Best Document Scanner Apps: टॉप 5 Id Scan करने वाला ऐप

Last updated on December 25th, 2023 at 09:22 am

Best Document Scanner Apps: अगर आप अच्छे से स्कैन करने वाला Id Scanner के तलाश में है तो इस लेख को पूरा पढ़िए. क्यूंकि  Website Hindi.Com के पोस्ट में Top 5 Document Scanning Apps के बारे में बताया हूँ.

इस दुनियां में इन्टरनेट आने से पहले Printer के माध्यम से डाक्यूमेंट्स को Scan किया जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज के समय में Free में यूज करने के लिए स्कैनिंग ऐप (Best Free Scanner App For Android) का निर्माण किया गया है.

वहीं Google Play Store पर Free और Pad (प्रीमियम) Best Document Scanner Apps मौजूद है. जिसमें से अच्छे रेटिंग वाले एंड्राइड एप को इनस्टॉल कर सकते है.

best-document-scanner-apps

Best Document Scanner Apps: टॉप 5 Id Scan करने वाला ऐप

इस पोस्ट में ऐस Best 5 Scaning करने वाला ऐप को लेकर आया हूं जिसमें Documents Backup के ऑप्शन भी मिल जाता है.

(1.) Adobe Scan: PDF Scanner

Google Play Store पर सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाले एप्लीकेशन Adobe Scan: PDF Scanner, OCR ही है. Cam Scanner को इंडिया में Ban होने के बाद Adobe Scan App मार्किट में  ज्यादा पोपुलर हो गया.

आज के समय में Play Store पर Adobe Scan App को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है. वहीं पसंद करने की बात करें तो 4.8 की रेटिंग Google यूजर द्वारा प्राप्त है.

सबसे मुख्य बात यह है की इसमें अन्य ऐप से बहुत ही कम विज्ञापन दिखाया जाता है. अगर आप किसी भी Id या Documents को Scan करने के बारे में सोंच रहें है तो निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें.

Adobe Scan App Features

  • किसी भी डाक्यूमेंट्स को Quickly Scan करने का ऑप्शन मौजूद है.
  • इस ऐप से आटोमेटिक Id Card Scan किया जा सकता है.
  • तत्काल में Scan किये गए डाक्यूमेंट्स रीसेंट में दिखाई देता है.
  • समय – समय पर ऐप को अपडेट किया जाता है.
  • किसी भी डाक्यूमेंट्स को Custom तरीके से फ़िल्टर कर सकते है.
  • Document Scan करने के बाद Original कलर में शेयर कर सकते है.
  • Document को आटोमेटिक क्रॉप करने का ऑप्शन मौजूद है.
  • एप में Backup कर भी ऑप्शन मौजूद है.
  • यदि आप 2 वर्ष पहले Scan किये होंगे तो उस Document को आज भी डाउनलोड कर सकते है.
  • Capture Forms, Receipts, Notes, And Business Cards With This Mobile PDF Scanner की तरह काम करता है.
  • किसी भी Document को कभी भी Edit कर पायेंगे.
  • Document का Preview देख सकते है.
  • कलर को एडजस्ट करने का ऑप्शन मौजूद है.
  • Document पर किसी भी प्रकार के फालतू लोगो नहीं दिखाई डेटा है.
Adobe Scan AppDownload Now

(2.) Camscanner PDF Scanner App

अडोब स्कैनर के बाद दुसरे नंबर पर Camscanner – PDF Scanner App मौजूद है लेकिन इस ऐप को India में Ban कर दिया गया है. अगर आप भारत से बहत रहते है तो Camscanner आपके लिए Best App हो सकता है.

आज से कुछ वर्षो पहले भारत में इन्ही सब ऐप का राज चलता था लेकिन भारत के प्रधान मंत्री जी द्वारा सभी चायनीज ऐप को Ban करने का निर्णय लिया गया. Camscanner को भी 10  करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.

वहीं रेटिंग की बात करें तो आपको बता दूँ “Camscanner PDF Scanner App” को Play Store द्वारा 4.9 का रेटिंग प्राप्त है. अगर आप इस सिप को देखना चाहते है तो नुचे दिए गए लिंक पर जाये.

Camscanner AppDownload Now

इसे भी पढ़े: Ads Exchange Wallet To Another Wallet Transfer Kaise Kare

(3.) Scanner App To PDF -Tapscanner

यदि आप किसी Image को Scan करने के बाद पीडीऍफ़ में बदलना चाहते है तो Scanner App To PDF -Tapscanner आपके लिए Best Scaning Apps हो सकता है.

इस इसप को भारत में रहकर आसानी से डाउनलोड व इनस्टॉल किया जा सकता है. वहीं रेटिंग की बात करे तो 4.5 की रेटिंग Google यूजर द्वारा प्राप्त है. इस ऐप को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये.

Scanner App Features

  • Documents: Receipts, Notes, Invoices, Whiteboard Discussions, Business Cards, Certificates को आसानी से Scan कर सकते है.
  • Document का क्वालिटी ऑप्टिमाइज़ करने का ऑप्शन मौजूद है.
  • किसी भी टेक्स्ट को Extract कर सकते है. कहने का मतलब यह है की इस ऐप को ओसीआर (OCR) की तरह यूज कर पायेंगे.
  • पीडीऍफ़ और JPEG फाइल को कहीं भी शेयर कर सकते है.
  • विरेलेस द्वारा प्रिंट करने का ऑप्शन भी मौजूद है.
  • किसी भी Document को Advanced तरीका से Edit कर सकते है.
  • किसी भी यूजर को डायरेक्ट लिंक शेयर करने का Features मिलता है.
Scanner appDownload Now

इसे भी पढ़ें: Paytm Personal Loan 3 Lakh डायरेक्ट बैंक अकाउंट में कैसे ले?

(4.) Iscanner – PDF Scanner App

किसी भी Documents, Id Card को Scan करने के लिए Printer या Scaning ऐप की जरुरत होती है. ऐसे में Top Id Card Scan करने वाला एप डाउनलोड करने के  बारे में सोंच रहें है तो आप सही जगह है.

इस एप को Play Store से 10 मिलियन यूजर डाउनलोड करने के बाद इस्तेमाल में ले रहें है. वहीं 3 लाख से अधिक यूजर द्वारा 4.4 का रेटिंग भी प्राप्त है. सबसे मुख्य बात यह है की इन सभी ऐप में Login करने के बाद डाक्यूमेंट्स को Backup की तरह इस्तेमाल में ले सकते है.

Iscanner App Features

  • डाक्यूमेंट्स और Id कार्ड को Scan करने का ऑप्शन मौजूद है.
  • किसी भी Id कार्ड का कलर करेक्शन कर सकते है.
  • फोल्डर में Pin Set कर सकते है.
  • किसी भी QR कोड को रीड आउट कर सकते है.
  • डॉक्यूमेंट Scan करने के बाद डाउनलोड व शेयर करने का ऑप्शन मौजूद है.
Iscanner appDownload Now

इसे भी पढ़े: नजरी नक्शा कैसे बनाया जाता है? (Najri Naksha Kaise Banye)

(5.) Smart Doc Scanner

बहुत सारे विभागीय यूजर Smart Doc Scanner भी डाउनलोड कर Free में इस्तेमाल कर सकते है क्यूंकि इस ऐप के माध्यम से Backup लेने के साथ किसी भी Documents को Scan कर सकते है.

Doc Scanner ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड कर लिया गया है. वहीं रेटिंग की बात करे तो 33 हजार यूजर द्वारा 4.4 का रेटिंग प्राप्त है. इस ऐप को डाउनलोड व इंस्टाल करने के लिए दिए गए लिंक पर जाये.

Smart Doc Scanner App Features

  • डॉक् फॉर्मेट में किसी भी डॉक्यूमेंट को Scan करने का मौका
  • पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करें
  • इस ऐप में ओसीआर सपोर्ट करता है.
  • ओसीआर के लिए मल्टीप्ल पेज लगा सकते है.
  • Document को कहीं भी शेयर किया जा सकता है.
  • पसंद के साइज़ में बदला जा सकता है.
Doc Scanner AppDownload Now

निष्कर्ष

इस लेख में टॉप डॉक्यूमेंट स्कैनर ऐप (Best Document Scanner Apps) के बारे में बताया हूँ. इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की Id Card Scan करने का सबसे बढियां ऐप कौन है. यदि आप विभागीय डाक्यूमेंट्स Scan करते है तो इनमे से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top