4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स – पूरी जानकारी

Bihar Integrated Bed Admission: बीएड करने के बाद टीचर की नौकरी में जाने इकी होड़ लगी होई है, क्यूंकि शिक्षक बनकर नजदीकी गाँव, जिला में रहकर पढ़ा सकते है |

वहीं शिक्षक बनने के लिए बीएड या डीएलएड करना जरुरी हो जाता है | लेकिन 12वीं के बाद भी Bihar Integrated Bed करने का ऑप्शन दिए जाते है ताकि फर्स्ट स्टेज में ही आप बीएड कर सके |

अगर आप बिहार इंटीग्रेटेड कोर्स करने के बारे में सोंच रहें है तो बीएड कोर्स के बारे में पूरी जानकारी आपके पास होना चाहिए | बीएड में एडमिशन लेने के लिए 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते है |

Bihar-Integrated-Bed-Admission
Bihar Integrated Bed Admission

Bihar Integrated Bed Admission 2024 – एक नजर में

आर्टिकल का टाइटल Bihar Integrated Bed Admission 2024
कोर्स का नामबिहार इंटीग्रेटेड बीएड
आवेदन प्रकारएंट्रेंस एडमिशन
यूनिवर्सिटी का नामएलएमएनयू यूनिवर्सिटी
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन12वीं
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट@biharcetintbed-lnmu.in

बिहार इंटीग्रेटेड बीएड क्या है

यह कोर्स ग्रेजुएशन के बाद किए जाने वाला कोर्स है, जिसको 2 वर्ष में कम्पलीट कर सकते है | लेकिन अब इस कोर्स को 12वीं के बाद चार वर्षों में कम्पलीट कर सकते है |

इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आपका बीएड और ग्रेजुएशन भी कम्पलीट हो जाता है | यदि आप एडमिशन लेने के बारे में सोंच रहें है तो आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम भी क्लियर करना होगा |

Bihar Integrated Bed Admission लेने के लिए 4 साल तक समय डीन होगा | यदि आप इंटीग्रेटेड बीएड करते है तो आपको टीचर बनने का मौका मिल सकता है |

ये भी पढ़ें: भारत देश का सिलेबस कैसा होना चाहिए

Bihar Integrated Bed Admission Application Fees

बिहार इंटीग्रेटेड बीएड करने के लिए आवेदन शुल्क देना होता है जो इस प्रकार है |

सामान्य वर्ग 1000 रुपए

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 500 रुपए

पिछड़ी जाति / अन्य पिछड़ी जाति / विक्लांग / महिला उम्मीदवार 750 रुपए

4 वर्षीय  इंटीग्रेटेड बीएड करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है, वहीँ आवेदन करते समय ऑनलाइन नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है |

बिहार  इंटीग्रेटेड बीएड परीक्षा पैटर्न

 इंटीग्रेटेड बीएड परीक्षा में टोटल 120 प्रशन होते है  और यह परीक्षा 2 घंटे की होती है |

इया परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है, इसलिए सभी अभ्यर्थी के लिए परीक्षा में बैठना अच्छा विकल्प होता है |

विषयप्रशनो की संख्यामार्क्स
General Awareness4040
General Hindi1515
General Sanskrit Comprehension (Shiksha Sanskriti Program)1515
Teacher Learning Environment In School1515
General English Comprehension( B.Ed Program)1515
Logical And Analytical Reasoning2525

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

बिहार इंटीग्रेटेड बीएड करने के लिए 12th / समकक्ष योग्यता कम्पलीट होना चाहिए |

नोट: बिहार इंटीग्रेटेड बीएड करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने होंगे , जिसके बाद बाद परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद मेधा सूचि सिलेक्शन लिस्ट तैयार हो जाता है | अब आप आवेदन करने के पत्र माने जाते है |

ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top