Last updated on December 15th, 2024 at 01:06 pm
Bachelor Of Arts (Honours) Hindi Admission For Ignou : आज के आर्टिकल में इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नोऊ) से बैचलर ऑफ आर्ट्स में एडमिशन लेने से संबंधित सभी जानकारियां शेयर किया गया है की कैसे आप घर बैठे हिंदी से BA कोर्स में एडमिशन करा सकते है |
इग्नोऊ से बी.ए (Bachelor Of Arts ) ज्यादा वही लोग करते है जिनके पास Collage में क्लास करने के टाइम नही होता है | या तो वह जॉब करते है या किसी वजह से Collage करने में असमर्थ होते है | ऐसे में INDIRA NATIONAL OPEN UNIVERSITY (IGNOU) आपके लिए Best संस्थान हो सकता है |
यदि आप किसी कंपनी या ऑफिस में जॉब करते हुए आगे का पढाई जारी रखना चाहते है तो बैचलर ऑफ आर्ट्स, बैचलर ऑफ साइंस या मास्टर डिग्री में एडमिशन करा सकते है | वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में Open Distance Learning के द्वारा BA में एडमिशन कराने से संबंधित डिटेल्स शेयर किया हूँ |
Bachelor Of Arts (Honours) Hindi COURSE Details
Programme Type | Degree |
Learning Mode | Open Distance Education |
Duration | 3 Years |
Medium | Hindi |
School | School Of Humanitoes |
BACHELOR OF ARTS (HONOURS) HINDIमें एडमिशन कैसे कराएं ?
बैचलर ऑफ आर्ट्स में एडमिशन कराने के लिए हर राज्य और जिले में बहुत सारे Collage मिल जाता है लेकिन यहाँ पर इग्नोऊ से एडमिशन लेने का तरीका बता रहा हूँ | यदि आप किसी संस्थान या कंपनी में जॉब करते है तो इग्नोऊ आपके लिए Best ऑप्शन हो सकता है |
इग्नोऊ में एडमिशन वर्ष में दो बार जनवरी और जून में होता है | अगर आप योग्यता के अनुसार आसानी से घर बैठे इस कोर्स को कम्प्लीट कर सकते है | ऑनलाइन एडमिशन लेने से संबंधित Youtube विडियो इस पोस्ट में मौजूद है | विडियो देखने के बाद आसानी से एडमिशन करा पायेंगे |
Eligibility Of BA
बैचलर ऑफ आर्ट्स में एडमिशन कराने के लिए छात्रों को 50 % अंको के साथ 12Th उत्तीर्ण होना चाहिए | अगर आप 12वीं पास है या इसके समकक्ष किसी कोर्स में उत्तीर्ण है तो आप बैचलर ऑफ आर्ट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
बैचलर ऑफ आर्ट्स कितने वर्ष में कम्प्लीट होता है?
“बैचलर ऑफ आर्ट्स” की अवधि की बात करें तो इस कोर्स को कम्प्लीट करने में कम से कम 3 वर्ष का समय लगता है | वहीं किसी भी वजह से प्रॉब्लम होने पर यानि की परीक्षा छुट जाने पर 5 वर्ष तक कोर्स कम्प्लीट कर पायेंगे |
Bachelor Of Arts : BA Course ऑफलाइन होगा या ऑनलाइन
बहुत सारे छात्रों के मन में इस तरह का ख्याल होता है की बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) किस माध्यम से होगा तो आपको बता दू बैचलर ऑफ आर्ट्स करने के लिए इग्नोइउ द्वारा Open Distance Learning मोड से अवेलेबल है |
👉इसे भी पढ़िए
- Ignou Study Material प्राप्त कब होता है?
- deled course में डायरेक्ट एडमिशन कैसे लें?
- Head Teacher का फॉर्म भरते समय लगने वाले दस्तावेज
- OBC Creamy Layer और Non-Creamy Layer में अंतर क्या है?
- Highrich Free Registration कर Membership लेने का तरीका
BA Fees Structure Of Ignou
बी.ए कोर्स में किसी भी Subjects से एडमिशन कराया जा सकता है | लेकिन यहां पर Bachelor Of Arts (Honours) Hindi के बारे में बात कर रहा हूँ | अगर आप ऑनलाइन एडमिशन कराना चाहते है तो आपको बता दू प्रत्येक वर्ष Programme फीस Rs.3900/ रुपये ऑनलाइन भुगतान करने होंगे |
यानि की 3 वर्षीय बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स करने में टोटल फीस 3900 X 3 = 11700 रुपए भुगतान करने होंगे | इसके अलावा एग्जामिनेशन फ्री भी अलग से Pay करना होता है | जैसे – जितने भी आपके कोर्स में विषय होंगे उन सभी Subject पर (Par Subject Rs. 200) देने होंगे |
BA REGISTRATION FEE IN IGNOU
बीए (BA) कोर्स में एडमिशन कराने से पहले ऑनलाइन एडमिशन कराना होता है | यदि आप पहली बार पंजीकरण कराना चाहते है तो रजिस्ट्रेशन करते समय 200 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा | |
Bachelor Of Arts में एडमिशन के बाद Books कब मिलता है?
कोर्स में एडमिशन करने के बाद छात्रों के मन में सबसे बड़ा ख्याल होता है की Books कब मिलता है तो आपको बता दू ऑनलाइन पंजीकरण करने के 15 दिन के बाद ही इग्नोऊ द्वारा आपके एड्रेस पर सभी किताबे भेज दिया जाता है |
किताबो को ट्रैक करने के लिए एक Traking Id दिया जाता है | सबसे खास बात होती है की आपका अध्ययन सामग्री पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपके घर तक प्राप्त होता है |
Bachelor Of Arts Regional & Study Centre Details
इग्नोऊ से किसी भी कोर्स में एडमिशन कराने से पहले छात्रों के मन में इस तरह का ख्याल होता है की रीजनल सेंटर और स्टडी सेंटर कहां मिलेगा | अगर आपको आपके जिला के अंदर स्टडी सेंटर नहीं मिलता है तो यह आपके लिए बहुत ही दुःख की बात है |
लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नही है क्यूंकि इस पोस्ट में कुछ स्टडी सेंटर का नाम दे रहा हूँ | आप इस लिस्ट को चेक कर पता कर पायेंगे की आपके घर से स्टडी सेंटर कितना दूर है |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइट इन हिंदी के आर्टिकल में इग्नोऊ से बैचलर डिग्री कोर्स (Bachelor Of Arts (Honours) Hindi Admission For Ignou ) में एडमिशन के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | इस पोस्ट में Eligibility और फ्रीस के बारे में बताया गया है | अगर आप एडमिशन कराना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए Helpfull हो सकता है |