Best Electricity Bill चेक करने वाला ऐप

बिहार में बिजली बिल चेक करने का आसान तरीका जानने के लिए वेबसाइट हिंदी डॉट कॉम का आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में 5 Best Electricity Bill चेक करने वाला ऐप का नाम बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की फ्री में इलेक्ट्रिसिटी का बिल चेक करने का तरीका क्या है?

जैसा की आप जानते है आज के समय में Play Store पर अनेको Upi App मौजूद है जिसके माध्यम से बिजली का बिल जमा कर सकते है | परेशानी की बात तब होती है जब किसी App से इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक करते है और बिजली बिल का स्टेटस दिखाई नहीं देता है |

best electricity bill copy.jpg

 

उदाहरण के लिए फोनेपे Application की बात करें तो इस ऐप में हाल ही में इलेक्ट्रिसिटी बिल का ऑप्शन ऐड हुआ है | ऐसे में Phonepe App से बिजली बिल चेक करने पर कुल बिजली बिल देखना मुस्किल हो जाता है | इस पोस्ट में Electricity Bill चेक करने के लिए 5 Best Bijli Bill चेक करने वाले ऐप के बारे में बताया हूँ |

Best Electricity Bill चेक करने वाला ऐप

बिजली बिल चेक करने के लिए अनेकों ऐप और वेबसाइट Google में मौजूद है | यदि आप बिजली बिल चेक करना चाहते है तो निचे दिए गए Top 5 Bijli Bill Check Karne Wala App के बारे में डिटेल्स पढ़िए और जानिए पूरा प्रोसेस क्या है |

(1.) Bihar Bijli Smart Meter

अगर आप बिहार में रहते है और बिजली का बिल चेक करना चाहते है तो आपको बता दू Bihar Bijli Smart Meter App आपके लिए Best App है | जैसा की आप जानते है आज के समय में रिचार्ज करने वाला स्मार्ट मीटर हर जगह मौजूद है | ऐसे में बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप का डाउनलोड बढ़ते जा रहा है , क्यूंकि इस ऐप के द्वारा बिजली बिल चेक करने के साथ- साथ इलेक्ट्रिसिटी बिल भुगतान करने का ऑप्शन मिल जाता है |

सबसे खास बात है की बिना Login किए Bijli Ka Bill चेक करने का मौका मिलता है | इसके अलावा Electricity Bill का भुगतान बिना लॉग इन किए कर सकते है |

यदि आप बिहार में रहकर “बिजली का बिल” जमा करना चाहते है तो आपको बता दू निचे दिए गए लिंक से Bijali Ka Bill जमा करने वाला एप डाउनलोड कर सकते है |

Bihar Bijli Smart MeterClick Here

 

(2.) Paytm App

इलेक्ट्रिसिटी बिल भुगतान करने के लिए अनेको ऐप में से Paytm Aap पोपुलर एप है | यदि आप इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान करना चाहते है तो सबसे पहले Google Play Store से Paytm App डाउनलोड करें |

इस एप के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करना बहुत ही आसान है | Paytm App ओपन करने के बाद Electricity ऑप्शन में जाएँ | इसके आद आपके स्क्रीन पर एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें CA Number दर्ज करना होगा |

CA नंबर सर्च करने के बाद यहां पर डिटेल्स दिखाई देगा | इसके बाद आसानी से बिजली बिल का भुगतान कर सकते है |

Paytm AppClick Here

इसे भी पढ़िए |

(3.) Amazon Pay

बिजली बिल भुगतान करने के लीये Amazon Pay सबसे Best App है | इस एप की मदद से इंडिया के सभी राज्यों का इलेक्ट्रिसिटी बिल भुगतान करने का ऑप्शन मिल जाता है | यदि आप बिजली बिल का भुगतान करना चाहते है तो सबसे पहले Amazon शौपिंग ऐप डाउनलोड करें |

Amazon App से बिजली बिल चेक करना और बिजली बिल का भुगतान करना बहुत ही आसान है | अमेज़न से बिजली का बिल जमा करने से यह फायदा होता है की अमेज़न द्वारा समय समय पर कैशबैक भी दिए जाते है | इस एप को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

Amazon PayClick Here

 

(4.) Gpay

Google का सर्विस होने के वजह से सभी लोग इस एप को इस्तेमाल करना चाहते है | क्यूंकि गूगल द्वारा बेहतर सर्विस प्रदान किया जाता है | इस ऐप से पैसे ट्रान्सफर करने के साथ – साथ बिल पेमेंट करने का ऑप्शन भी मिल जाता है |

सबसे खास बात यह है की इस ऐप में रिवॉर्ड का भी ऑप्शन मिलता है | Google Pay से इलेक्ट्रिसिटी बिल पे करने के लिए सबसे पहले Gpay एंड्राइड ऐप इनस्टॉल कर ओपन करें |

ऐप में Login करने के बाद एप के होम पेज पर जाकर Bills के ऑप्शन पर क्लिक करें | अब यहां पर तय कर सकते है की आपको किस चीज का रिचार्ज करना चाहिए | आगे बढ़ने के लिए Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करे | इसके बाद CA नंबर दर्ज कर बिल पेमेंट्स कर सकते है | इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

GPAYClick Here

 

(5.) Paynearby

Paynear By एक रिटेलर ऐप है | इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर से रिटेलर आईडी लेना होता है | यदि आप रिटेलर आईडी ले लेते है तो बिल पेमेंट करने के साथ साथ पैसे ट्रान्सफर करने और आधार से पैसे निकालने का ऑप्शन मिल जाता है | यदि आप Paynearby Retailer Id लेना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

PaynearbyClick Here

 

वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में 5 Best Electricity Bill ऐप के बारे में बताया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की Bijali Bills का पैसे भुगतान करने के लिए Best App कौन है | इस ऐप में यह भी बताया हूँ की बिजली का बिल करने का Top Bijali Bill Jama Karne Wala App कौन है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top