WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार पुलिस (Bihar Police) तहत कांस्टेबल हेतु भर्ती 2020

बिहार पुलिस (Bihar Police) के अंतर्गत कांस्टेबल हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

बिहार पुलिस (Bihar Police) में http://csbc.bih.nic.in के द्वारा 8415 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

Bihar Police Home Guard Driver Admit card

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

बिहार पुलिस (Bihar Police) 2020 

Website in Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या05/2020

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि13 नवम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि14 दिसम्बर 2020

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

 

श्रेणीआयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु18 से 25 वर्ष

 

आवेदन शुल्क

 

वर्गशुल्क
सामान्य वर्ग / ओबीसी / बीसी / ई डब्लू सी450 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति112 रुपये |

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

इंटरमीडिएट (12th)

रिक्ति विवरण

 

पद का नामपदों की संख्या
कांस्टेबल8415

 

कांस्टेबल शारीरिक योग्यता

श्रेणीऊंचाई
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग165 cms
ई बी सी162 cms
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति160 cms
सभी महिला155 cms

 

श्रेणी (पुरुष)चेस्ट एक्सपैंडेडचेस्ट अनएक्सपैंडेड
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / ई बी सी86 cms81  cms
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति79 cms84 cms

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

आवेदन करें |यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से बिहार पुलिस (Bihar Police) के लिए फॉर्म भर सकते है |


अगला पोस्ट 


टीम व्यूअर (Team Viewer) का इस्तेमाल कैसे करें ?

सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कर सुरक्षित कैसे करें ?

Speed post ka consignment track kaise kare

फेसबुक विडियो ऑटो प्ले ऑफ  कैसे करे ?

बिजली (विद्युत) तैयार कैसे होता है ? फुल जानकारी

 


Bihar Police Home Guard Driver Admit card डाउनलोड  :- केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (Central Selection Board of Constable (CSBC) ने हाल ही में बिहार पुलिस होम गार्ड ड्राइवर भर्ती (Bihar Police Home Guard Driver Recruitment 2019) के लिए एडमिट कार्ड अपलोड किए हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे पोस्ट में दिए गए लिंक पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

जैसा की आप जानते है ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 20 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2019 तक था | विभिन्न पदों पर आवेदन जमा करने के लिए योग्यता के अनुसार 98 सीटों पर  अनेक उम्मीदवार ने आवेदन किया है |

Bihar Police Home Guard Driver Admit card Download

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि20 अक्टूबर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि20 नवम्बर 2019

 

आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग440 रुपये |
अन्य राज्य के उम्मीदवार450 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति112 रुपये |

 

आवेदन शुल्क जमा करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यम का प्रयोग कर सकते है |

योग्यता

ड्राइविंग लाइसेंस LMV / HM के साथ 10 + 2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण

एडमिट कार्ड Download कैसे करें ?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उमीदवार के पास रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड (जन्म तारीख) होना जरुरी है |

एडमिट कार्डयहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

इसके बाद आप असानी से केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (Central Selection Board of Constable (CSBC) के अंतर्गत प्रवेश पत्र Download कर सकते है |

1 thought on “बिहार पुलिस (Bihar Police) तहत कांस्टेबल हेतु भर्ती 2020”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top