WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bis Recruitment Apply Online 2022 Full process

Last updated on January 23rd, 2024 at 11:29 am

यदि आप Bis Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में बहुत सारे रिक्ति पदों पर आवेदन करने के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है | आवेदन भरने से पहले अधिसूचना को पढना अनिवार्य बन जाता है |

Bureau Of Indian Standards (Bis) के अंतर्गत अलग – अलग पदों पर भर्ती के लिए योग्यता भी अलग है | आप अपने क्वालिफिकेशन के अनुसार दिए गए पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन Submit कर पायेंगे | आइये जानते है  (Assistant Director (Hindi),Assistant Director (Admin And Finance),Assistant Director (Marketing),Personal Assistant,Assistant Section Officer,Assistant (Computer Aided Design),Stenographer,Senior Secretariat Assistant,Horticulture Supervisor,Technical Assistant (Laboratory),Senior Technician) पदों पर आवेदन करने का तरीका क्या है?

bis-recruitment-apply-online-2022-full-process

यह फॉर्म Ibps के अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा भरा जायेगा | वहीँ आवेदन करने से पहले अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गये Disclaimer भी पढने होंगे | वही पर ऑनलाइन Apply करने के लिए Apply Link भी मौजूद है |

Bis Recruitment 2022 में महत्वपूर्ण तिथियां

जो उम्मीदवार बीआईएस फॉर्म को भरना चाहते है उनको बता दू उनके लिए 09 मई 2022 तक आवेदन भरने के अंतिम तिथि रखा गया है | यानि की आप 19 अप्रैल 2022 से 09 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन भर पायेंगे | (इसे भी पढ़िए Nios Exam देने से पहले क्या करें?)

आयु सीमा

 श्रेणीआयु सीमा
डायरेक्टर (Legal)56 वर्ष
असिस्टेंट डायरेक्टर (Hindi)35 वर्ष
असिस्टेंट डायरेक्टर (Administration & Finance) – For Administration35 वर्ष
असिस्टेंट डायरेक्टर (Marketing & Consumer Affairs)35 वर्ष
पर्सनल असिस्टेंट30 वर्ष
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर 
Assistant (Computer Aided Design)30 वर्ष
स्टेनोग्राफर27 वर्ष
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टंट27 वर्ष
हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर27 वर्ष
टेक्निकल असिस्टेंट  (Laboratory)30 वर्ष
सीनियर टेक्निकल27 वर्ष

आवेदन भरने के शुल्क

यदि आप शुल्क के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दू ग्रुप ए के लिए 800 रूपए और अन्य पोस्ट के लिए 50 रूपए शुल्क भुगतान करने होंगे | वहीँ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए किसी भी प्रकार के चार्ज नहीं भुगतान करना है |

पैसे भुगतान करने के माध्यम

ऑनलाइन पेमेंट भुगतान करने के लिए Net बैंकिंग , डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है |

आवेदन करने के लिए योग्यता

इस पैराग्राफ में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्यता के बारे में बताया गया है | इनमे से दिए गए पोस्ट के लिए योग्य है तो आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

पद का नामक्वालिफिकेशन
Assistant Director (Hindi)अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के समकक्ष
Assistant Director (Administration & Finance)व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर
Assistant Director (Marketing & Consumer Affairs)एमबीए (मार्केटिंग) या मास्टर डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन या मास्टर डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सोशल वर्क
Personal Assistantडिग्री
Assistant Section Officerस्नातक की डिग्री
Assistant (Computer Aided Design)पांच साल के अनुभव के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री
Stenographerस्नातक की डिग्री
Senior Secretariat Assistantकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री, कंप्यूटर में योग्यता कौशल परीक्षा
Horticulture Supervisorमैट्रिक या समकक्ष पास
Technical Assistant (Lab)मैकेनिकल में तीन साल का डिप्लोमा
Senior Technicianमैट्रिक

श्रेणी के द्वारा पदों की संख्या

पद का नामपदों की संख्या
Assistant Director (Hindi)1
Assistant Director (Admin And Finance)1
Assistant Director (Marketing)1
Personal Assistant28
Assistant Section Officer47
Assistant (Computer Aided Design)2
Stenographer22
Senior Secretariat Assistant100
Horticulture Supervisor1
Technical Assistant (Laboratory)47
Senior Technician25
कुल पद336

Bis Recruitment Online Apply कैसे करें?

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले अधिसूचना प्राप्त करें | अधिसूचना में दिए गए योग्यता को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | यहाँ पर कुछ Important लिंक प्रदान कर रहा हूँ जिसमें से आवश्यकता अनुसार लिंक पर क्लिक कर अधिकारिक वेबसाइट पर Visit कर सकते है |

ऑनलाइन आवेदन करेंयहां क्लिक करें |
अधिसूचना डाउनलोड करेंयहाँ क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top