WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Baccho Wali Movie: बच्चों वाली फिल्मे 2025 में जरुर देखें

Baccho Wali Movie: यदि बच्चे फिल्म देखने के लिए जिद कर रहें है तो आपको इन 5 फ़िल्में के बारे में जरुर जानना चाहिए | इस मूवी के माध्यम से आप अपने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशन कर सकते है | ऐसी बहुत सारे फिल्मे बनायीं गयी है, जिसके माध्यम से Bachcho Ki Movie देख सकते  है |

वेबसाइट हिंदी के आर्टिकल में यह भी बताने वाला हूँ की इस तरह के फिल्मे को किस प्लेटफार्म से देखा जा सकता है | इनमें से कुछ फ़िल्में Baccho Wali Movie ऐसी भी है जिसके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी लेने होंगे | वहीं Amazon Prime, Netflix जैसी प्लेटफार्म पर अनेको प्रकार के अच्छी फिल्मे मौजूद है |

Baccho-Wali-Movie
Baccho Wali Movie

Baccho Wali Movie: बच्चों की फिल्मे देखें

Article Name5 Baccho Wali Movie
Type Of ArticleMovie
Official Website@websitehindi.com

Baccho Wali Movie : बच्चों वाली फिल्मे कहां से देखें?

यहां पर 5 ऐसी मूवी के बारे में जानकारी शेयर करने वाला हूं, जिसको भारत के हर बच्चे को जरुर देखना चाहिए | अगर समझदार बच्चे हो जाते है तो उनको जीवन में मोटिवेशन टाइप के फिल्मे जरुर देखना चाहिए |

Taare Zameen Par

तारे जमीन पर एक ऐसी फिल्मे है जिसको वर्ष 2007 में रिलीज किया गया था, जिसमें बच्चों के क्रिएटिविटी के बारे में दिखाई है | इसमें बच्च्चे बढ़ना चाहते है , लेकिन संसाधन की कमी की वजह से वह पढ़ नहीं पाते है |

अगर आपको बच्चे वाली मूवी पसंद है तो आप तारे जमीन पर फिल्म को आसानी से देख सकते है | ये मूवी यूट्यूब के अलावा Ott प्लेटफार्म पर मौजूद है, जिसको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते है |

यह मूवी आमिर खान की है, जिसको Google यूजर द्वारा अच्छे रेटिंग दिए गए है | फुल मूवी देखने के लिए Ott Platform पर जरुर विजिट करें |

Stanley Ka Dabba

स्टैनली का डब्बा मूवी को हर बच्चों को जरुर देखना चाहिए, क्यूंकि में में कॉमेडी से भरपूर चित्र दिखाएं गए है | इस फिल्मे में एक दोस्त अपने दोस्त के टिफिन खा जाता है | ऐसे में इस फिल्मे को देखने में काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले है |

Stanley Ka Dabba Full Movie को देखने के लिए यूट्यूब पर जाएं या ऑनलाइन Ott प्लेटफार्म पर जाकर आसानी से देख सकते है | स्टैनली का डब्बा फिल्म को प्ले स्टोर से भी मात्र कुछ पैसे देकर ख़रीदा जा सकता है |

Chillar Party

चिल्लर पार्टी फिल्म को 2011  में लायी गयी थी, और इस फिल्म को बच्चे के साथ देख सकते है, क्यूंकि इस फिल्म में एक अनाथ बच्चा रहता है, जिसको सोसाइटी से निकालने के लिए प्रयास किए जाते है |

ऐसे में बहुत सारे बच्चे अनाथ बच्चे को साथ देते है | जिसके बाद उनका ग्रुप जितने के लिए चड्डी में धरना प्रदर्शन करता है | ऐसे में उनकी टीम की जीत होती है | इस तरह से इस मूवी को देखने के लिए Netflix पर जा सकते है |

I Am Kalam

आई एम कलाम मूवी को हर घर के बच्चे को देखना चाहिए, क्यूंकि इस फिल्म को देखने के बाद बच्चों की किस्मत बदल सकती है | आई एम कलाम फिल्म को Amazon Prime, यूट्यूब, एप्पल टीवी, और Google Play से ऑनलाइन देख  सकते है |

इस फिल्म को पूर्व राष्ट्रपति Apj Abdul Kalam के सिधांत पर चलने के लिए बताया गया है | यदि आप बच्चे को फिल दिखाने के बारे में सोंच रहें है तो I Am Kalam Full Movie को दिखा सकते है |

Masoom Movie

मासूम फिल्म को 1983 में बनायीं गयी थी, यह फिल्म बच्चों पर ही आधारित है | कहने का मतलब यह  है की इस मूवी को ऑनलाइन Amazon Prime, Youtube, और Google Play से ऑनलाइन देख सकते है |

इस फिल्म में जुगल हंसराज, नसीरुद्दीन शाह, उर्मिला मातोंडकर , तनूजा जैसी कलाकार शामिल है | यदि आप बच्चों को देखने लायक फिल्म की खोज में है तो Masoom Full Movie को आसानी से देख सकते  है |

नोट: इस आर्टिकल में Baccho Wali Movie: बच्चों वाली मूवी के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आप बच्चों के बारे में सोंच रहें है तो इन फिल्मो को जरुर दिखाएं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top