Last updated on October 1st, 2022 at 12:00 pm
क्या आप जानते है बैंक अकाउंट से आधार कार्ड नंबर लिंक कैसे करें ? (Bank Account Aadhaar Number Link Kaise Kare) आज के समय में Otp वेलिडेशन या नए नए अन्य सुविधा प्राप्त करने के लिए आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य हो गया है |
बैंक अकाउंट Invalid होने से बचाने के लिए सरकार द्वारा जारी किये गए सुचना (Bank Account Link To Aadhar Card) को फॉलो करना होगा | गवर्नमेंट की ओर से सुचना जारी किया गया है की हर एक कस्टमर को बैंक खाता से आधार नंबर लिंक कराना होगा तो आइये जानते है आधार नंबर को बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े ?
बैंक अकाउंट से आधार कार्ड नंबर लिंक कैसे करें ? How to link Aadhaar card number to bank account?
घर बैठे बैंक खाता से आधार नंबर जोड़ने से बहुत सारी परेशानियाँ कम हो सकती है इससे फायदा यह होगा की बैंक में घंटो लाइन में लगना नहीं पड़ेगा | किसी भी बैंक अकाउंट से आधार Linking करने के लिए ऑनलाइन माध्यम या Sms Facility का उपयोग करना होगा | अलग – अलग बैंक से आधार Link करने की Process एक जैसा नहीं होतें है इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़ें |
भारतीय स्टेट बैंक से आधार लिंकिंग कैसे करे ?
Sbi बैंक से आधार नंबर लिंक करने के लिए ऑनलाइन Net बैंकिंग या Sms सेवा (Sbi Aadhar Link Through Sms) अपना सकते है | लेकिन हम यहाँ Message भेजकर आधार नंबर लिंक करने का तरीका बता रहें है . इसके लिए आपके पास आधार नंबर और बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर मौजूद होना चाहिए |
स्टेप 1
सबसे पहले मोबाइल के Message बॉक्स Open करें |
स्टेप 2
Message बॉक्स में ये टाइप जरुर करें |
उदाहरण :-
UID <Space> Aadhaar Number <Space> Bank Account Number
और 567676 पर Sms सेंड करें |
UID 846536278412 32836577573
Send To 567676
मेसेज भेजना (Sbi Adhar Link Number) Success होते ही आपके Registerd मोबाइल पर एक Sms प्राप्त होगा . जिसमें आधार लिंकिंग का सुचना दिया रहता है | ऐसा करने से आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो जायेगा |
पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट से आधार नंबर लिंक कैसे करें ?
PNB Bank Account के साथ Aadhar Number जोड़ने के लिए OTP Based Aadhaar Seeding आप्शन का उपयोग करना होगा | Otp वेरीफाई करने के बाद आसानी से आधार नंबर बैंक से लिंक कर सकते है | पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
CLICK HERE FOR OTP BASED AADHAAR SEEDING
Axis Bank अकाउंट से आधार नंबर Linking कैसे करें ?
एक्सिस बैंक से आधार नंबर जोड़ने के लिए खाता से पंजीकृत मोबाइल नंबर से एक Sms भेजना होगा |
उदाहरण :-
Aadhaar <Space> Aadhar Number <Space> AC <Space> Last 6 Digit Account Number
और 5676782 पर सेंड करें |
Aadhaar 841472563912 AC 670023
Send To 5676782 Sms For Mobile
ऐसा करने से आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Message प्राप्त होगा जिसमें आधार लिंक होने की सुचना दिया होता है |
ऑनलाइन खाता से आधार लिंक कैसे करें ? How To Link Aadhaar Card To Bank Account Online
किसी भी बैंक से आधार नंबर लिंक करने के लिए आपके पास Net Banking Service होना जरुरी है जिसके द्वारा आधार नंबर वेरीफाई किया जा सकता है |
एटीएम कार्ड से आधार लिंक करने का तरीका
एटीएम कार्ड द्वारा खाता संख्या से आधार कार्ड लिंक करने के लिए उस बैंक के एटीएम मशीन के पास जाना पड़ेगा जिस बैंक में आपका खाता Active है | मशीन में कार्ड स्वाइप करने के बाद आधार linking पिकल्प पर जाये और आधार नंबर वेरीफाई करें |
इस पोस्ट में बैंक अकाउंट से आधार नंबर लिंक करने का तरीका बताया गया है | अगर आपके पास ऑनलाइन Linking का कोई आप्शन नहीं है तो नजदीकी ब्रांच में जाये इसके लिए एक आवेदन (Request Application For Linking Of Aadhaar Number To Bank Account) Submit करना होगा इसके बाद आसानी से बैंक अकाउंट से आधार लिंक हो जाता है |
इसे भी पढ़ें |
क्या है साउंड कार्ड ? पूर्ण जानकारी |
डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने ? आजकल डिस्ट्रीब्यूटर बनना क्यों जरुरी है ?
मोबाइल में बिना इन्टरनेट के लाइव टीवी कैसे देखें ?
अनजान नंबर से किसी भी नंबर पर फ्री मेसेज भेजने का तरीका |