-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमInternetबिहार जाति आधारित सर्वेक्षण का आईडी पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?

बिहार जाति आधारित सर्वेक्षण का आईडी पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिहार जाति आधारित सर्वेक्षण का आईडी पासवर्ड कैसे प्राप्त करें? बिहार में बिहार जाति गणना करने के लिए पोर्टल को लांच कर दिया गया है. अगर आप बिहार के निवासी है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि दुसरे चरण में प्रगणक और पर्यवेक्षक द्वारा गणना कम्पलीट किया जायेगा.

बिहार जाति आधारित सर्वेक्षण के लिए पोर्टल (वेबसाइट) लांच कर दिए गए हैऔर जल्द ही एंड्राइड ऐप भी लांच किया जायेगा. इसके साथ – साथ सभी जिला में प्रगणक और पर्यवेक्षक के मोबाइल नंबर पर मेसेज द्वारा आईडी पासवर्ड भेजे जा रहें है.

यदि आप प्रगणक और पर्यवेक्षक है तो आपको जल्दी Username और Password प्राप्त कर लेना चाहिए. Websitehindi.Com के आर्टिकल में बहुत सारे जरुरी जानकारी भी बताने वाला हूं.

bihar-jati-aadharit-sarwekshan-ka-id-password-pata-kaise-kare

बिहार जाति आधारित सर्वेक्षण का आईडी पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?

यदि आपके मोबाइल पर मेसेज द्वारा आईडी पासवर्ड प्राप्त नहीं हुई है तो आपको पर्यवेक्षक या ब्लाक के उच्च अधिकारी से संपर्क करें. इसके अलावा लिखित आवेदन भी देकर शिकायत कर सकते है.

जैसा की आपको पता है पहले चरण में जाति गणना का कार्य कर लिया गया है. पहले चरण में घर – घर में मेन मुखिया का नाम भी लिखा गया था. इसके साथ- साथ यह भी देखा गया था की किस परिवार में कौन सा घर आवसीय है और कितने घर गैर आवासीय है.

इसे भी पढ़ें: सोशल रील्स वीडियो ऑनलाइन फ्री में कैसे डाउनलोड करें

द्वितीय चरण का जातीय गणना कब होगा?

प्रथम चरण में घर – घर के बारे में जानकारियां प्राप्त करने के बाद द्वितीय चरण में अनेकों प्रकार के जानकारियां एकत्रित करना होगा. द्वितीय चरण में घर के सभी परिवार के मुखिया और बच्चे का नाम लिखने के साथ अनेकों प्रकार के जानकारियां एकत्रित करना होगा.

जब मकान पर नंबर किया गया था उस समय लगभग 2.50 करोड़ से अधिक घर पर नंबर देने का कार्य किया गया था. इन सभी कार्यों के लिए 5 लाख से अधिक कर्मचारी लगाये गए है.

कहा जा रहा है की अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में दुसरे चरण का कार्य शुरू किया जायेगा. वहीं देखा जाये तो 26 प्रकार के कार्य करने होंगे. इस कार्य में आशा कार्यकर्त्ता, जीविका, मंरेगा कर्मी, टोला सेवक, शिक्षक , विकास मित्र, के द्वारा कार्य लिया जा रहा है.

निष्कर्ष

 

इस आर्टिकल में बिहार जाति आधारित सर्वेक्षण का आईडी पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?  और बिहार जाति गणना कब होगा के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है. अगर आप जाति गणना से संबंधित जानकारियां जानना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी का यूटूब चैनल को Subscribe करें.

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post