बिहार विधान सभा सचिवालय (Bihar Vidhan Sabha) के द्वारा प्रतिवेदक (Reporter) के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ है | इस रिक्ति में रुची रखने वाले उम्मीदवार पात्रता – मानदंडो को पूरा करते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री होने चाहिए | इसके साथ – साथ English और हिंदी में टाइपिंग स्पीड भी काफी आछा होना चाहिए |
बिहार विधान सभा सचिवालय (Bihar Vidhan Sabha) में रिपोर्टर (Reporter) भर्ती
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 01 जुलाई 2019 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 19 जुलाई 2019 |
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 19 जुलाई 2019 |
आवेदन शुल्क
श्रेंणी | शुल्क |
अनारक्षित | 600 रुपये |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 600 रुपये |
ई.डब्लू.एस | 600 रुपये |
अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवार | 150 रुपये |
शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया
आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई – चालान का यूज कर सकते है |
आयु सीमा
सभी उम्मीदवार की आयु 01 अगस्त 2018 तक पुरुष 21 से 37 तथा महिला 21 से 40 वर्ष होना चाहिए |
योग्यता
आवेदक के पास किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री होना चाहिए | साथ ही हिंदी आशुलिपि में 140 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी व अंग्रेजी टंकण में 35 – 35 शब्द प्रति मिनट के गति से होना चाहिए |
आवेदन कैसे करें ?
विज्ञापन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट http://vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर अपडेट प्राप्त कर सकते है | हलाकिं विभाग Apply Online लिंक 01 जुलाई को सक्रीय (Active ) करेगी |
निचे के लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन अधिसूचना गाइड लाइन Download कर सकते है |
अभ्यर्थी अंतिम रूप से भरे गए ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने के बाद उसी समय पुन: Login करने के बाद डैशबोर्ड पर उपलब्ध Download Filled Application Section से भरा हुआ आवेदन Download कर उसकी दो प्रति प्रिंट कर ले |
State Health Society Bihar आयुर्वेद चिकित्सक एंड नर्स भर्ती |