WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Polytechnic (DCECE) Diploma Online Form 2022

Bihar Polytechnic के लिए बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पेटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड के तहत आवेदन आमंत्रित किया गया है | यदि आप बिहार पॉलिटेक्निक में रुची रखते है तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

हर छात्रों का सपना होता है की वो शिक्षा हासिल करें | जब आप 12th पास कर लेते है तो बहुत सारे कोर्स करने के लिए eligible हो जाते है | यदि आप 12वीं के बाद बिहार पॉलिटेक्निक में एडमिशन कराना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.com के पोस्ट को पढ़िए |

bihar-polytechnic-diploma.jpg

bihar polytechnic important dates

DCECE के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन भरने का डेट जारी कर दिया गया है | ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 16 मई 2022 से 07 जून 2022 तक रखा गया है |

वहीं ऑनलाइन चालान द्वारा आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 07 जून 2022 तक रखा गया है | यदि आपके एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी प्रकार के गलतियां हो जाये तो 09 जून से 10 जून 2022 के बिच सुधार / बदलाव कर सकते है |

बिहार पॉलिटेक्निक में आवेदन करने के लिए आयु सीमा

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार आयु सीमा निर्धारित किया गया है | अलग – अलग सिलेबस के लिए अलग ही आयु सीमा दिए गए है |

यहां पर सिलेबस के अनुसार आयु सीमा बता रहा हूँ जो इस प्रकार है |

PEकोई आयु सीमा का लिमिट नहीं है |
PPE19 वर्ष (01 जुलाई 2022)
PMM15 वर्ष (31 दिसम्बर 2022)
PM17 वर्ष (31 दिसम्बर 2022)

 

आवेदन शुल्क

I सिलेबस ग्रुप

सामान्य वर्ग  / पिछड़ी वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग750 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / डीक्यू480 रुपये |

 

II सिलेबस ग्रुप

सामान्य वर्ग /पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग850 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / डीक्यू530 रुपये |

 

III सिलेबस ग्रुप

सामान्य वर्ग  / पिछड़ी वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग950 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / डीक्यू630 रुपये |

 

IV सिलेबस ग्रुप

सामान्य वर्ग  / पिछड़ी वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग1150 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / डीक्यू730 रुपये |

 

 

ऑनलाइन फॉर्म भरने के हेतु एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

पॉलिटेक्निक इंजिनियर (PE)10 वीं पास या इसके किसी कोर्स में पास या APPEARING candidates apply कर सकते है |
पार्ट टाइम पॉलिटेक्निक इंजिनियर (PPE)10th पास और 2 वर्षीय आईटीआई पास या इसके संबंधित कोर्स
परा मेडिकल डेंटल (PMD)10वीं पास और इसके समकक्ष कोर्स

 

Para Medical (PM)

परा मेडिकल, डिप्लोमा इन फार्मेसीइंटरमीडिएट व समकक्ष कोर्स में पास
जी एन एम10वीं , 12वीं / समकक्ष कोर्स
ए एन एम12th पास
फॉर रेस्ट कोर्स12वीं / समकक्ष कोर्स

 

रिक्ति विवरण

कुल सीट27,857

 

diploma (polytechnic) पर आवेदन apply कैसे करें?

पॉलिटेक्निक जैसी पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले विभाग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना पढ़िए | इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने होंगे | इसके बाद ही पर्सनल डिटेल्स और डॉक्यूमेंट upload कर सकते है |  यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण links पर जाकर आवेदन कर पायेंगे |

आवेदन करें |Click here
अधिसूचनाClick here
ऑफिसियल वेबसाइटClick here

Youtube video देखिए |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top