Bihar Integrated Bed Admission: बीएड करने के बाद टीचर की नौकरी में जाने इकी होड़ लगी होई है, क्यूंकि शिक्षक बनकर नजदीकी गाँव, जिला में रहकर पढ़ा सकते है |
वहीं शिक्षक बनने के लिए बीएड या डीएलएड करना जरुरी हो जाता है | लेकिन 12वीं के बाद भी Bihar Integrated Bed करने का ऑप्शन दिए जाते है ताकि फर्स्ट स्टेज में ही आप बीएड कर सके |
अगर आप बिहार इंटीग्रेटेड कोर्स करने के बारे में सोंच रहें है तो बीएड कोर्स के बारे में पूरी जानकारी आपके पास होना चाहिए | बीएड में एडमिशन लेने के लिए 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते है |
Bihar Integrated Bed Admission 2024 – एक नजर में
आर्टिकल का टाइटल | Bihar Integrated Bed Admission 2024 |
कोर्स का नाम | बिहार इंटीग्रेटेड बीएड |
आवेदन प्रकार | एंट्रेंस एडमिशन |
यूनिवर्सिटी का नाम | एलएमएनयू यूनिवर्सिटी |
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन | 12वीं |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | @biharcetintbed-lnmu.in |
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड क्या है
यह कोर्स ग्रेजुएशन के बाद किए जाने वाला कोर्स है, जिसको 2 वर्ष में कम्पलीट कर सकते है | लेकिन अब इस कोर्स को 12वीं के बाद चार वर्षों में कम्पलीट कर सकते है |
इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आपका बीएड और ग्रेजुएशन भी कम्पलीट हो जाता है | यदि आप एडमिशन लेने के बारे में सोंच रहें है तो आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम भी क्लियर करना होगा |
Bihar Integrated Bed Admission लेने के लिए 4 साल तक समय डीन होगा | यदि आप इंटीग्रेटेड बीएड करते है तो आपको टीचर बनने का मौका मिल सकता है |
ये भी पढ़ें: भारत देश का सिलेबस कैसा होना चाहिए
Bihar Integrated Bed Admission Application Fees
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड करने के लिए आवेदन शुल्क देना होता है जो इस प्रकार है |
सामान्य वर्ग 1000 रुपए
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 500 रुपए
पिछड़ी जाति / अन्य पिछड़ी जाति / विक्लांग / महिला उम्मीदवार 750 रुपए
4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है, वहीँ आवेदन करते समय ऑनलाइन नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है |
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड परीक्षा पैटर्न
इंटीग्रेटेड बीएड परीक्षा में टोटल 120 प्रशन होते है और यह परीक्षा 2 घंटे की होती है |
इया परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है, इसलिए सभी अभ्यर्थी के लिए परीक्षा में बैठना अच्छा विकल्प होता है |
विषय | प्रशनो की संख्या | मार्क्स |
General Awareness | 40 | 40 |
General Hindi | 15 | 15 |
General Sanskrit Comprehension (Shiksha Sanskriti Program) | 15 | 15 |
Teacher Learning Environment In School | 15 | 15 |
General English Comprehension( B.Ed Program) | 15 | 15 |
Logical And Analytical Reasoning | 25 | 25 |
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड करने के लिए 12th / समकक्ष योग्यता कम्पलीट होना चाहिए |
नोट: बिहार इंटीग्रेटेड बीएड करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने होंगे , जिसके बाद बाद परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद मेधा सूचि सिलेक्शन लिस्ट तैयार हो जाता है | अब आप आवेदन करने के पत्र माने जाते है |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |