बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) के अंतर्गत स्टाफ नर्स ग्रेड ए और तुटर (Staff Nurse Grade A And Tutor) पदों पर भर्ती

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) के अंतर्गत स्टाफ नर्स ग्रेड ए और तुटर हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

बिहार तकनीकी सेवा आयोग में 9299 पदों पर रिक्ति हेतु आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास उम्मीदवारों के पास जी.एन.एम, डिप्लोमा, बी.एससी, एम.एससी योग्यता होना चाहिए |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि 25 जुलाई 2019
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2019
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि   26 अगस्त 2019

आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क
सामान्य वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य राज्य के उम्मीदवार 200 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अरक्षित / अनारक्षित वर्ग की महिला उमीदवार (सभी विहार के निवासी होना चाहिए ) 50 रुपये |

शुल्क भुगतान प्रक्रिया

परीक्षा शुल्क का भुगतान बैंक क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से ही ऑनलाइन किया जायेगा |

योग्यता

पद का नाम योग्यता
स्टाफ नर्स ग्रेड ए जी.एन.एम
तुटर एम.एससी नर्सिंग , बी.एससी नर्सिंग , डिप्लोमा इन नर्सिंग

रिक्ति विवरण

पद का नाम पदों की संख्या
स्टाफ नर्स ग्रेड ए 9130
तुटर 169

चयन प्रक्रिया

पदों पर नियुक्ति हेतु मेधा सूची निम्नलिखित रूप से तैयार की जाएगी |

स्टाफ नर्स ग्रेड ए तुटर
Gnm कोर्स की परीक्षा में प्राप्तांक 60 अंक बी.एससी नर्सिंग , डिप्लोमा इन नर्सिंग, कोर्स की परीक्षा में प्राप्तांक 60 अंक
उच्च कोर्स के लिए (यदि हो तो ) एम .एस सी नर्सिंग
बिहार राज्य के सरकारी अस्पतालों में कार्य का अनुभव बिहार राज्य के सरकारी नर्सिंग स्कूल , संस्थानों में कार्य का अनुभव

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

आवेदन भरने के लिए यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल सूचनाएं यहाँ क्लिक करें |
  1. Apply पर क्लिक करके आवेदन Filled कर सकते है |
  2. फॉर्म में सभी डिटेल्स भरे |
  3. इसके बाद आवेदन सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) लिए फॉर्म भर सकते है |

नेहरु युवा केंद्र संगठन (Nehru Yuva Kendra Sangathan) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत केमिस्ट ट्रेनी, जनरल वर्कमैन पदों पर भर्ती

सूरत मिनिसिपल कारपोरेशन (Surat Municipal Corporation) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती

Scroll to Top