ के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद नियम अनुसार पंजीकरण किया जा सकता है |

इस पोस्ट में eligibility डिटेल्स, आयु सीमा, पदों की संख्या और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बताया गया है |  इस आर्टिकल में एक यूटूब विडियो भी upload किया गया है जिसको देखकर पूरा process के साथ फॉर्म भर सकते है |

www bsf nic in recruitment important dates

बी.एस.एफ पदों पर आवेदन शुरू करने की तिथि 25 अप्रैल 2022 है | वहीँ 08 जून से पहले पंजीकरण करने के लिए अंतिम डेट रखा गया है | यानि की बीएसएफ के पदों पर 08 जून से पहले आवेदन कर सकते है |

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 08 जून 2022 तक 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होना चाहिए |

एप्लीकेशन फीस

ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करते समय आवेदन शुल्क भुगतान करना होता है |

श्रेणीफीस
सामान्य श्रेणी / पिछड़ी वर्ग247.20 रुपए |
अनुसुचीत जाति / अनुसूचित जनजाति47.20 रुपए |

पेमेंट मेथड

आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है |

Eligibility

पदों की संख्याक्वालिफिकेशन
इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट)मान्यता प्राप्त कोर्स से डिग्री कोर्स
Sub इंस्पेक्टरसिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा
जूनियर इंजिनियर / सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा

👉इसे भी पढ़िए

रिक्ति विवरण

पदों का नाम  पदों की संख्या
इंस्पेक्टर1
सब इंस्पेक्टर (वर्क्स)57
जूनियर इंजिनियर / सब इंस्पेक्टर (32
कुल पोस्ट90

फिजिकल टेस्ट

मेज़रमेंटपुरुषमहिला
छाती165 cm157 cm
वजन50 किलोग्राम 

BSF Group Recruitment important links

ऑनलाइन आवेदन करेंयहां क्लिक करें |
अधिसूचना डाउनलोडयहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें |

youtube विडियो देखिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top